मैं कालका नगर परिषद के मतदाताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूं: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा
कोरल ‘पुरनूर।,डेमोक्रेटिक फ्रंट, दिनांकः-22 जून 2022 :
कालका में बनी पहली बार नगर परिष्द के चुनावों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई भाजपा पंचकूला सभी कालका वासियों का आभार व्यक्त करती है। जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि पंचकूला में नई सुबह का आगाज हुआ है। भाजपा अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाते हुए लोगों की आशा एवं आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी। मैं मतदाताओं, समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। भाजपा के पक्ष में मतदाताओं के उत्साह और समर्थन से ही पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला। मैं कालका नगर परिषद के मतदाताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूं। महिलाओं और युवाओं ने कालका नगर परिषद चुनाव में विशेष भूमिका अदा कर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है।
जिला अध्यक्ष अजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का परिणाम है जिसमें भाजपा के सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा खासकर महिला कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव में कड़ी धूप में प्रचार किया जिसके लिए बहनें बधाई की पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाकर देश की जनता ने मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई। अगले 5 वर्षों में विश्व में देश की अलग पहचान होगी और देश के विकास को तेज गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हर वर्ग का ख्याल रखा। सबका साथ-सबका विकास की भावना से हर क्षेत्र में विकास के काम किये गये।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/34d9315b-c633-4703-9afc-e53dbd27d26b.jpg7201600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:49:092022-06-22 13:50:12कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही निकाय चुनावों में मिली जीत: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा
चण्डीगढ़ : सफाई कर्मचारी कर्मचारी यूनियन, चण्डीगढ़ की ओर से यूनियन के प्रधान श्यामलाल घावरी के नेतृत्व और समस्त यूनियन मेंबर्स के सहयोग से छबील व हलवा-चने प्रसाद का भंडारा सेक्टर 17 स्थित यूनियन कार्यालय में लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। समाज सेविका ममता डोगरा ने छबील लगाने पर यूनियन के प्रयास का धन्यवाद किया। अटूट भंडारे में सतीश गलोत, जयपाल बागड़ी, रामवीर सुदाइ, कृष्ण पाल, विशाल, अमित, सुनील, बलविंदर, मोनू, गोविंद और अन्य यूनियन के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर इस सामाजिक कार्य में हिस्सा लिया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220622-WA0053.jpg12001599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:41:212022-06-22 13:41:35सफाई कर्मचारी कर्मचारी यूनियन, चण्डीगढ़ ने छबील व हलवा-चने प्रसाद का भंडारा लगाया
यमुनानगर(कोशिक खान) सढौरा नगर पालिका आम चुनाव 2022 में चेयरमैन पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की शालिनी ने अपने प्रतिद्वंदी आजाद उम्मीदवार निशा अग्रवाल से 122 मतों से जीत हासिल की। शालिनी ने 2135 मत प्राप्त किए और निशा अग्रवाल ने 2013 मत प्राप्त किए। सढौरा नगर पालिका आम चुनाव के रिटर्निग अधिकारी एवं बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि बुधवार को डीएवी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सभागार में शांतिपूर्ण मतगणना का कार्य शुरू हुआ। सढौरा नगर पालिका में 13 वार्ड बनाए गए थे जिनमें सदस्य पद के लिए 42 उम्मीदवार व चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवार मैदान में थे। सढौरा नगर पालिका में 10513 वोट थी जिनमें से 8218 वोट पोल हुई थी। मतगणना 22 जून 2022 को होनी निश्चित हुई थी। मतगणना पारदर्शी तरीके से शुरू की गई। उन्होंने बताया कि चेयरमैन पद के लिए बीजेपी की शालिनी ने आजाद उम्मीदवार निशा अग्रवाल से 122 वोट अधिक प्राप्त करके जीत प्राप्त की। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 1 से डैजी शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा उन्होंने आजाद उम्मीदवार बबली को 89 वोटो से हराया, वार्ड नम्बर 2 से आजाद उम्मीदवार सुरक्षा गुप्ता ने बीजेपी की रूचिका गोयल को 87 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 3 से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता ने आजाद उम्मीदवार सुषमा को 18 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 4 की आजाद उम्मीदवार सुनीता रानी ने आजाद उम्मीदवार पिंकी रानी को 145 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 5 के भारतीय जनता पार्टी की सहजल सेठ ने आजाद उम्मीदवार प्रवीण कुमार को 40 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 6 के आजाद उम्मीदवार नैब सिंह ने आजाद उम्मीदवार अशोक कुमार को 63 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 7 में आजाद उम्मीदवार जगदीश कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार प्रमोद कुमार को 45 वोटो से हराया। