Friday, January 24
  • भवन विद्यालय  ओल्ड स्टूडेंट्स सोसायटी की ओर से पेड़लर्स सेक्टर 35 में आयोजित हुआ 29वां सलाना  रक्त दान शिविर । 

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

12 जुलाई को पेडलर्स  सेक्टर 35 में लगे  रक्तदान शिविर  में 75 लोगों ने रक्तदान किया । आयोजक विपुल दुआ  ने कहा रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है । बल्कि शरीर स्वस्थ रहता है। शिविर में   टीम ने करीब 75 यूनिट रक्त संग्रहण किया। वहीं कई सोसायटी के कई युवा रक्तदाता   15 -20 वीं बार रक्तदान कर चुके हैं । शिविर में महिलाओं ने भी रक्तदान किया।