Thursday, January 23

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ 8 जुलाई 22 :
दुकानों के शटर के बाहर नालों पर पक्के निर्माण कर अतिक्रमण कर सड़क तक सामान रखने वालों पर नगरपालिका ने आज से कार्यवाही शुरू की। अभी अतिक्रमण तोड़े नहीं गए।
दुकानदारों ने नगरपालिका कार्यवाही का विरोध करते हुए महाराणा प्रताप चौक पर रास्ता रोक दिया व कुछ दुकानदार दरियां बिछा बैठ गए।
मौके पर पुलिस जवान व अधिकारी मौजूद है।
मानसून में बरखा अधिक है और नगरपालिका प्रशासन की ड्यूटी है नालों आदि के अतिक्रमण हटाना। दुकानदारों ने नालों पर अतिक्रमण करके उससे भी आगे पक्का निर्माण कर सड़क की जमीन पर भी अतिक्रमण कर रखा है और वहां सामान लगाते हैं। नगरपालिका क ई दिनों से लाऊडस्पीकर से चेतावनी दे रही है मगर अतिक्रमण रोके नहीं जा रहे।
आज शाम को करीब 40-50 दुकानदार महाराणा चौक पर पहुंचे और नारे लगाते हुए 6-30 बजे रास्ता जाम कर दिया। वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है जिसे धत्ता बताकर रास्ता जाम किया गया है।