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 8 के बीजेपी उम्मीदवार देवेन्द्र कुमार ने आम आदमी पार्टी के सतीश कुमार को 66 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 9 के ईनैलो के उम्मीदवार सिकंदर सैनी ने बीजेपी के उम्मीदवार जौहर सैनी को 110 वोटो से हराया। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 10 के आजाद उम्मीदवार अंकुश चौहान ने आजाद उम्मीदवार कुलविन्द्र सिंह को 49 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 11 के ईनैलो की उम्मीदवार सोनिया ने आजाद उम्मीदवार कैलाश देवी को 96 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 12 के आजाद उम्मीदवार गोपाल सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार सुखविन्द्र कुमार को 289 वोटो से हराया। वार्ड नम्बर 13 के आजाद उम्मीदवार सरजीवन कुमार ने आजाद उम्मीदवार दीप को मात्र 1 वोट से हराया। सरजीवन कुमार को 260 वोट मिली जबकि दीप को 259 वोट मिली। उन्होंने बताया कि सभी विजेता को रिटर्निग अधिकारी द्वारा जीत के प्रमाण पत्र भी दिए।उन्होंने बताया कि मतगणना के दौरान सढौरा नगर पालिका चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक मनदीप कौर आईएस व पुलिस पर्यवेक्षक राजिन्द्र कुमार आईपीएस उपस्थित रहे। इस मौके पर तहसीलदार तरूण सहोता, सहायक रिटर्निग अधिकारी भारत भूषण, बीडीपीओ जोगेश कुमार, नायब तहसीलदार गुलशन कुमार, चुनाव कानूनगो सुरेश कुमार भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/FB_IMG_1655899798605.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:39:232022-06-22 13:39:38सढौरा नगर पालिका चुनाव में भाजपा की शालिनी ने 122 मतो से की जीत हासिल
कहा- कांग्रेस पार्टी इस चुनाव से अलग रही, लेकिन स्थानीय नेताओं ने दिया निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को जनता ने नकारा, मैदान साफ़ होने के बावजूद गठबंधन जनता का भरोसा नहीं जीत पाया – हुड्डा
शहरों में भी भाजपा को मिले सिर्फ 26.3% वोट जबकि आज़ाद उम्मीदवारों ने दोगुने 52.2% वोट किये हासिल- हुड्डा
कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ः22 जून
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने हार का सामना करने वाले उम्मीदवारों को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर जनता के हित में काम करने को कहा। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी हालांकि इस चुनाव से अलग रही परन्तु, पार्टी के स्थानीय नेताओं ने अपने-अपने इलाके में निर्दलीय उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था। चेयरमैन की एक-एक सीट पर कहीं-कहीं चार से पांच स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ रहे थे। 46 नगरपालिका और नगर परिषद सीटों में से लगभग 19 जगहों पर इन आजाद उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। 30 जगह करीबी मुकाबले में वे दूसरे स्थान पर रहे। जहाँ तक वोट शेयर की बात है तो आज़ाद उम्मीदवारों ने शहरों में भाजपा को मिले 26.3 प्रतिशत वोट के मुकाबले दोगुने यानी 52.2 प्रतिशत वोट हासिल किये। इससे लगता है शहरी जनता ने भी बीजेपी को पूरी तरह नकार दिया है।
हुड्डा का कहना है कि इस चुनाव में मैदान साफ़ होने के बावजूद बीजेपी-जेजेपी गठबंधन जनता का विश्वास हासिल करने में पूरी तरह नाकाम हुई है। चुनावों में जनता ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को नकार दिया है। बड़ी तादाद में निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत और उन्हें मिला वोट शेयर बताता है कि मौजूदा सरकार और सरकार की कार्यप्रणाली से जनता बुरी तरह नाराज़ है और अपनी नाराजगी को वोट के माध्यम से जनता ने स्पष्ट कर दिया है। अब हरियाणा की जनता बेसब्री से विधानसभा व लोकसभा चुनावों का इंतजार कर रही है ताकि वोट की चोट से बीजेपी-जेजेपी सरकार को सबक सिखाया जा सके।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नगर पालिका व नगर परिषद चुनाव विजेताओं से आह्वान किया कि वो जनहित को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। स्थानीय स्तर पर लोग सड़क, गलियों की खस्ता हालत, सीवरेज, पीने का पानी, साफ-सफाई से संबंधित अनेकों समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इन समस्याओं का समाधान करना चुने हुए प्रतिनिधियों की सबसे पहली जिम्मेदारी है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/bhupinder-singh-hooda_6.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:39:102022-06-22 13:39:29भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी नगर पालिका व नगर परिषद चुनाव के विजेता उम्मीदवारों को बधाई
