Police Files Panchkula, 2022 Jul
हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवायें नही तो होगा चालान :- एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा
*–आमजन से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवानें हेतु आमजन से की अपील*
पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक राजकुमार रंगा के नेतृत्व में ट्रैफिक के नियमों की पालना करनें बारें जागरुक किया जा रहा है क्योकि ट्रैफिक के एक नियम की लापरवाही करनें पर आपको काफी नुक्सान झेलना पड सकता है इसलिए सडक दुर्घटना किसी को नही छोडती उसमें चाहे को आम नागरिक हो, चाहे किसी वर्ग का व्यकित हो । इसके साथ ही आज दिनांक 01 जुलाई से एसीपी ट्रैफिक के द्वारा भारी वाहन चालको को हाईवे पर लेन में चलनें हेतु एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है । जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए भारी वाहन चालको को आज ट्रक युनियन पंचकूला को ट्रैफिक नियम तथा लेन हेतु जागरुक किया जा रहा है क्योकि ट्रैफिक नियम लेन में ना चलनें से हाईवे पर सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ट्रैफिक पुलिस नें पचंकूला से वाहन चालको से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।
इसके साथ एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि अभी भी कुछ वाहन चालक जो हाई सिक्युरिटी नबंर प्लेट लगवानें में लापरवाही कर रहे है जो इस नियम की उल्लंघना कर रहे है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में विशेष हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट ना लगवानें वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस बिना हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट वाहनों के खिलाफ चालान किया जायेगा ।
इस सबंध में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया , चार पहिया अपनें वाहनो का रजिस्ट्रेशन करवानें के साथ -2 वाहनो पर हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगवाकर ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने हेतु करें संकल्प :- डीसीपी पंचकूला
पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनानें हेतु पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को प्लास्टिक से होनें वालें दुष्परिणामों बारें जागरुक किया जा रहा है । ताकि पंचकूला शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन को सन्देश देते हुए कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण हमारे पर्यावरण को काफी तेजी से नुकसान पहुंचा रहे हैं जोकि वर्तमान में एक विकराल रूप धारण कर लेगा । इस समय प्लास्टिक का उपयोग मनुष्य, जानवरों और समुद्री जीवों के लिए काफी हानिकारक है । सिगल यूज प्लास्टिक कहें तो ऐसा प्लास्टिक जिसका उपयोग हम केवल एक ही बार करते हैं, जिसे हम डिस्पोजेबल प्लास्टिक कहते हैं और हम दैनिक जीवन में प्लास्टिक समान का प्रयोग करनें हेतु प्लास्टिक से बनी वस्तुँओं पर डिपेन्ड हो गये है और हमें प्लास्टिक के समान जैसें प्लास्टिक की थैलियां, पालीथिन, प्लास्टिक के गिलास, पानी की बोतलें इत्यादि का प्रयोग धीरे-2 कम करकें इसको अपनें जीवन शैली से धीरे -2 खत्म करना होगा ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें आमजन को सन्देश दिया कि प्लास्टिक को सिर्फ जागरुकता से ही समाप्त किया जा सकता है और कहा कि प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का प्रयोग पर रोक लगानें हेतु सकल्प लें और इसको धीरे -2 खत्म कर दें । इसके साथ कहा कि आनें वाली पीढी को भी इसके प्रति जागरुक करें क्योकि आनें वालें पीढी समाज का भविष्य है क्योकि प्लास्टिक एक जहरीला पदार्थ है जिसको नष्ट करनें का प्रयत्न करनें पर वह नुक्सान ही पहुँचाता है क्योकि प्लास्टिक को जमीन में दबानें से जमीन को नुक्सान, जलानें पर वातावरण को नुक्सान तथा नदी नालों में फैकनें से समुद्री जीवो को नुक्सान पहुंचाता है ।
इंटरनेट एव डिजिटल लेन देन का इस्तेमाल करते समय साइबर अपराधियों से हर पल रहें सतर्क :- डीसीपी
पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराध लोगो के लिए चुनौती बनता जा रहा है क्योकि आजकल डिजिटल दौर में डिजिटल कार्य बढ़ते प्रचलन के बीच साइबर अपराध की शिकायतें बढ रही है औऱ गैर कानूनी ढंग से बैंक अकाउंट से साइबर ठगी बढ रही है जिससे साइबर क्राईम की प्रतिशता बढ रही है ऐसे में आपको सावधान रहनें का आवश्यकता है आपके फोन पर या किसी सोशल मीडिया अकाऊंट पर अन्जान व्यकित पर विश्वास करनें से बचें क्योकि इस प्रकार के साइबर अपराधी आपको किसी प्रकार का लोभ, लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में जब भी कोई व्यकित आपके साथ कॉल के माध्यम से जुडता या किसी मीडिया अकाऊंट तथा ईमेल के माध्यम से आपसे बात करता है तो ऐसे व्यकित पर बिल्कूल विश्वास ना करें । और किसी भी प्रकार की निजी जानकारी ओटीपी, बैंक तथा अन्य मोबाइल नम्बर इत्यादि शेयर ना करें ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त अपराध की सूचना हेल्पलाईन न. 1930 या कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर अपराधो पर रोकथाम तथा साइबर अपराधो से पीडितो की सहायता हेतु हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री पी.के अग्रवाल के आदेशानुसार राज्य के सभी जिलों में साइबर हेल्प डैस्क खोलें हुए है ताकि साइबर अपराधो से संबधित शिकायतों पर ततपर्ता से कार्रवाई और साइबर पीडितो को मदद मिल सकें । इसके अलावा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला पंचकूला में साइबर पुलिस स्टेशन की भी शुरुआत होने जा रही है जिससे आमजन को साइबर से जुडें मामलों में काफी मदद मिलेंगी ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर की टीम द्वारा पंचकूला में कॉलेज, स्कूल, ग्रामीण इलाकों इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को समय-2 साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा । क्योकि अगर आप जागरुक है तो आप साइबर अपराधी द्वारा बिछायें हुए किसी जाल में नही फँस सकते है क्योकि साइबर अपराधी आपको किसी भी प्रकार का लालच देकर या किसी प्रकार से ब्लैकमेल करके आपको अपनें जाल में फंसा कर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है ऐसा मे आप अन्जान व्यकित की किसी भी कॉल पर ध्यानपुर्वक रिप्लाई करें और मन में सन्देह रखे की आपके साथ किसी प्रकार की ठगी भी हो सकती है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर आपके साथ ठगी हो जाती है आप तुरन्त 1930 नम्बर पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत बारें सूचना दर्ज करवाएं ।
भ्रष्टाचार पर रोकथाम हेतु , एंटी करप्शन हेल्पलाइन न. 708-709-1100 पर करें व्टसअप :- डीसीपी पंचकूला
पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति को दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु व्टसअप नंबर 708-709-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नबंर पर किसी व्यकित से कोई कर्मचारी कार्य करवानें हेतु किसी प्रकार की पैसो इत्यादि बारें डिमांड करता है तो उसकी सूचना उपरोक्त नंबर पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करें ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें सभी थाना प्रबंधको तथा पुलिस चौकी इन्चार्जों को भ्रष्टाचार के विरुद्ध काम करके भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर इसको जड से खत्म करें । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें सभी अधिकारियो व इन्चार्जो के निर्देश दिये गये है इस संबध में अपनें अधिनिस्त कर्मचारियो को भृष्टाचार रोकथाम हेतु जीरो टोलरैंस की नीति पुर्ण रुप से लागू करनें हेतु जागरुक करें । इसके अलावा आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई कर्मचारी किसी प्रकार की रिश्वत इत्यादि की डिमांड करते है तो उसकी सूचना तुरन्त एंटी करप्शन हेल्पलाइन 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से फोटो, मैसेज, विडियो भेजकर सूचना दें ताकि भृष्टाचार पर जड से खत्म किया जा सके ।
लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें, 4 आऱोपी लिये रिमांड पर
*आरोपियो का 04 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया ।*
पंचकूला/ 01 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, उप.नि. सुरेन्द्र पाल इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम सदस्य उप.नि. प्रवीण कुमार, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई बिजेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरजैन्ट सिंह तथा मुख्य सिपाही रविश कुमार द्वारा लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें 4 आरोपियो को किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरविन्द्र उर्फ गुरी पुत्र सुखविन्द्र वासी बसी शेंखा बनूड जिला मौहाली पंजाब (20 वर्ष) , सुखजिन्द्र उर्फ लाडी पुत्र रणजीत सिंह वासी रामपुर कलां बनूड जिला मौहाली (23 वर्ष), अर्शदीप सिह उर्फ अर्श पुत्र शकत्तर सिंह वासी उरपाल छतीपिंड अमृतसर (19 वर्ष )तथा गुरमानजीत सिंह उर्फ हरनूर पुत्र शकत्तर सिंह वासी उरपाल छतीपिंड अमृतसर (25 वर्ष) के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित जयकुमार पुत्र भरत शाह वासी रघुनाथपुर बिहार हाल किरायेदार बलटाना पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 15 दिन से ऑटो चला रहा है जो दिनांक 29 जून का सुबह करीब 2.15 पर जीरकपुर से पटियाला ट्रैफिक लाईटो से 3 नामालूम लडके जिनके सेक्टर 21 पंचकूला जानें के लिए बिठाया गया जैसे ही पंचकूला सेक्टर 04/21 का कट के नजदीक पंहुचे तो उन लडको नें ऑटो रुकवानें के लिए कहा जब ऑटो को रोका तो किराये के लिए कहा तो उन्होनें ऑटो चालक की आँखो में मिर्ची डाली पीछे से 2 अन्य मोटरसाईकिल सवार उनकी मदद में आ गये और तीनों लडको नें ऑटो को पीछे जीरकपुर की तरफ भगा कर ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 395 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम के द्वारा ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैंमरो की मदद से स्नैंचिग की वारदात को खुलासा करते 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से लूट में शामिल ऑटो बरामद करके पेश अदालत 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।