Friday, January 24

नदी, नालों के पास जानें वालों पर धारा 144 की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई । पुलिस उपायुक्त पंचकूला

*– अभिभावक भी बच्चो के प्रति जिम्मेदारी निभाते अपनें बच्चो को नदी नालों के पास ना जानें रोकें*

        पंचकूला /11 जुलाई :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29 जून 2022 से पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार, पंचकूला से सबंधित सभी नदियों, नालों के किनारों पर जानें व उनके नजदीक कोई सामाजिक, राजनैतिक एंव धार्मिक अनुष्ठान एंव कार्यक्रम करनें पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगाते हुए दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973 की धारा 144 लागू की गई है । जो आदेश 30 सितम्बर तक लागू किए गये है परन्तु इसके बावजूद भी कुछ व्यकित नहानें या मच्छी इत्यादि पकडनें हेतु धारा 144 की उल्लंघना कर रहे है इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको अधीन क्षेत्र में पडनें वालीं नदिया (घग्गर, कौशल्या, सिरसा, झाज्जरा, टांगरी नदी एवं सहायक नदियों) पर गस्त पडताल करें और अगर कोई व्यकित उल्लघंना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 भा.द.स. के कानूनी कार्रवाई करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस मौसम में बच्चो, व्यस्को को नहानें तथा नदी नालों में व किनारों के नजदीक जानें पर प्रतिबंद लगाया हुआ है क्योकि बरसात के मौसम में बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ जाता है तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है । जिसके कारण जान व माल का भारी नुकसान हो सकता है । इसलिए पंचकूला जिला में स्थित इन नदियों एवं सहायक नदियों के किनारे पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान करने के साथ साथ उनके नहाने एवं नहरों के किनारें जाने की भी मनाही की हुई है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बच्चो के माता-पिता को भी अपील करते हुए कहा कि बच्चो को नदी नालों के पास जानें खेल कूद हेतु रोकें क्योकि बरसात के मौसम में ज्यादा पानी के बहाव से कोई अन्होनी घटना हो सकती है इसलिए बच्चो के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए बच्चो को बरसात के मौसम में नदी ,नालों में जानें हेतु रोकें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें थाना प्रंबधको व चौकी इन्चार्जो को आदेश दिए गये कि अपनें -2 अधिन क्षेत्र में पडनें वाली नदियों, नालों के पास गस्त पडताल करें और अपनें -2 क्षेत्र में समय-2 पर नदी नालों के पास ना जानें हेतु मुनादी करें और अगर कोई व्यकित इन आदेशो की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई करें ।

पुलिस नें चलाया विशेष नाकांबदी चैकिंग अभियान

        पंचकूला /11 जुलाई:-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक श्री पी.के. अग्रवाल के आदेशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, आज दिनांक 11 जुलाई को सुबह 9.00 एएम से लेकर शाम 3.00 पी.एम तक जिला ज्यादातर फोर्स द्वारा फील्ड में अपराधो की रोकथाम व शरारती तत्वों के मन में भय बनानें के लिए पंचकूला शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व बाजारों में इत्यादि में गश्त की गई । जिस संबध में नाकाबंदी करके पुलिस द्वारा निगरानी चेंकिंग तथा गस्त पडताल की गई इसके साथ महिला पुलिस नें भी महिलाओं को महिला संबधी दुर्गा शक्ति एप तथा महिला हेल्पलाईन नम्बर संबध में जानकारी दी गई ।

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि जैसे रात को पुलिस द्वारा विशेष चैंकिग नाकांबदी नाईटडोमिनेशन चलाकर शरारती तत्वो या अपराधियो पर नकेल कसती है इसी तरह पुलिस द्वारा दिन के समय पुलिस उपस्थिति दिवस भी मनाया जाता है जो सुबह नौ बजे से तीन बजे तक नाके लगाकर, पैट्रोलिंग करके, पैदल गश्त करके शरारती तत्वों पर नकेल कसती है । और जिला की ज्यादातर फोर्स नें फील्ड में मौजूद होकर नाकांबदी चेंकिग अभियाना चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें 51 वाहन चालकों के चालान काटे गये ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आम जनता से अपील की किसी भी प्रकार के असामाजिक एवं अपराधिक व्यक्तियों की सूचना बारे निसंकोच अपनें नजदीकी थाना व चौकी में दे सकते है इसके अलावा नशीला पदार्थो की खरीद फरोक्त करनें वालों बारें किसी भी प्रकार की जानकारी 708-708-1100 नम्बर और किसी भी प्रकार को कर्मचारी आपसे रिश्वत या पैसों की डिमांड रखता है तो उसकी जानकारी 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से जानकारी शेयर करें । सूचना देने वाले का नाम पता पुर्ण रुप से गुप्त रखा जाएगा ।

सावधान, बिजली बिल बकाया के नाम पर साइबर क्राईम से रहे सावधान :- डीसीपी

*–बिजली बकाया के नाम पर धोखाधडी से बचनें हेतु जारी एडवाईजरी ।*

        पंचकूला /11 जुलाई:-  पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम के नये- तरीके सामनें आ रहे है जिनका उपयोग साइबर क्रिमनल करके लोगो को बेवकूफ बनाकर साइबर धोखाधडी को अन्जाम देते है ऐसे में एक नया तरीका अपनाया जो कि लोगो के मोबाइल फोन पर टेक्सट मैसेज भेजते है जिसमें अग्रेजी भाषा मे लिखा होता है कि आपके घर की बिजली का कनेक्शन आज बंद9.30 पी.एम पर बंद हो जायेगा क्योकि आपके पिछलें महीनें का बिल अपडेट नही हुआ है नीचे दिये गये मोबाइल नम्बर पर जल्द से जल्द कॉल करें । जो कि पुरी तरह से फ्रॉड है इस संबध में आपको इस नम्बर पर कोई कॉल नही करनी है अगर दिये गये नम्बर आप कॉल करते हो तो आप ठगी का शिकार हो सकते है ।

पुलिस उपायुक्त नें बिजली बकाया के नाम पर धोखाधडी से बचनें हेतु एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि यदि आपके पास इस प्रकार का कोई मैसेज आता है तो कृपा सावधान हो जाएं और बिजली बिल से संबधित कोई SMS या Email प्राप्त हो तो सबंधित बिजली विभाग के ऑफिशियल नंबर या ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सत्यापित कर लें । फोन में प्राप्त मैसेज मे दिए नम्बरों पर कॉल ना करें ।

इसके अलावा अगर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधडी हो जाती है तो साइबर अपराध से संबधित राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in तथा हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाएं ।