Police Files Panchkula, Jul 2022
साइबर क्राईम में गया पैसा होगा वापिस डीसीपी
पंचकूला/ 04 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्रिमनल भोलें भालें लोगो को बेवकूफ बनाकर या किसी प्रकार का लालच देकर, इसके अलावा अन्य अलग-2 तरीके अपनाकर उनके साथ पैसो की ठगी करते है इस प्रकार के साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें और कोई भी किसी भी प्रकार की निजी जानकारी किसी को भी फोन पर ना दें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ साइबर क्राईम घटित हो जाता है तो तुरन्त सूचना/जानकारी शिकायत संबधी नेशनल साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर रजिस्टर करवाएं । क्योकि आपके खाता से जिस बैंक खाता या वॉलेट में पैसा गया है उस पैसा पर तुरन्त होल्ड लग जायेगा फिर कुछ औपचारिकता पुरी होनें पर आपका पैसा वापिस आ जायेगा ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर कोई व्यकित साइबर अपराध की सूचना इन्टरनेट पर www.cybercrime.gov.in पर रजिस्टर नही करवा सकता या किसी व्यकित को इन्टरनेट का प्रयोग नही करना आता तो वह नेशनल साइबर कम्पलेंट हेल्पलाईन न. 1930 पर दर्ज करवा सकतें हेै ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बढते साइबर क्राईम मामलों पर रोकथाम हेतु गृह मन्त्रालय दिल्ली द्वारा आनलाईन राष्ट्रीय कम्पलेंट पोर्टल बनाया गया है जिस पोर्टल पर का एक्सेस आमनागरिक, पुलिस तथा बैंक/ वॉलेट को दिया हुआ है जिनके पास धोखाधडी में गये हुए पैसा का अलर्ट पहुँचते है होल्ड किया जाता है । साइबर अपराध की सूचना तुरन्त रजिस्टर करवायें क्योकि ज्यादा समय के बाद तो वह पैसा निकाल लिया जाता है जो कि गेटवे सर्वर से निकल जाता है फिर उस पर होल्ड नही लग सकता ।आमजन से अपील है कि साइबर संबधी शिकायत तुरन्त 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
अवैध शराब तस्कर को 96 पव्वो के साथ किया गिरफ्तार
पंचकूला/ 04 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज उप.नि. दीपक के नेतृत्व में स.उप.नि. मुकेश कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कल दिनांक 03 जुलाई को अवैध शराब की तस्करी करनें के मामलें आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विवेक पुत्र सौरभ वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध 96 शराब की पव्वे बरामद किए गये और आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 पंचकूला में हरियाणा आबकारी अधिनियम कें तहत मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
चोरी की 2 वारदातों का खुलासा करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 04 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, प्रंबधक थाना पिन्जोर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में चोरी के दो अलग- मामलों में 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजय पुत्र अशोक कुमार वासी गांव बलोंगी जिला मौहाली पंजाब , शुभम पुत्र जंग बहादूर वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पिन्जोर , रवि पुत्र सुरजीत सिंह वासी गाँव हरिपुर हरिसिंह , हैप्पी पुत्र सुनादरपाल वासी गांव हरिपुर हरिसिंह टांडीवाला तथा सन्दीप पुत्र तारा सिंह वासी गाँव हरिपुर हरिसिंह टांडीवाला के रुप में हुई ।
चोरी की वारदात न. 1, जानकारी के मुताबिक दिनांक 01.07.2022 को पिन्जोर फाटक के पास रामकुमार कांट्रेक्टर प्राईवेट लिमिटड कम्पनी से लोहे की प्लेट, जनरेटर की 3 बैट्ररिया , वैंल्डिग सेट की बिजली केवल 150 मीटर तथा 4 क्विंटल सरिया चोरी हो गया था जिस पर थाना पिन्जोर में धारा 379 भा.द.स. के तहत अभियोग सख्या 382 दिनांक 01.07.2022 दर्ज किया गया जिस मामलें में चोरी करनें वालें आरोपी अजय पुत्र अशोक कुमार वासी गांव बलोंगी जिला मौहाली तथा शुभम पुत्र जंग बहादूर वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पिन्जोर को कल दिनांक 03 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
चोरी की वारदात न. 2, जानकारी के मुताबिक दिनांक 03.07.2022 को पुलिस चौकी मढावाला इन्चार्ज उप.नि. जिलें सिह द्वारा नवां नगर के पास से खैर की लकडिया चोरी करनें वालें तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास करीब 1.5 लाख रुपये खैर की लकडिया को बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से 379/411 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया ।