अंकुश निषाद जीतकर बने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष – महबूब खान


पंचकूला 25 जून :

हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव एवं पंचकूला इंचार्ज महबूब खान ने कहा है कि अंकुश निषाद युवा कांग्रेस पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष जीतकर बने हैं। उन्हें आज तक कभी भी कांग्रेस से नहीं निकाला गया और वह निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। अंकुश निषाद पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनकी कार्यप्रणाली से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता खुश हैं। अंकुश निषाद ने जीतकर युवा अध्यक्ष का पद संभाला है, उन्हें किसी ने खैरात में यह अध्यक्ष पद नहीं दिया। जो लोग अंकुश निषाद पर टिप्पणी कर रहे हैं, वह किसी के रहमोकरम पर पद हासिल करके बैठे हैं।

महबूब खान ने कहा कि हाल ही में कुछ समाचार पत्रों में अंकुश निषाद के संबंध में ओम शुक्ला ने गलत बयानबाजी की है, जोकि निंदनीय है और पार्टी हाईकमान और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। महबूब खान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गद्दार कहने से पहले उसकी छवि के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अंकुर निषाद भले ही नगर निगम निर्दलीय चुनाव लड़े हों, लेकिन उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी। वह दूसरे नंबर पर थे और जो उन पर टिप्पणी कर रहा है, वह उनसे भी कम वोट पर था। जो व्यक्ति नगर परिषद चुनाव जीता, वह भी अंकुश निषाद के पिता सुभाष निषाद के पास पहले काम करता था, जिससे सुभाष निषाद की लोकप्रियता का पता चलता है।

अंकुश निषाद को हराने के लिए बड़े दिग्गज प्रचार करने गए थे, लेकिन उसके बावजूद अंकुश ने अपने लोकप्रियता का प्रमाण देते हुए बेहतर परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़े, जिसमें उन्होंने सर्वाधिक मत हासिल करके विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जीता और अब वह पार्टी के लिए निष्ठावान तौर पर कार्य कर रहे हैं। महबूब खान ने बताया कि ओम शुक्ला की कार्यप्रणाली के बारे में पार्टी हाईकमान को सूचित कर दिया गया है और उन पर जल्द ही कार्रवाई हो जाएगी।

श्री चैतन्य के छात्रों का केवीपीवाई 2022 शानदार प्रदर्शन


चंडीगढ़, 25 जून, 2022: 

श्री चैतन्य चंडीगढ़ ने एक बार फिर किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई 2022) के परिणामों में शीर्ष 100 में 11 चयनों और शीर्ष 1000 में 25 चयनों के साथ एआईआर 7 और एआईआर 9 प्राप्त करके अपना वर्चस्व स्थापित किया। एआईआर 7  रैंक चिड़विलास ने हासिल किया और एआईआर 9  रैंक निवेश ने हासिल किया।

पिछले पांच वर्षों से श्री चैतन्य चंडीगढ़ उल्लेखनीय परिणाम दे रहा है और इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई है। 2018 में 8 चयन, 2019 में 14 चयन, 2020 में 26 चयन और अंत में 2022 में 25 चयन हुए। अपनी शुरुआत से लगातार श्री चैतन्य चंडीगढ़ संस्थान उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) बुनियादी विज्ञान में फैलोशिप का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू और वित्त पोषित किया गया है, ताकि विज्ञान में बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रमों और अनुसंधान कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए असाधारण रूप से प्रेरित छात्रों को इस ओर आकर्षित किया जा सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान के लिए प्रतिभा और योग्यता वाले छात्रों की पहचान करना, उन्हें उनकी शैक्षणिक क्षमता का एहसास करने में सहायता करना है; उन्हें विज्ञान में अनुसंधान कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और देश में अनुसंधान और विकास के लिए सर्वोत्तम वैज्ञानिक मष्तिकश की वृद्धि सुनिश्चित क रना रहा है। 
श्री चैतन्य चंडीगढ़ के छात्रों ने यहां सेक्टर 34 स्थित अपने सेंटर में छात्रों के परिणाम का जश्न मनाया।

श्री चैतन्य चंडीगढ़ के सेंटर डायरेक्टर मृणाल सिंह ने कहा कि यह जगह छात्रों को सभी संसाधन प्रदान करने के लिए बनाई गई थी ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दे सकें। हम श्री चैतन्य के प्रत्येक छात्र और माता-पिता को आश्वस्त करते हैं कि हम अपने सेंटर के प्रत्येक छात्र को आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, एआईआईएमएस, शीर्ष मेडिकल कॉलेजों और अन्य टियर -1 कॉलेजों में चयनित करने की यात्रा की ओर आगे बढ़ाएगें। 

