आज भारतीय संस्कृति की ज्योति के प्रकाश को पूरे विश्व में पहुंचाने वाले, महान आध्यात्मिक गुरु और करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, भारत विकास परिषद् की अध्यक्ष प्रियंका काठपाल, प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना, संगठन सचिव संजय बतरा, सचिव संदीप कुकरेजा, उपाध्यक्ष प्रतिभा शर्मा और महिला संयोजिका निधि गुलाटी ने शत शत नमन किया और पुष्पांजली, श्रद्धांजली अर्पित की।संगठन सचिव संजय बतरा ने मेयर रेनू बाला गुप्ता को बताया कि गत दिनों पहले भारत विकास परिषद् श्री राधा कृष्ण शाखा की एक बैठक में उतर हरियाणा के प्रांतीय प्रदेश सचिव धीरज भाटिया की गरिमामय उपस्थिति में करनाल में स्वामी विवेकानंद जी के नाम से किसी मुख्य चौंक या मार्ग का नामकरण एवं मुर्ति स्थापना हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था और इसी कड़ी में आज सभी सदस्यों द्वारा इस प्रकल्प के प्रमुख संजय बतरा और सभी सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित मांगपत्र मेयर रेनू बाला गुप्ता को सौंपा गया।मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि शिकागो के जिस हॉल में स्वामी विवेकानंद ने अपना वो ऐतिहासिक भाषण दिया था, आज भी इस भाषण में बोले गए पूरे 473 शब्द वहाँ के एक हॉल की सीढ़ियों पर हर रोज़ जगमगाते हैं।उनके ओजस्वी भाषण से विदेशियों की भारत के बारे में धारणा में बदलाव आया।संगठन सचिव संजय बतरा नेस्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का कथन “संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी” पूरे भारत के युवाओं को उत्साहित करता है और आज भी स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना और अध्यक्ष प्रियंका काठपाल ने बताया कि भारत महापुरुषों और संतो का देश है, भारत विकास परिषद् की श्री राधा कृष्ण शाखा महापुरुषों और संतो के बारे में बता कर युवाओं में सेवा, सहयोग, संपर्क, संस्कार और समर्पण के रास्ते पर चलने की प्रेरणा दे रही है और युवा वर्ग का स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान