Friday, January 24
  • 21 अगस्त को विधानसभा स्तर पर होगा आयोजन, तैयारियांं शुरू

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कुरूक्षेत्र :

वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज के सम्मानीय अंग हैं। उनका सम्मान हमारी सामाजिक सभ्यता का परिचायक हैं। जिसे देखते हुए अग्रवाल वैश्य समाज ने आगामी 21 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। ये जानकारी देते हुए समाज के प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में जिला संयोजकों की नियुक्तियों के साथ पंजीकरण भी प्रारंभ हो चुके हैं। सिंगला ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक रत्न सम्मान का आयोजन अनूठा एवं ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि प्रदेश की 90 की 90 विधानसभाओं में एक साथ एक समय पर प्रत्येक विधानसभा स्तर पर 100 या उससे अधिक संख्या में वरिष्ठ नागरिकों को ये सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मान हेतू पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं जो कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 तक चलेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं पंजीकरण के लिए प्रदेश के सभी 22 जिलों में संयोजक बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सम्मान के लिए आयु निर्धारण 70 वर्ष या उससे अधिक का रखा गया है। 70 वर्ष से कम या फिर मरणोपरांत वरिष्ठजनों को ये सम्मान नहीं दिया जाएगा। इसलिए सम्मान के केवल 70 वर्ष की आयु या उससे अधिक उम्र पार कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को ही दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर व सम्पूर्ण पता अनिवार्य रखा गया है और ये सम्मान केवल वैश्य/अग्रवाल वैश्यजनों को ही दिया जाएगा। राजेश सिंगला ने बताया कि सम्मान के लिए पंजीकरण अग्रवाल वैश्य समाज के नियुक्त किए गए संयोजक, लोकसभा अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों द्वारा नामित ही मान्य होंगे। राजेश सिंगला ने आह्वान करते हुए कहा कि वैश्यजन ज्यादा से ज्यादा अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण करवाएं और इस वृहद आयोजन को सफल बनाएं।