डेमोक्रेटिक फ्रंट, जयपुर , 04 जुलाई 22 :
समाज में आज भी हजारों बच्चे ऐसे हैं जिन्हें पढ़ने के लिए मदद और मार्गदर्शन की जरूरत है। थोड़ी सी सहायता भी इनके जीवन में सकारात्मक बदलाब ला सकती है। ऐसे ही सकारात्मक बदलाब की अपेक्षा में आज ह्यूमन लाइफ फाउण्डेशन जयपुर द्वारा संचालित निःशुल्क शिक्षा केंद्र प्रताप नगर के जरूरतमंद बच्चों के लिए चप्पल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
गरीब एवं घुमंतु बच्चों के अधिकारों के लिए कार्य करने वाली प्रमुख संस्था ह्यूमन लाइफ फाउण्डेशन जयपुर के हेमराज चतुर्वेदी ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में ह्यूमन लाइफ के सहयोगी श्री दामोदर माहेश्वरी एवं पुनीत शारदा ने कुल 31 बच्चों को श्रेष्ठ क्वालिटी की चप्पलों का वितरण किया और बच्चों नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर वृंदा माहेश्वरी और शिक्षिका रेखा चतुर्वेदी भी उपस्थित रहीं।
हेमराज चतुर्वेदी ने अतिथियों को बताया कि इससे पूर्व फाउन्डेशन द्वारा इन बच्चों को दो बर्ष तक प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध करवाई गई, अक्षरज्ञान और व्यवहारिक बातें कराया गया और अब उत्साह से सराबोर इन बच्चों को नए शिक्षा सत्र में सरकारी विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा रहा है। वर्षों से प्रताप नगर में द्रव्यवती नदी के किनारे झुग्गियों में रहकर सुविधाएं जीवन जी रहे परिवारों के बच्चे जब शिक्षित बनेंगे तब ही वे विकास की मुख्यधारा में लौट सकेंगे। और केवल तब ही इनका कल्याण हो सकेगा। समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को शिक्षदान के लिए आगे आना चाहिए।