मनुष्य के समग्र स्वास्थ्य में योग की उपयोगिता के बारे में बताया
चण्डीगढ़ : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज पीजीजीसी, सेक्टर 46 के एनसीसी नेवल विंग द्वारा 1 सीएचडी नेवल यूनिट एनसीसी, सेक्टर 31 के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. आभा सुदर्शन ने प्रतिभागियों को संबोधित किया और आज के समय में योग के महत्व पर जोर दिया। योग सत्र की शुरुआत आयुष मंत्रालय द्वारा विकसित सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रार्थना और विभिन्न आसनों के व्यवस्थित अभ्यास से हुई। विभिन्न महाविद्यालयों के पीआई स्टाफ, एएनओ और कैडेटों ने डॉ. अंजू लता के निर्देशन और देखरेख में योगाभ्यास और प्राणायाम किया। योगभ्यास के दौरान एहतियात के तौर पर विभिन्न आसनों की उपयोगिता, कई बीमारियों के इलाज में और मनुष्य के समग्र स्वास्थ्य में योग की उपयोगिता के बारे में बताया गया। प्रो. डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन को दर्शाता है, मन और शरीर, मनुष्य और प्रकृति के बीच एक पूर्ण सामंजस्य; स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण व मानवता के लिए सद्भाव और शांति को दर्शाता है, जो योग का सार भी है। योग का नियमित अभ्यास निश्चित रूप से हम सभी को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से बेहतर जीवन प्राप्त करने में मदद करेगा। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के एनसीसी विंग के प्रभारी डॉ. कुलविंदर सिंह बराड़ ने किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220621-WA0096.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:37:292022-06-22 13:37:46योग सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन को दर्शाता है : प्रो. आभा सुदर्शन
चण्डीगढ़ : 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ अथवा के.रि.पु.बल ),13 बटालियन, सेक्टर ४३, चण्डीगढ़ के कैंप परिसर में हरमिन्दर सिंह, कमाण्डेन्ट, 13 बटालियन के मार्गदर्शन में अधिकारियों एवं जवानों द्वारा योग किया गया। इस अवसर पर यूएस बेस्ड संस्था योगाफाई के योग प्रशिक्षकों द्वारा वाहिनी के जवानों को योगाभ्यास करवाया गया। योग शिविर में 13 बटालियन के.रि.पु.बल के जवानों और अधिकारियों ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया एवं विभिन्न योग क्रियाओं के माध्यम से शरीर के स्वस्थ रहने के बारे में जानकारी प्राप्त की। हरमिन्दर सिंह, कमाडेन्ट ने मानवता के लिए योग के महत्व को बताते हुए योग से होने वाले लाभों से अवगत करवाया एवं योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया एवं सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। अंत में योगाफाई के योग प्रमुख प्रशिक्षक करण सिंह एवं उनके सहयोगी प्रशिक्षकों द्वारा 13 वाहिनी के जवानों को समबोधित करते हुए बताया कि वह योग से कैसे रोगमुक्त एवं चिंतामुक्त रह सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220621-WA0080.jpg5881280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:35:292022-06-22 13:35:43सीआरपीएफ जवानों को योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया
जिला में कही भी किसी प्रकार का अवैध खन न होने पाए इसके लिए कठोर कदम उठाए जाए और अवैध खनन में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। अवैध खनन संभावित क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था भी की जाए।
यह आदेश उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने उपायुक्त कार्यालय में खनन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों की बैठक में दिए। इस बैठक में जिला यमुनानगर में गांव ताजेवाला, बेलगढ़, कोहलीवाला, मांडेवाला, कन्यावाला, नैनावाली, डांडीपुर, बीबीपुर, घोड़ो पीपली, मोहिदीनपुर, नगली-32, भगवानपुर और भट्टूवाला में अवैध खनन की रोकथाम, पंचायती राज अधिनियम 1994 के प्रावधानो के अनुसार सरकारी भूमि/पंचायती भूमि को नुकसान पहुंचाने बारे व इस जमीन पर अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने बारे, सिंचाई विभाग द्वारा नदी के साथ लगाए गए तटबंधो की सुरक्षा, स्टडो को कोई नुकसान न हो जिससे नदी के पानी का प्राकृतिक प्रभाव प्रभावित न हो, तटो व स्टडो के पास खनन/अवैध खनन की रोकथाम, खनन कार्य के लिए ठेके पर दिए गए खनन ब्लॉक/स्टोन क्रेशर/स्क्रीनिंग प्लांट को शुरू करने से पहले पर्यावरण अनुमति लेने बारे, पर्यावरण की शर्तो की पालना हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी कार्यालय द्वारा सुनिश्चित करने, खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनो मेंं ओवरलोडिंग की रोकथाम बारे तथा वन क्षेत्र में अवैध