मेडिटच वेलनेस कंपनी ने लगाया भंडारा 

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :  

आज की नई पीढ़ी में परोपकार एवं धर्म की  भावना जागृत करने के उद्देश्य से मेडिटच वेलनेस कंपनी की तरफ से 15 वा भंडारे का आयोजन करवाया गया। भंडारे का वितरण पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में किया गया। कंपनी के चेयरमैन अमिताभ रुंगटा ने कहा की आज के दौर में युवा पीढ़ी को अपने धर्म के प्रति जागृत करने एवं उनमें सामाजिक सेवा की भावना उत्पन्न करना बहुत जरूरी है।

युवाओं को सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वे अपने धर्म से विमुख होते जा रहे हैं । यही कारण है आज के युवाओं में उग्रपन , मानसिक तनाव, करुणा भाव की कमी देखने को मिल रही है। अमिताभ रुंगटा ने युवा पीढ़ी से आग्रह करते हुए कहा कि सभी युवाओं को समाज एवं धर्म के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा ,  सत्यनारायण गुप्ता, पवन गुप्ता, सुखपाल सिंह ,सुरेन्द्र सिंगल , कुलवंत सिंह, गौतम भाटिया, मोहन यादव, निधि, अवदेष मिश्रा, वंदना, शिव कुमार वर्मा  ने भी भंडारे में सेवा की।