उन्होंने कहा कि हम केवीपीवाई 2022 में उनके द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट परिणामों के माध्यम से परिलक्षित हमारे छात्रों के अनुकरणीय प्रदर्शन से रोमांचित हैं। प्रारंभिक तैयारी की प्रासंगिकता के महत्व को समझते हुए, श्री चैतन्य छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकों आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं।

अगर आप केवीपीवाई पास करते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के पहले साल से ही स्कॉलरशिप मिलेगी। केवीपीवाई के स्कॉलर्स को बी.एससी/बी.स्टैट/बी.एस/बी.मैथ/इंटिग्रेटिड एमएस/एम.एससी के पहले से तीसरे वर्ष तक 5000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 20000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक अनुदान मिलता है। तीन साल के बाद एकीकृत एमएस/एमएससी के एमएससी / चौथे और 5 वें वर्ष के दौरान छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 7000 रुपये प्रति माह कर दिया जाता है और 28000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक अनुदान दिया जाता है।

छात्रों का चयन बुनियादी विज्ञान में किसी भी स्नातक कार्यक्रम के ग्यारहवीं कक्षा से प्रथम वर्ष तक पढऩे वालों में से किया जाता है, अर्थात् बी.एससी/बी.स्टैट/बी.एस/बी.मैथ/इंटडी,एमएससी/एमएस वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए योग्यता रखने वाले गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में। आवेदनों की जांच करने और देश के विभिन्न केंद्रों पर योग्यता परीक्षा आयोजित करने के लिए आईआईएससी में विशेष समूह / समितियां स्थापित की गई हैं। एप्टीट्यूड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर, शॉर्ट-लिस्टेड छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है। फेलोशिप प्राप्त करने के लिए, एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार के अंक दोनों पर विचार किया जाता है।

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर लंगर लगाया गया 

                   पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जून :

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मेडीटच वेलनेस की तरफ से लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन अमिताभ रुंगटा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।अमिताभ रुंगटा , पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में लगाए गए तेरहवें लंगर के वितरण के लिए आए हुए थे। अमिताभ रुंगटा नेकहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। 

                श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। आवश्यक परमिट के बिना जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद 1953 में कश्मीर में नजरबंदी के दौरान मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी। वह कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट की जरुरत का भी विरोध करते थे।  इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा , राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय प्रभारी सुरेंद्र सिंगला, नरेश शर्मा, सविता खिदरी, अमृत गुप्ता ज्योतिषाचार्य, पुलिस इन्स्पेक्टर सुखपाल सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने सेवा की।

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” तुरंत वापिस ले सरकार:बुद्धिराजा

  • अग्निपथ योजना के विरुद्ध, ग्रामीण स्तर तक आंदोलन  खड़ा करने की रूपरेखा युवा कॉंग्रेस हरियाणा ने करी तैयार* :*दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस का “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान शुरू
  • अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे नौजवानों को व फ़ौज की तैयारी करवाने वाली अकेडमियों को डराने का प्रयास ना करे सरकार
  • किसानों ने दिया था मुँहतोड़ जवाब, अब युवा दिखाएगा रंग

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :25, जून 2022 ,शनिवार,  

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” के खिलाफ हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान की शुरुआत की गई । “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान की शुरुआत के बाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि अग्निपथ योजना ने देशभर के करोड़ो युवाओं के देश सेवा करने के अरमानों को आग लगाने का व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। 

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” से “फौज बचाओ – देश बचाओ”

बुद्धिराजा ने आगे कहा कि अग्निपथ योजना के लागू होने से भयंकर बेरोज़गारी इस देश में आएगी , 4 साल के बाद जब जवान को फौज़ से निकाला जाएगा वो कहाँ जाएगा ?? मात्र 21 साल की उम्र में भूतपूर्वक सैनिक का तमग़ा लेकर कहाँ से रोज़गार प्राप्त करेगा नौजवान??नौजवानों के भविष्य के साथ साथ देश की सुरक्षा को भी बहुत भारी खतरा पैदा हो जाएगा । अग्नपिथ जैसी बहुत ही अपरिपक्व योजना लाकर केंद्र सरकार द्वारा  देश की सुरक्षा के साथ प्रयोग करना बेहद ख़तरनाक साबित होगा। एक तरफ जहां दुश्मन देश आए दिन आंख दिखा रहे है वही दूसरी और इस तरीके की योजना लेकर आना , केंद्र सरकार का देश सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील रवैया खतरे से खाली नही है। 

वहीं रिटायर्ड फौजी अधिकारियों का मानना है कि न्यूनतम 7-8 साल लगते हैं एक अच्छे फौजी को तैयार करने के लिए, जबकि सरकार 4 साल में ही उन्हें रिटायर करना चाहती है। 4 साले वाले फौजी M 777 तोप, राफेल लड़ाकू विमान, अर्जुन टैंक, अपाचे हेलीकाप्टर, LCH हेलीकाप्टर, बराक 8 SAM सिस्टम, ब्रह्मोस जैसे एडवांस हथियारों को कैसे कंट्रोल कर पाएंगे? अनेकों रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिटायर होने के बाद मात्र 1-2% फौजियों को नौकरी मिल पाती हैं और उनमें भी ज्यादातर सिक्योरिटी गार्ड्स जैसी। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जब AK 47 जैसे हथियारों की ट्रेनिंग प्राप्त व्यक्ति समाज में बेरोजगार रहेंगे और उनमें से 0.1% भी गलत दिशा में चले जाते हैं तो बहुत बड़ा सामाजिक नुक्सान हम सब को उठाना पड़ेगा।

पहले किसानों ने संघर्ष कर सरकार के घुटने टिकवाए और बिल वापिस करवाये , अब ये सरकार देश के जवान को मारना चाहती है लेकिन देश का नौजवान सरकार की इस योजना का मुँहतोड़ जवाब देगा और किसी भी हालत में यह योजना को लागू होने नहीं दिया जाएगा 

वहीं दिव्यांशु ने बड़े ही तल्ख अंदाज में कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती हुए युवाओं का अपना ही भविष्य सुरक्षित नहीं होगा तो वो भला देश को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे , देश का युवा फौज में भर्ती होकर खुशी खुशी अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर देता है वही दूसरी और सरकार युवाओं के भविष्य को ही लील करने की योजना लेकर आई है जिससे देशभर का युवा हतोत्साहित और निराश हुआ है इसलिए युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से  पुनः  अपील करती है की अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेकर युवाओं के मन में एक आशा की किरण पैदा करें और फौज़ में नियमित भर्ती शुरू करे ।

जहाँ एक तरफ़ प्रदेश का युवा इस योजना से हताहत है व इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है वहीं सरकार द्वारा उनपर  ही मुक़दमे दर्ज कर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है , फ़ौज की तैयारी करवाने वाली अकेडमियों के ऊपर पुलिस का पहरा है , उन्हें अकडेमी खोलने की इजाज़त नहीं है , उनके Whatsap ग्रूप तक सरकार डिलीट करवा रही है व उन्हें डराया धमकाया जा रहा है । ये सरासर लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है , हरियाणा युवा कांग्रेस इसकी घौर निंदा करती है।

वहीं बुद्धिराजा ने प्रदेश के नौजवानों से यह आह्वान किया कि वे अपने वजूद की लड़ाई में , अपने भविष्य की लड़ाई में के लिए इस अभियान से जुड़ें व इसके लिए हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा Whatsapp नम्बर 9350413100 भी जारी किया गया है। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि युवा कांग्रेस के एक एक साथी ने अग्नि की शपथ ली है कि जब तक युवाओं के भविष्य को तबाह करने वाली अग्निपथ योजना को वापिस नहीं लिया जाता , हम इसका लगातार विरोध करते रहेंगे । देश की सुरक्षा एवम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा , हरियाणा युवा कांग्रेस गांव -गांव ,शहर – शहर जाकर इस योजना का डटकर विरोध करेगी एवम फौज़ की भर्ती को तैयारी करने वाले  युवाओं के साथ मिलकर विस्तृत योजना तैयार कर मशाल यात्रा , तिरंगा यात्राएँ , पद यात्रा निकाली जाएँगी व जिला मुख्यालयों पर भी विशाल प्रदर्शन कर सरकार का घेराव किया जाएगा ।

संजय पोपली के घर चली गोली, बेटे की हुई मृत्यु, विजिलेन्स पर हत्या का आरोप

विजिलेंस का कहना है कि कार्तिक ने खुद को गोली मार आत्महत्या की है। उनकी मां ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि उनके बेटे को विजिलेंस ने उनके इकलौते बेटे को गोली मारी है क्योकि वह संजय पोपली और उनके बेटे पर झूठी रिकवरी करने और झूठे गुनाहों को कबूल करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान भी उनके बेटे की हत्या में जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि मान सरकार झूठी और भ्रष्ट है। जो अधिकारी सी एम मान को महीना देते हैं उनपर कोई कार्यवाही नहीं होती।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली (26) की शनिवार को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कार्तिक के सिर में गोली लगी है। कार्तिक को 7.62 एमएम की गोली लगी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कार्तिक ने गोली मारकर आत्महत्या की है। वहीं कार्तिक की मां ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को विजिलेंस टॉर्चर करती थी। विजिलेंस के कर्मचारियों ने ही बेटे को गोली मारी है।

संजय पोपली की पत्नी ने विजिलेंस पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि विजिलेंस ने उनके 27 साल के बेटे की गोली मार कर हत्या की है। उन्होंने मान सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि उनके परिवार को झूठे आरोपों में फसाया गया है जिसके चलते उनका पूरा परिवार तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि विजिलेंस द्वारा उनके बेटे कार्तिक पोपली को मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा था।

इसके साथ ही उन्होंने विजिलेंस के खिलाफ कार्यवही की मांग की है। इस दौरान परिवार द्वारा विजिलेंस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास विजिलेंस के खिलाफ पुख्ता सबूत थे पर विजिलेंस ने उन सबूतों को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि विजिलेंस पर एंटी करप्शन मुहिम के कारण दवाब डाला गया जिसके चलते उन्होंने संजय पोपली को जबरदस्ती इस मामले में फंसाया हैं। परिवार ने कहा कि रिकवरी करने आई विजिलेंस की टीम ने संजय पोपली और उनके अन्य पारिवारिक सदस्यों के निचे रखा जबकि उनके बेटे कार्तिक को ऊपर दूसरी मंजिल पर ले जाया गया और उसपर गोली चला दी गई।

विजिलेंस का कहना है कि कार्तिक ने खुद को गोली मार आत्महत्या की है। उनकी मां ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि उनके बेटे को विजिलेंस ने उनके इकलौते बेटे को गोली मारी है क्योकि वह संजय पोपली और उनके बेटे पर झूठी रिकवरी करने और झूठे गुनाहों को कबूल करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि भगवंत मान भी उनके बेटे की हत्या में जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाए कि मान सरकार झूठी और भ्रष्ट है। जो अधिकारी सी एम मान को महीना देते हैं उनपर कोई कार्यवाही नहीं होती।

बेटे की मौत के बाद विलाप करतीं संजय पोपली की पत्नी

उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे साथ ऐसे कर सकते हैं तो आम जनता के साथ क्या कर सकते हैं। वहीं पुलिस ने उनके सभी आरोपों का खंडन किया है। पुलिस ने कहा कि पोपली के बेटे ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। पिस्टल सील कर दिया गया है।

बेटे को 12 घंटे थाने में बिठाकर टॉर्चर करने का आरोप ।

संजय पोपली की पत्नी ने कहा कि आज संजय पोपली की पेशी थी। पेशी के बाद विजिलेंस संजय पोपली को साथ लेकर आई थी। विजिलेंस की टीम ने उनके बेटे के ऊपर पिस्टल तान रखी थी। उन्हें भी धक्का मारा। 12 घंटे तक थाने में बिठाकर टॉर्चर करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने डीएसपी वरिंदर गोयल पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया। विजिलेस ने 80 साल के बुजुर्ग को घर के बाहर निकाल दिया। उनका कहना है कि डीएसपी अजय कहते थे झूठा बयान दो। नहीं तो बुरा हाल कर देंगे। उनके बेटे को पीटा भी गया। परिजनों ने कहा कि उनके घर में कोई हाथियार नहीं था।

कार्तिक की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी और वह लॉ का स्टूडेंट था। कार्तिक फिलहाल आईएएस की तैयारी कर रहा था। सूचना मिलते ही एसएसपी कुलदीप चहल सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अधिकारी संजय पोपली को गिरफ्तार किया था।  वर्ष 2008 बैच के सीनियर आईएएस संजय पोपली को ठेकेदार से रिश्वत मांगने के मामले में कुछ दिन पहले पंजाब विजलेंस ने उनके सेक्टर 11 चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार किया था। करनाल निवासी एक ठेकेदार ने पोपली के खिलाफ एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर शिकायत दी थी। उनका आरोप था कि अधिकारी बिलों को क्लियर करने की एवज में एक फीसदी रिश्वत मांग रहे थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार के समय नवांशहर में सात करोड़ रुपये की सीवरेज परियोजना शुरू की गई थी।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ने शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