खनन की रोकथाम के लिए वन विभाग की नियमानुसार कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई और उपायुक्त महोदय ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी पंचायती भूमि की निशानदेही करवाए और जीओ फैंसिंग करवाए ताकि पंचायती भूमि से कोई भी अवैध खनन न करने पाए। उन्होंने सभी उपमंडलाधीशों को निर्देश दिए कि वह माईनिंग जोनो में नियमित रूप से स्वयं चैकिंग करे और सभी अधिकारी आपस में समंवय से कार्य करे तथा सभी अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों में डयूटी लगाए ताकि अवैध खनन को पूरी तरह से रोका जाए। उन्होंने अवैध खनन को रोकने की कार्यवाही में तेजी लाई जाए और कही भी अवैध खनन न होने दिया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग, खनन विभाग, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे अवैध खनन को रोकने में तथा ओवरलोडिंग पाए गए वाहनों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने में कोई कोताही न बरते।
इस अवसर पर जगाधरी केे एसडीएम सुशील कुमार, रादौर के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, डीएसपी सुभाष चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, ईटीओ रोहित शर्मा, सहायक सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp_Image_2022-06-22_at_2.56.29_PM__1_.jpeg4921040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:31:212022-06-22 13:31:46अवैध खनन पर सम्बंधित विभाग करें कारवाई – पार्थ गुप्ता
क्राईम ब्रांच नें 3 किलो 564 ग्राम अफीम तस्कर को किया काबू
पंचकूला/ 22 जून – पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड़्रग फ्री बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 उप.नि. तेजिन्द्र पाल सिंह द्वारा दिनांक 08.06.2022 को निर्मल सिंह वासी गांव बसौला थाना पिजौर पंचकूला को नशीला पदार्थ 3 किलो 564 ग्राम सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी नें पुछताछ में बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ आगे आरोपी अमर कुसारी पुत्र जसबीर कुसारी वासी गाँव चेरा जला रुकम कुरनाली नेपाल से खरीदा था जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें कल दिनांक 21 जून को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आगे कार्रवाई की जा रही है ।
हैरोईन ड्रग्स के मामलें में सलिप्त आऱोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 22 जून – पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड़्रग फ्री बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ हैरोईन के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पुनीत कुमार उर्प राजू पुत्र राधे श्याम वासी महादेव कालौनी रामपुर सियुडी सुरजपुर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम नें 13.02.2020 को सेक्टर 15 के पास से सदेह होनें पर सचिन पुत्र स्व0 बलदेव वासी धर्मपुर कालोनी पिन्जोर को अवैध नशीला पदार्थ 4.50 ग्राम हैरोईन सहित गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी नें पुछताछ में बताया कि सचिन पुत्र स्व बलदेव नें यह नशीला पदार्थ आरोपी उपरोक्त पुनीत कुमार वासी महादेव कालौनी के पास से खरीदा था जो आरोपी तब से फरार चल रहा था जिस आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम तस्कर आऱोपी को कल दिनांक 21 जून को गिरफ्तार किया गया ।
2 किलो चुरा पोस्त सहित तस्कर गिरफ्तार
पंचकूला/ 22 जून – पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड़्रग फ्री बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप.नि. सतीश कुमार के द्वारा 2 किलो 50 ग्राम चुरा पोस्त सहित तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान बहादर सिंह पुत्र केहर सिंह वासी मीरजपुर जिला मौहाली हाल गाँव बसौला पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक डिटेक्टिव स्टाफ की टीम दिनांक 21 जून को गस्त पडताल करते हुए गाँव बसौला के पास शक के आधार पर व्यकित को अवैध नशीला पदार्थ 2 किलो 50 ग्राम चुरा पोस्त सहित काबू किया गया । काबू किये गये आरोपी नें अपना नाम पता बहादर सिंह पुत्र केहर सिंह बतलाया । व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में अवैध नशीला पदार्थ पाया जानें पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 13:26:252022-06-22 13:31:13Police Files Panchkula,June 2022
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
22 जून 2022 :
