अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,12 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में 14 जुलाई 2022 से हो रही कांवड़ यात्रा लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा कावडिय़ों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्कता व सुरक्षा के प्रंबध किए गये है औऱ सभी थाना व चौकी प्रभारियो क निर्देश दिए गये कि कावडियो को भी किसी प्रकार की दिक्कत ना हो । कावडियो की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक को सूचारु रुप से करवानें हेतु एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा को जिम्मेदारी दी गई है ताकि कावडियो द्वारा कावड यात्रा को लेकर कावडियो को व अन्य आमजन को ट्रैफिक को लेकर किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उतराखण्ड पुलिस विभाग द्वारा कावडियो के लिए कावड- मेला 2022 उतराखण्ड मे जानें हेतु सभी श्रद्वालुओं के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन पोर्टल जारी किया गया है जिस रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad श्रद्वालु अपना रजिस्ट्रेशन करके ही काव़ड-मेला 2022 में जाएं । ताकि कावडियो को किसी प्रकार की असुविधा ना हो । इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व को लेकर कावडिय़ों का मेला 14 जुलाई से 30 जुलाई तक चलेगा ।पुलिस उपायुक्त नें जिला पंचकूला से जानें वालें सभी श्रद्वालुओ से अपील की है कि वे कावड- मेला 2022 में जानें हेतु पुलिस विभाग उतराखण्ड द्वारा जारी किये गये पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करके ही जाएं ताकि आप को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रभारियों को निर्देश दिए किए वे अपनें- अधीन क्षेत्र में गश्त करें और , पीसीआर और राइडर के माध्यम से नजर रखें और कांवडिय़ों के ठहरने व खान-पान के स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई है । पुलिस को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे कांवडिय़ों को सड़क पर साइड में चलने के लिए कहें । यह भी सुनिश्चित करें कि कांवडिय़ों की वजह से यातायात बाधित न हो । इस दौरान पुलिस कर्मी सादी वर्दी में भी निगरानी रखें । ट्रैफिक में वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने, म्यूजिक धीमी आवाज में ही चलाने की अनुमति देंगे । ताकि कावडियो के साथ -2 किसी अन्य आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना हो ।