डॉ. पवन कुमार शर्मा हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष निर्वाचित

रविंद्र तलवाड़ स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन एवं डॉ. अनिल पाठक, डॉ. विभा रे, जसपाल सिंह व प्रिंसिपल पूजा प्रकाश उपाध्यक्ष नियुक्त  

चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी 2022- 25 के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए जिसमें डॉ. पवन कुमार शर्मा को प्रधान, उपप्रधान के पद के लिए डॉ. अनिल पाठक, डॉ. विभा रे, जसपाल सिंह और प्रिंसिपल पूजा प्रकाश को सर्वसम्मति चुना गया। रविंद्र तलवाड़ को स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन,  वी बी कपिल स्टेट  कमिश्नर स्काउट, मधु बहल स्टेट कमिश्नर गाइड, प्रवीन कुमार स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर, गुरदीप खोखर स्टेट ट्रेजरर, डॉ विनोद कुमार राज्य सचिव, प्रकाश चंद्र शर्मा ज्वाइंट सेक्रेट्री  स्काउट सेक्शन, सरिता ज्वाइंट सेक्रेट्री गाइड सेक्शन, पुष्पराज स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर, स्टेट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर प्राइस अनुजा शर्मा, प्रदीप शुक्ला स्टेट ऑर्गेनाइज कमिश्नर स्काउट, ज्योति अनुजा स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड , अंजू स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड, हिमानी शर्मा स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड और अनुराधा को स्टेट हेड क्वार्टर कमिश्नर गाइड चुना गया। स्टेट चीफ कमिश्नर एवं चेयरमैन रविंद्र तलवाड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अर्बन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र पर भी बल दिया जायेगा। बढ़ते प्रौद्योगिकी युग में नई तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।  स्टेट और नेशनल लेवल पर और अधिक को – ओर्डिनेशन बढ़ाया जायेगा। चंडीगढ़ के राज्य सचिव डॉ विनोद कुमार ने स्काउटिंग और गाइडिंग के कार्यशैली पर अपने विचार रखते हुए कहा कि उनके राज्य में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड  गाइड्स को आशावादी विचारों के कारण पब्लिक द्वारा सराहा  रहा है। ज्वाइंट सेक्रेट्री  स्काउट सेक्शन प्रकाश चंद्र शर्मा  ने उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।