नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर :
संगरूर में एक दर्दनाक घटना मे बेटे को करंट लगने से बचाने के प्रयास में पिता समेत बेटे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेमराज सिंह पंजाब पुलिस में एस.एच.ओ.निवासी शिवम कॉलोनी ने घर में एक बछड़ा रखा है। इसी दौरान बछड़े को नहलाते समय मोटर में करंट लगने से बछड़ा घायल हो गया। हेमराज सिंह का बेटा बछड़े को करंट लगने से बचाने के लिए गया लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। हेमराज सिंह अपने बेटे को बचाने गए तो वह खुद को करंट लगने से नहीं बचा सके। करंट लगने से पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जब हेमराज की पत्नी को पता चला कि उसका पति और बेटे को करंट लग गया है तो उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया।
इसका संबंधी जानकारी देते हुए हेमराज के पड़ोसी ने बताया कि जब हेमराज की पत्नी को पता चला कि उसका पति और बेटे को करंट लग गया है तो उसने पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के पहुंचने तक बहुत देर हो चुकी थी। भीड़ ने बिजली के तार काट कर उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई और डॉक्टरों ने पिता और पुत्र दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सुबह 8 बजे के करीब उन्हें 2 व्यक्तियों के शव मिले जिनकी मौत करंट लगने से हुई बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हेमराज सिंह पंजाब पुलिस में मौजूदा एस.एच.ओ. थे। उन्होंने कुछ समय पहले ही अपनी बेटी की शादी करके उसे कनाडा भेज दिया था। अब घर में केवल हेमराज की पत्नी और बेटी ही बचे हैं।