पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :
यह श्री श्याम बाबा की, अपने बच्चों पर अनंत कृपा है कि, उनके कृपा पात्र भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विदेशों में भी असंख्य की तादाद में है। यही कारण है आज श्याम प्रेमी अपनी हर छोटी बड़ी, खुशियों को श्री श्याम रंग में रंग कर मानना चाहते हैं। इसका साक्षात प्रमाण उस समय देखने को मिला जब एक श्री श्याम प्रेमी अनिल सिंगला ने अपना जन्म दिन , बहुत ही सहज तरीके से, पंचकूला सेक्टर 14 श्री श्याम परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट में जाकर मनाया। इस श्याम प्रेमी परिवार ने जन्म दिवस पर, बड़े होटल में होने वाले खर्चे रोककर उसी पैसे 31000 को ट्रस्ट में दान करके मनाया,अपने जन्म दिवस पर , श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लेकर अनिल सिंगला ने कहा कि उनके लिए यह सबसे बड़े सौभाग्य की बात है, कि उन्हें श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद मिला, उनके जन्म दिवस पर इससे बड़ा कोई अन्य उपहार नहीं हो सकता।
उन्होंने अन्य श्री श्याम प्रेमी परिवार से आग्रह करते हुए कहा कि, वे अपने घर की छोटी बड़ी खुशियों को किसी बड़े होटल में ना जाकर, वे किसी भी ट्रस्ट या किसी जरूरतमंद की मदद करके मनाए। उन्होंने कहा कि ये सब तो श्री श्याम बाबा ही करते हैं , वे तो नामत्र एक मध्यम हैं। आपको बता दें कि श्री श्याम परिवार ट्रस्ट पंचकूला में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपना इलाज कराते हैं। इस ट्रस्ट में रोगियों से रजिस्ट्रेशन के 11 रुपए एवं 11 रुपए दवाई के लिए जाते हैं। यही नहीं , इस ट्रस्ट में , बाजार से कई गुना कम दरों पर , रोगियों के टेस्ट भी किए जाते हैं। अपनी सेवा भाव से इस ट्रस्ट ने बहुत कम समय में ही बहुत बड़ी ख्याति प्राप्त कर ली है।