Tuesday, December 17

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

वर्ल्ड पेपर बैग डे के उपलक्ष्य में सेक्टर 21 GMSS स्कूल में पेपर बैग कंपटीशन करवाया
विजेताओं को पुरस्कार दिए,
इस मौके पर प्रिंसिपल सुखपाल कौर,
इको क्लब इंचार्ज अनीता सूद और नवनीत कौर, क्राफ्ट टीचर शिल्या, मौजूद रहे, एन ए कल्चरल सोसायटी की ओर से फाउंडर प्रेसिडेंट निखार अनीता मिड्डा, पायल ने विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया!
प्रिंसिपल सुखपाल ने प्लास्टिक फ्री सोसाइटी के लिए पेपर बैग की महत्ता स्टूडेंट्स को समझाने के लिए के लिए सोसाइटी को धन्यवाद दिया!