चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 9 जुलाई :
इन्नर व्हील कल्ब मोहाली सिम्फनी डिस्ट्रिक 308 मोहाली द्वारा सुहाना हॉस्पिटल मोहाली के साथ मिलकर मैमोग्राफी जांच शिविर होमलैंड हाइट्स मोहाली के परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगाया गया यह जांच शिविर महिलाओं में बढ़ती ब्रेस्ट कैंसर की समस्याओं को देखते हुये क्लब ओर सोहन हॉस्पिटल ने मिलकर यह महत्वपूर्ण जांच शिविर लगया गया।
इस अवसर पर महिलाओं ने अपनी सेहत के प्रति जागरूकता दिखाई और मेमोग्राफी कराने के लिये होमलैंड हाईट्स मोहाली के आस पास की लगभग 36 महिलाओं ने जांच शिविर में भाग लिया। यह जांच शिविर सोहना हॉस्पिटल के डॉक्टर सोनिया ढाका, डॉक्टर हिमानी बिजल्वाण के साथ पंखुरी कपूर सीनियर मैनेजर , भूपिंदर सिंह कैम्प इंचार्ज हॉस्पिटल स्टाफ की के देख रेख में हॉस्पिटल के बस में लगाया गया ओर डॉक्टरों द्वारा जांच कर सही सलाह भी दी गई। इसअवसर पर क्लब की ओर से सभी डॉक्टरों को ओर हॉस्पिटल स्टाफ को मोमेन्टो दे कर समानित किया गया और इस अवसर पर क्लब के सभी सीनियर मेम्बर्स साथ ही क्लब की सब से छोटी मेंबर सानिया और अमिता का भी विशेष सहयोग रहा।
अवसर पर होमलैंड हाइट्स की प्रेजिडेंट मनवीर कौर, कल्ब की प्रेजिडेंट आशा शूद, सेक्रेटरी विजय सूद,ट्रेज़र अमिता अरोड़ा, एडिटर संगीता अग्रवाल, आई एस ओ रंजनदीप और मेंबर्स सानया, अनिता सूद, साधना मालिक,ज्योति, आदर्श,किरण, नेहा,राज शर्मा,सरिता,रेवा मेहता, बलजीत,समस्त क्लब मेम्बर्स ओर होमलैंड हाइट्स मेसर्स उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रेसिडेंट ने सभी का धन्यवाद किया और उपस्थित सभी मेम्बरों ओर डॉक्टरों के हॉस्पिटल स्टाफ को दोपहर का भोजन और रिफेरश्मेन्ट भी दिया गया