  • शहीद की माता रक्षा सागर को किया नमन्
  • मेजर संदीप सागर चैक सेक्टर-8/17 पर शहीद की प्रतिमा पर पुश्प् चक्र अर्पित कर किया सेल्यूट
  • ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है-ज्ञानचंद गुप्ता

कोरल’पुरनूर’, डेमोरेटिक फ्रंट, पंचकूला, 25 जून :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज शहीद मेजर संदीप सागर के 23वें बलिदान दिवस पर मेजर संदीप सागर चैंक सेक्टर-8/17 पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व सेल्यूट किया।

इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की माता श्रीमती रक्षा सागर, बहन श्रीमती अंजलि मडिया, रिटायर्ड ले0 कर्नल राॅय व जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश तथा परिवार के अन्य सदस्यों व रिश्तेदारों ने शहीद मेजर संदीप सागर को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

‘शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शरू करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वे शहीद की माता रक्षा सागर को शत-शत नमन् करते हैं जिन्होंने ऐसा वीर सपूत को जन्म दिया, जिसने इतनी छोटी सी उम्र में देश के लिए अपनी शहादत दी। शहीद संदीप सागर पर प्रदेश व पंचकूला के लोगों को गर्व है। शहीद मेजर देश के महान सपूत है, जिन्होंने कारगिल की लड़ाई में आज ही के दिन 1999 में आॅपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर राजौरी, के नौशेरा सब सेक्टर में दुश्मनों के साथ लौहा लेते हुये अपने प्राण न्यौछावर किये थे। श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसे वीर सपूत, जो देश के लिये मर मिटते है, वो मरते नहीं बल्कि अमर हो जाते है।

गुप्ता ने कहा कि शहीद मेजर संदीप सागर पंचकूला का एक वीर सपूत था और उसकी शुरू से ही दिली इच्छा थी कि वह सेना में जाकर देश की सेवा करें। चार वर्षों तक देश की सरहदों पर गर्मी, सर्दी, बरसात की परवाह किये बिना देश की सेवा की और एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज वे उन सभी वीर सैनिकों को भी सलाम करते है, जो माईनस 40 डिग्री तापमान और तपती गर्मी में सरहदों पर डटे रहकर देश की रक्षा कर रहे है ताकि हम यहां चैन की नींद सो सकंे। उन्होंने कहा कि देश के हजारों ऐसे जवान हैं जिन्होंने छोटी से उम्र में देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। शहीद ए आज़म भगत सिहं, लाला लाजपत राय, सुखदेव, राजगुरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर शहीद मेजर संदीप सागर की बटालियन श्र।ज्ञस्प् के जवानों ने सूबेदार अश्वनी के नेतृत्व में शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित किया।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद मेजर संदीप सागर के स्मारक की देखभाल के लिए एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्मारक की देखरेख के लिए नगर निगम द्वारा फंड मुहैया करवाया जाएगा।

इस अवसर पर सीएलडीएवी स्कूल की टीम ने देश भक्ति गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, जय कोैशिक, हरेन्द्र मलिक, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के प्रधान एनके शर्मा, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-8 के पूर्व प्रधान आर पी मल्होत्रा, शहीद मेजर संदीप सिंह के परिवार से डीएवी काॅलेज चंडीगढ़ के पूर्व प्रिंसीपल सुभाष मड़िया, होम साईस काॅलेज चंडीगढ़ की पूर्व प्रिंसीपल श्रीमती कविता मडिया, उदय मडिया, माधव अरोड़ा, गौरव, सौरभ, सोनू, अलका सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मेजर संदीप सागर को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी।

राशिफल, 25 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

25 जून 2022 :

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। दोस्त और जीवनसाथी आपके लिए सुकून और ख़ुशी लेकर आएंगे, नहीं तो आपका दिन बुझा-बुझा और दौड़-भाग से भरा रहेगा। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। आज के दिन आपके कुछ दोस्त आपके घर में आ सकते हैं और उनके साथ आप समय बिता सकते हैं हालांकि इस दौरान शराब, सिगरेट जैसे पदार्थों का सेवन करना आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं। उन लोगों की बातों का बुरा न मानें जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25 जून 2022 :

