कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
मार्किट कमेटी छछरौली कार्यालय में शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत छछरौली निवासी नरेंद्र कुमार को सवा लाख का चेक आर्थिक मदद के लिए दिया गया। नरेंद्र कुमार का हाथ चारा काटने वाली मशीन में आने से कट गया था। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसानों व मजदूरों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हुई है। इन योजनाओं के तहत हर साल किसान व मजदूरों को करोड़ों रूपए की राशी भी उनकी आर्थिक मदद के लिए वितरित की जाती है। इसी तरह मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत खेतों आदि में काम करने वाले किसानों व खेतीहर मजदूरों को इस योजना के तहत हर ज़िले में लाखों रूपये वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अब से पहली सरकारें इस तरह की योजनाएं सिर्फ कागजों तक की चलाती थी। उन सरकारों ने कभी किसान व खेतीहर मजदूरों को सीधा फायदा नहीं पहुंचाया। मौजूदा भाजपा सरकार किसान व खेतीहर मजदूरों के लिए जमीनी स्तर पर कल्याण कार्य कर रही है। इस मौके पर मार्किट कमेटी छछरौली सचिव संत कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष छछरौली कल्याण सिंह, महामंत्री डा. जगदीश धीमान, मीडिया प्रभारी कर्म सिंह नरवाल आदि मौजूद रहे।
Trending
- स्पोर्ट्स जर्नलिज्म में करियर की अपार संभावनाएं : डॉ. जयपाल
- जम्मू कश्मीर की सरहद पर खड़े भारतीय सैना के जवानों के लिए हुआ 140 यूनिट्स रक्त एकत्र
- अर्जुन कुमार को वेव्स 2025 में ‘बेस्ट एनिमेटर’ अवॉर्ड मिला
- काव्य गोष्ठी में चला कविताओं का दौर
- भारत को विकसित बनाने के लिए शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में खाद्य सुरक्षा व मिलावट पर किया जागरूक
- भारत की नंबर 1 निजी यूनिवर्सिटी-चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपनाया कड़ा रुख
- राशिफल, 17 मई 2025