क्राईम ब्रांच नें 2 नाजायज पिस्टल सप्लायर को किया काबू
पंचकूला /08 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज उप.नि. सिंघराज व उसकी टीम द्वारा अवैध असला 2 पिस्टल तथा 2 जिन्दा रौंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गोपाल कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी गाँव सुखो माजरी पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें 06 जून 2022 को राजेश कुमार उर्फ राजू पुत्र मोहन लाला वासी रसीदपुर अम्पला हाल रायपुररानी पंचकूला को अवैध 02 पिस्टल व 02 रौदं सहित गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में अवैध असला अधिनियम के तहत थाना रायपुररनी में मामला दर्ज किया गया
। जिस मामलें में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम द्वारा गहनता से कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामलें में पिस्टल सपलाई करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।
24 घण्टे के अन्दर सुलझाई लूट की वारदात : पंचकूला पुलिस
*–शिकायतकर्ता नें झुठी कहानी रचकर दिया वारदात को अन्जाम*
पंचकूला /08 जुलाई:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा लूट की वारदात की गुत्थी का सुलझा लिया गया ।
इस संबध में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि कल दिनांक 07 जुलाई 2022 को पुलिस कन्ट्रोल रुम में सूचना प्राप्त हुई कि टी-पुआण्ट पर दो बाईक सवार व्यक्तियो नें असला दिखाकर 5.50 लाख रुपये सहित गाडी की लूट का अन्जाम दिया था जिस बारें सूचना प्राप्त करते हुए पुलिस उपायुक्त पंचकूला तथा एसीपी सुरेन्द्र कुमार, एसीपी ममता सौदा , थाना प्रभारी चण्डमन्दिर ललित कुमार तथा क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व सेक्टर 26 पंचकूला टीम नें मौका पर पहुँचकर वारदात के संबध में पुछताछ व तफतीश करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु नाकांबदी शुरु कर दी गई ।
जो शिकायतकर्ता वरुण शर्मा पुत्र श्रवण सिंह वासी विक्टोरिया हाईटस पीर मुच्छला पंजाब की शिकायत पर दो अन्जान व्यक्तियो नें असला दिखाकर उसकी गाडी की लूट लिया था जिस घटना के संबध में थाना चण्डीमन्दिर में धारा 397 भा.द.स. एव 25-54-59 आर्मज एक्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।
मामलें में एसीपी सुरेन्द्र तथा क्राईंम ब्रांच की टीम नें गहनता से पुछताछ करनें पर पीडित से पुछताछ करनें पर झुठी वारदाता का खुलासा किया जिस मामलें में पीडित वरुण शर्मा वासी पीर मुच्छला पंजाब ने बताया कि उसने यह अपनें साथियो के साथ मिलकर झुठी वारदात का अन्जाम दिया है । जिस पर थाना चण्डीमन्दिर में 397 भा.द.स. एव आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था । पीडित नें बताया कि उसनें उसके दोस्त आशुतोष नाम के व्यकित के साथ पैसों का लेनदेन था । जिसके चलतें उसनें कर्ज से बचनें के लिए यह झुठी कहानी रची थी ।
*ए.सी.पी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने व झूठी सूचना देने के जुर्म में शिकायतकर्ता के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।*