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। अपने बच्चों के लिए योजना बनाने के लिहाज़ से अच्छा दिन है। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है। आपकी खूबियां आज लोगों को बीच आपको प्रशंसा का पात्र बनाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

25 जून 2022 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। दिन के अंत में आज आप अपने घर के लोगों को वक्त देना चाहेंगे लेकिन इस दौरान घर के किसी करीबी के साथ आपकी कहासुनी हो सकती है और आपका मूड खराब हो सकता है. आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। आज आपका कोई सहकर्मी आपको सलाह दे सकता है, हालांकि आपको यह सलाह पसंद नहीं आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 जून 2022 :

सेहत के नज़रिए से यह वक़्त थोड़ा ठीक नहीं है, इसलिए जो आप खाएँ उसके प्रति सावधान रहें। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपनी पत्नी/पति के साथ पिकनिक पर जाने का बेहतरीन दिन है। यह न केवल आपका मन हल्का करेगा, बल्कि आप दोनों के बीच मतभेद दूर करने में भी मदद करेगा। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। टीवी पर फ़िल्म देखना और अपने नज़दीकी लोगों के साथ गप्पें मारना – इससे बेहतर और क्या हो सकता है? अगर आप थोड़ी कोशिश करें तो आपका दिन कुछ इसी तरह गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 जून 2022 :

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। यदि आप किसी से उधार वापस मांग रहे थे और अब तक वो आपकी बात को टाल रहा था तो आज बिना बोले ही वो आपको पैसा लौटा सकता है। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान लगाने और भविष्य के लिए योजना बनाने की ज़रूरत है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपके जीवनसाथी का मिज़ाज आज बढ़िया है। आपको कोई सरप्राइज़ मिल सकता है। परिवार में किसी सदस्य के साथ कहा-सुनी के चलते माहौल थोड़ा बोझिल हो सकता है, लेकिन यदि आप स्वयं को शान्त रखें व धैर्य से काम लें तो सबका मूड बढ़िया कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 जून 2022 :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। माता या पिता की सेहत पर आपको आज बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ेगी लेकिन साथ ही रिश्तों में मजबूती आएगी। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं। संभव है कि आज आपकी जीभ को भरपूर मज़ा मिले – किसी उम्दा रेस्तराँ में जाना मुमकिन है और लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 जून 2022 :

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। आज घर में अधिकतर समय आप सो कर गुजार सकते हैं। शाम के वक्त आपको महसूस होगा कि आपने अपना कितना कीमती समय बर्बाद कर दिया। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 जून 2022 :

अगर मुमकिन हो तो लम्बे सफ़र पर जाने से बचें, क्योंकि लम्बी यात्राओं के लिए अभी आप कमज़ोर हैं और उनसे आपकी कमज़ोरी और बढ़ेगी। धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है। दोस्तों के साथ शाम को घूमने बाहर जाएँ, इससे आपको बहुत फ़ायदा होगा। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है। किसी बिन बुलाए अतिथि के साथ आज आपका दिन बीत सकता है। उनकी बातें आपको पसंद आएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

25 जून 2022 :

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ, जो सकारात्मक और मददगार स्वभाव के हैं। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है। किसी पेड़ की छांव में बैठकर आज आपको सुकून मिलेगा। जीवन को आज आप नजदीक से जान पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

25 जून 2022 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

25 जून 2022 :

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें। किसी बिन बुलाए अतिथि के साथ आज आपका दिन बीत सकता है। उनकी बातें आपको पसंद आएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

25 जून 2022 :

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है। प्यार से बढ़कर कोई अहसास नहीं, आपको भी अपने प्रेमी को कुछ ऐसी बातें बोलनी चाहिए जिससे उनका विश्वास आपमें बढ़े और प्यार को नई ऊंचाई प्राप्त हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 25 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, पक्षः कृष्ण, 

तिथिः द्वादशी रात्रि 01.10 तक है। 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः भरणी प्रातः 10.24 तक है, 

योगः वैधृति की वृद्धि हैं जो कि (रविर को प्रातः 5.53 तक है। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक

सूर्योदयः 05.29, सूर्योदयः  07.19 बजे। 

निकाय चुनाव को गहराई से देखने पर चौंकाने वाले आंकड़े आये सामने – दीपेंद्र हुड्डा

  •          2018 निकाय चुनाव में भाजपा को 49% वोट, 2020 के निकाय चुनाव में 39% वोट और 2022 के निकाय चुनाव में 2018 में मिले वोटों का करीब आधा यानी 26% वोट ही मिला – दीपेंद्र हुड्डा
  •          2018, 2020 और 2022 के निकाय चुनावों में भाजपा का लगातार गिरता वोट प्रतिशत उसकी विफलता का प्रतीक – दीपेंद्र हुड्डा
  •          2018 के निकाय चुनाव में भाजपा को मिले 49% वोट जिसके बाद विधानसभा चुनाव में 40 सीटें आई, इस बार 26% वोट के साथ भाजपा कितना नीचे जायेगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं – दीपेंद्र हुड्डा
  •          इस बार कुल 12,71,782 मतदाताओं में से 9,37,909 मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ वोट दियाकेवल  3,33,873 वोट ही भाजपा को मिले – दीपेंद्र हुड्डा
  •          भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी तो कर रहे हैं लेकिन उनको बयानों में अगले विधानसभा चुनाव में हार का डर स्पष्ट दिखाई दे रहा – दीपेंद्र हुड्डा
  •          भाजपा-जजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी से त्रस्त हरियाणा बदलाव चाहता है – दीपेंद्र हुड्डा
  •          मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के इलाके में हार इस सरकार की अलोकप्रियता का प्रतीक – दीपेंद्र हुड्डा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 24 जून :

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने निकाय चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निकाय चुनाव को गहराई से देखने पर बहुत ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं। निकाय चुनावों में 2018 में भाजपा को 49% वोट, 2020 में 39% वोट और 2022 में 26% वोट ही मिले। 2018, 2020 और 2022 के निकाय चुनावों में भाजपा का लगातार गिरता वोट प्रतिशत उसकी विफलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 2018 के निकाय चुनाव में भाजपा को मिले 49 प्रतिशत मत, बावजूद इसके अगले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 40 सीटों पर सिमट गई थी। इस बार मिले 26 प्रतिशत वोट के साथ भाजपा कितना नीचे जायेगी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। भाजपा नेता अनर्गल बयानबाजी तो कर रहे हैं लेकिन उनको बयानों में अगले विधानसभा चुनाव में हार का डर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि 2018 में हरियाणा के पाँच बड़े निगमों – हिसार,  करनाल, पानीपत, रोहतक, यमुना नगर और कई परिषदों के लिये हुए चुनाव में भाजपा को 49 प्रतिशत वोट मिले थे, इसके बाद 2020 में तीन बड़े निगमों  – अंबाला,  पंचकुला, सोनीपत व कई परिषदों के लिये हुए चुनावों में 39 प्रतिशत वोट मिले और अब 2022 में सभी 46 नगर पालिकाओं व परिषदों के लिये हुए निकाय चुनाव में जजपा गठबंधन के बावजूद 2018 में मिले वोटों का करीब आधा यानी 26 प्रतिशत वोट ही मिला। भाजपा, जिसको शहरों की पार्टी माना जाता है, के वोट बैंक में  2018,  2020  और  2022 में हुए लगातार 3 निकाय चुनावों में तेज गिरावट दर्ज की गयी है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वो निष्पक्ष होकर आंकड़ों के दर्पण में अपना चेहरा देखें, उन्हें जमीनी हकीक़त साफ़ नज़र आएगी। यदि वो ऐसा करेंगे तो उनकी समझ में आ जाएगा कि उनका ग्राफ कितनी तेज़ी से घट रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि इस बार के निकाय चुनावों में कुल पड़े 12,71,782 वोटों में से भाजपा को सिर्फ 3,33,873 वोट ही मिले, जबकि 9,37,909 मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया, जो सरकार की विफलता को उजागर करता है। दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी बताया कि 2018 में निर्दलीय उम्मीदवारों को 29.4 प्रतिशत वोट मिले, जो 2020 में बढ़कर  37.9 प्रतिशत हो गये और इस बार के चुनाव में यह प्रतिशत 52.2 पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के इलाके में हार इस सरकार की अलोकप्रियता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इलाके करनाल में असंध, निसिंग और तरवाड़ी में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, वहीं उप-मुख्यमंत्री के हलके उचाना में जजपा प्रत्याशी को भी तगड़ी हार का सामना करना पड़ा और हरियाणा सरकार के अधिकांश मंत्रियों के हलकों में भजपा-जजपा गठबंधन के उम्मीदवारों को जनता ने करारी हार का स्वाद चखाया। 2018 के नतीजे के बाद से ही ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा का जनाधार समाप्त हो चुका था, अब शहरी इलाकों में भी भाजपा का वोट बैंक खत्म के कगार पर है।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्थानीय चुनाव पार्टी सिंबल पर नही लड़ती। इस स्थिति के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा गठबंधन के खिलाफ वोट दिया है। क्योंकि, शहरों में भी जनता भाजपा-जजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी से त्रस्त है। सरकार होते हुए और शहरों में चुनाव होते हुए, हर 4 में से 3 मतदाता ने भाजपा के विरुद्ध मतदान किया। शहरों में यह स्थिति है तो बाक़ी जगहों का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। जाहिर है हरियाणा बदलाव चाहता है!

