चंडीगढ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ :
हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय ने जादूगर शंकर को सम्मानित किया। इस अवसर पर जादूगर शंकर ने उनको जादू के कुछ करिश्मे दिखाकर अचंभे में डाल दिया।
उल्लेखनीय है कि जादूगर शंकर देश-विदेश में 28000 से भी ज्यादा शो कर चुके हैं और इनमें से 23000 शो चैरिटी के लिए किये गए हैं। वे नियमित रूप से रेड क्रास की सहायता के लिए शो करते रहते हैं।
जादूगर शंकर प्राचीन जादू कला के ध्वजवाहक हैं और इस कला को सहेजने, जिंदा रखने और नये शोध करने में उनका उल्लेखनीय योगदान है। महामहिम ने जादू कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की और आशा प्रकट की कि उनके माध्यम से नई पीढ़ी के लोग भी इस कला की ओर उन्मुख होंगे।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट