चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :
देशभर में सोशल कॉज से जुड़ी हुई संस्था एसआरएस फाउंडेशन ने रविवार को अपने पंजाब चैप्टर का विस्तार किया प्रद्युमन बक्शी को सर्विस विंग के वाइस प्रेसिडेंट पर पद पर नियुक्ति दी।
प्रोफेसर रविंद्र शर्मा, डायरेक्टर एस आर एस ऍफ़ पंजाब, अनमोल लूथरा मैनेजिंग डायरेक्टर कंवलजीत ट्रस्ट कन्वीनर, डॉ पुनीत आहलूवालिया डिप्टी डायरेक्टर, डॉ हरजीत कौर मेडिकल विंग के प्रेसिडेंट, एडवोकेट लविश मित्तल, लीगल एडवाइजर के तौर पर जॉइन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की के सानिध्य में एसआरएस फाउंडेशन के पंजाब के परिवार में इजाफा हुआ।
एसआरएस फाउंडेशन अपने नए सदस्यों के साथ मिलकर रंगले पंजाब की अपनी रीजन को धरातल पर उतारने का वह फ्लेवर अब पंजाब में हर छोटे से बड़े कलाकार को मुख्यधारा में लाकर उन्हें पुनर्जीवित किया जाएगा, साथ ही लोक कल्याण के लिए, फ्री मेडिकल कैंप, फ्री दांतों के कैंप बच्चियों को मुफ्त हायर एजुकेशन बदस्तूर जारी रहेगी, जनाकारी दी फाउंडर डायरेक्टर डॉ साजन शर्मा ने।