विद्या मंदिर क्लासेज़ का महारिकॉर्ड, लगातार 102 घंटे तक कोचिंग देकर रचा इतिहास

भटिंडा . जेईई और नीट समेत तमाम अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट विद्या मंदिर क्लासेज ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इंस्टीट्यूट ने लगातार 102.5 घंटे की ग्रैंड मैराथन कोचिंग क्लास लेकर ये रिकॉर्ड बनाया है. इतनी लंबी क्लास लेने वाला वीएमसी देश का पहला इंस्टीट्यूट बन गया है. इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम करने में विद्यामंदिर क्लासेज़ (VMC) के संस्थापक, सभी एचओडी और फैकल्टी का योगदान रहा है. सभी ने मिलकर बच्चों को लगातार कोचिंग दी. वीएमसी की इस अनोखी कोचिंग को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला. यूट्यूब पर इन क्लासेज़ को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले तो टेलीग्राम पर 1 लाख से ज्यादा नोट्सडाउनलोड किए गए. इन मैराथनक्लासेज़ के कारण वीएमसी को यूट्यूब और टेलीग्राम पर अलग-अलग 2 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी मिले हैं. ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, इस पहल ने वीएमसी की ब्रैंडवैल्यू को और मजबूती दी है ।

विद्यामंदिरक्लासेज़ के चीफ अकेडमिकऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा ”मैं दिल की गहराइयों से टीम के उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने खूब मेहनत करके इस ग्रैंडइवेंट को कामयाब बनाने में योगदान दिया है. मैं वीएमसी के सभी फाउंडर्स के साथ उन टीचर्स का भी दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने शेड्यूल के हिसाब से अपने-अपने लेक्चर्स को पूरा किया. छात्रों और उनके करियर के प्रति संस्थान के समपर्ण का ये एक और कदम है. एजुकेशन के क्षेत्र में अपने 35 वर्ष की विरासत को आगे बढ़ा रहे विद्यामंदिरक्लासेज़ ने हमेशा छात्रों को कामयाब बनाने के लिए कुछ न कुछ नया किया है” वीएमसी ने जो ये कारनामा किया है, वो भारत के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के इतिहास में कभी कोई नहीं कर पाया. 100 से ज्यादा घंटे तक नॉनस्टॉप36 फैकल्टीज ने क्लास ली है. 12-12 टीचर्स की तीन अलग टीमों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की क्लास ली और जेईईमेन का पूरा सिलेबसरिवाइज कराया ।

छात्रों के लिए अपनी इस खास पहल के बारे विद्यामंदिरक्लासेज़ के कोफाउंडरबृज मोहन ने कहा, ” एग्जाम की तैयारी के अलग-अलग स्टेज के हिसाब से छात्रों की जरूरत को समझना और फिर उसी के मुताबिक कोचिंग देना ही वीएमसी की मजबूती है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल की परीक्षाओं में हमारे इंस्टीट्यूट के छात्रों की कामयाबी के पीछे भी यही राज है. जेईई और नीट जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को वीएमसी में कम से कम 10 साल के एक्सपीरियंस वाले टीचर्स पढ़ाते हैं. हमें इस बात का गर्व है कि हमने सफलतापूर्वक मैराथनरिवीज़नक्लासेज़ लेने का रिकॉर्ड बनाया है” कोविड के बाद से हालात बदले हैं और काफी छात्र ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई है. ऐसे छात्रों के साथ वीएमसी का सपोर्ट है. वीएमसी ने 13 जून से 17 जून के बीच लगातार 100 से ज्यादा घंटों तक मैराथनक्लासेज़ लीं, और छात्रों को टिप्स देने के साथ-साथ उनके डाउब्ट्स भी क्लियर किए।