पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट। पंचकूला :
श्री अमरनाथ जी की यात्रा शुरू होते ही जहां भक्तों का ताता लगा है अपने आराध्य भगवान शिव के दर्शन करने के लिए, वही शिव भक्तों की टोली भी पहुंच गई हैं बाबा के दरबार में अपनी सेवा देने के लिए। अपने आराध्य भगवान शिव के लाडलो की सेवा करने के उद्देश्य से सोनू सेठी ढाबा के मालिक सोनू सेठी , एवम आई एन चैनल एंड मीडिया एसोसिएशन के मालिक अर्जुन सिंह ने एंबुलेंस की सेवा शुरू की है। अर्जुन सिंह ने बताया कि यह एंबुलेंस आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण रूप से लैस है। श्रद्धालुओं को आवश्यकता पड़ने पर , इस एंबुलेंस के माध्यम से अमरनाथ में आए श्रद्धालुओं की निशुल्क सेवा की जाएगी। सोनू सेठी ने बताया कि यह सेवा तब तक जारी रहेगी जब तक भगवान शिव मुझे सेवा का मौका प्रदान करते रहेंगे।