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। अपनी उपयोगिता की ताक़त को सकारात्मक सोच और बातचीत के ज़रिए विकसित करें, ताकि आपके परिवार के लोगों को लाभ हो। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। अपनी पेशेवर क्षमताओं को बढ़ाकर आप करिअर में नए दरवाज़े खोल सकते हैं। अपने क्षेत्रे में आपको अपार सफलता मिलने की संभावना भी है। अपनी सभी क्षमताओं को निखारकर औरों से बेहतर बनने की कोशिश करें। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्को ठेस पहुँचा सकता है। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। आपको अपने प्रिय के साथ समय बिताने की ज़रूरत है, ताकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान व समझ सकें। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। वैसे तो अपना पैसा दूसरे को देना किसी को पसंद नहीं आता लेकिन आज आप किसी जरुरतमंद को पैसा देकर सुकून का अनुभव करेंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आपके महसूस करेंगे कि फ़िज़ाओं में प्यार घुला हुआ है। नज़रें उठाकर तो देखिए, आपको सब-कुछ प्रेम के रंग में रंगा दिखाई देगा। दफ़्तर में अपनी ग़लती स्वीकार करना आपके पक्ष में जाएगा। लेकिन आपको इसे सुधारने के लिए विश्लेषण की ज़रूरत है। आपकी वजह से जिसे नुक़सान हुआ हो, उससे माफ़ी मांगने की ज़रूरत है। याद रखिए कि हर कोई ग़लती करता है, लेकिन केवल बेवकूफ़ ही उन्हें दोहराते हैं। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका प्रेमी आपसे नाराज हो जाएगा। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। आज आपको रिश्तों की अहमियत का अंदाज हो सकता है क्योंकि आज के दिन का ज्यादातर समय आप अपने परिवार के लोगों के साथ बिताएंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। थोड़ी कोशिश और करें। आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। नए विचार फ़ायदेमंद साबित होंगे। जीवन की आपाधापी के बीच आज आप अपने बच्चों के लिए वक्त निकालेंगे। उनके साथ वक्त गुजार के आपको महसूस हो सकता है कि आपने जीवन के कई जरुरी पल गवां दिए हैं। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आज हो सकता है कि पहली नज़र में ही आपको कोई पसंद कर ले। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। लघु व्यवसाय करने वाले इस राशि के जातकों को आज घाटा हो सकता है। हालांकि आपको घबराने की जरुरत नहीं है अगर आपकी मेहनत सही दिशा में है तो आपको अच्छे फल अवश्य मिलेंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
सेहत अच्छी रहेगी। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। कार्यक्षेत्र में प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे। आपको भी तेज़ी से क़दम उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। मातहतों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करना सकारात्मक परिणाम देगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा। आप मानें या न मानें, आपके आस-पास को बड़े ग़ौर से आपको देख रहा है और आपको एक आदर्श मानता है। इसलिए ऐसे काम करें, जो क़ाबिले-तारीफ़ हों और आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएँ। जो लोग अपनेे प्रेमी से दूर रहते हैं उन्हें आज अपने प्रेमी की याद सता सकती है। रात के वक्त प्रेमी से घंटों फोन पर बात कर सकते हैं। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। वैवाहिक जीवन के उजले पहलू का अनुभव करने के लिए अच्छा दिन है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। जिंदगी में चल रही आपाधापी के बीच आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा और और आप अपने पसंदीदा कामों को कर पाने में कामयाब हो पाएंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। हर रोज़ प्रेम में पड़ने की अपनी आदत को बदलिए। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आज आप जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और उनको कहीं घुमाने ले जाने का प्लान करेंगे लेकिन उनकी खराब तबीयत की वजह से यह नहीं हो पाएगा। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
22 जून 2022 :
असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी की बाहों से दूर नहीं हो सकेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/ganeshji.jpg492972Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 01:42:052022-06-22 01:42:17राशिफल, 22 जून 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2079
शक संवत्ः 1944
मासः आषाढ़
पक्षः कृष्ण
तिथिः नवमी रात्रि 08.46 तक है।
वारः बुधवार
नक्षत्रः रेवती की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः 06.14 तक है।
योगः सौभाग्य प्रातः 05.31 तक तक है
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।
करणः तैतिल
सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मीन,
राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,
सूर्योदयः 05.28, सूर्योदयः 07.18 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/ganeshji_2_7028153_835x547-m.jpg547835Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-22 01:28:332022-06-22 01:28:47पंचांग, 22 जून 2022
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.