तीन दिन से खराब ट्रांसफार्मर को ना बदलने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड एसडीओ कार्यालय का किया घेराव

  • ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर बैठकर लगातार 3 घंटे किया धरना प्रदर्शन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
सलेमपुर बांगर के ग्रामीणों ने 3 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ना बदलने को लेकर छछरौली बिजली बोर्ड एसडीओ के कार्यालय का घेराव कर लगातार 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 3 दिन से गांव की बिजली सप्लाई वाला ट्रांसफार्मर सड रहा है। बार-बार आग्रह करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने तक को पानी नसीब नहीं हो रहा है। इसकी वजह से बड़ी परेशानी बनी हुई है। गांव की महिलाएं बच्चे खेतों से पीने का पानी सिरों के ऊपर लेकर आ रहे हैं।

ग्रामीण सुखदेव प्रधान,किरणपाल जगमाल अंकुश सांगवान, अमजद खान, गौरव सांगवान, शिवम, आर्यन सांगवान, जस्सी कश्यप, टिंकु प्रधान, अमृत सांगवान, परविन्द्र, संजु, संजीव, राजकुमार, हरशूल सांगवान, पीयूष सांगवान, फूल सिंह कश्यप, लाभसिंह व भरतू कशयप ने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर बांगर गांव में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर सड रहा है। ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर ग्रामीण रोज बिजली कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों को कहना है कि उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। गांव में बिजली सप्लाई ना होने की वजह से ना तो पीने का पानी मिल रहा है ओर मवेशी भी इस सडी हुई गर्मी में प्यासे खड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिना बिजली की सप्लाई के जिंदगी नरक बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की महिलाएं व बच्चे दूरदराज ट्यूबवेल से पीने का पानी भरकर ला रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इस गर्मी में छोटे बच्चों व मवेशियों पर भी तरस नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बोर्ड एसडीओ कह रहा है कि पहले सभी ग्रामीण बिजली का बिल भरो उसने उसके बाद ही ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कहा कि जो ग्रामीण बिल नहीं भरता आप उसका कनेक्शन काट दो और जिन लोगों ने अपने बिल भरे हुए हैं उनको तो यह सजा मत दो। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीओ अपनी जिद पर अड़ा है कि पहले पूरे गांव के बिजली के बिल क्लियर करवाओ उसके बाद ही ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीओ बेकार की जिद पर अड़ा हुआ है। एसडीओ की जिद के कारण गांव में छोटे बच्चे व मवेशी पानी से प्यासे मर रहे हैं।इस बारे में एसडीओ बिजली बोर्ड कमल पानरा का कहना है कि जगमग स्कीम के तहत लगभग सभी गांव के बिजली के मीटर घरों से बाहर लगाए जा चुके हैं। सलेमपुर बांगर के ग्रामीणों ने बिजली के मीटर गांव के बाहर लगाने का विरोध किया था। उन पुराने मीटरों की वजह से ही गांव में बार-बार बिजली खराब होती रहती है। उन पुराने मीटरों की वजह से ही गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है। इसके अलावा काफी ग्रामीणों के पास बिजली के बिल से रुके हुए हैं। जब तक गांव से पुराने मीटर नहीं बदले जाते यह समस्या बार-बार आती रहेगी। फिलहाल ग्रामीणों को बोल दिया गया है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर चेंज करवा दिया जाएगा।

रोहतक में सचिन नाम के नौजवान द्वारा ‘अग्निपथ योजना’ से आहत होकर आत्महत्या कर ली : चंद्रमोहन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नजर अब देश की सेना को लग गई है। सरकार की अग्निपथ योजना हमारे देश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। यह योजना सेनाओं की कार्यक्षमता, निपुणता, योग्यता, प्रभावशीलता, सामर्थ्य से समझौता करने वाली है। पलवल, रेवाड़ी समेत कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया है, यह अत्यंत निंदनीय है। योजना का देशभर में युवा लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे वापस लेने की बजाए अपनी जिद पर अड़ी हुई है। सरकार इस योजना को तुरंत वापस ले।

पचकुलां उपायुक्त कार्यालय के बाहर सत्याग्रह में बोलते हुए भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि रोहतक में सचिन नाम के नौजवान द्वारा अग्निपथ योजना से आहत होकर आत्महत्या कर ली गई। इससे दु:खद कुछ नहीं हो सकता है। देश की तीनों सेनाओं में 2,55,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार ने 2 साल से सेनाओं की भर्ती रोक रखी है। युवाओं में भारी बेचैनी है तथा हरियाणा व पंजाब के कई युवा भर्ती न होने के कारण आत्महत्या तक करने को मजबूर हो गए हैं।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि इस अग्निपथ योजना के तहत ट्रेनिंग समेत फौज में कुल सेवा केवल चार साल होगी। चार साल की सेवा के बाद वापस जाने पर कोई ग्रेच्युइटी या पेंशन नहीं मिलेगी। चार साल की इस भर्ती वाले व्यक्ति को सैन्य कैंटीन का लाभ नहीं मिलेगा और न ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। चार साल की सेवा के बाद 75 प्रतिशत को घर वापस जाना पड़ेगा। चार साल की भर्ती वाले लोगों को सेना की रैंक नहीं मिलेगी।।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि प्रधानमंत्री का दिया नारा वन रैंक, वन पैंशन जुमला साबित हो चुका है। इसमें कितनी ही विसंगतियां सरकार को पूर्व सैनिकों ने बताई, लेकिन उन्हें दूर नहीं किया गया। वन रैंक, वन पैंशन को लागू करवाने के लिए पूर्व सैनिकों को लंबे समय तक दिल्ली में धरना देना पड़ा। फिर भी आज तक उनकी मांगों की पूर्ण रूप से सुनवाई नहीं हुई। सैन्य अफसरों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले सैनिक स्कूलों का बंटाधार करने की कोशिश केंद्र सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है। देश में 100 नए सैनिक स्कूल साझेदारी मोड में खोलने की घोषणा हो चुकी है।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए सेना में महंगी ट्रेनिंग के बाद युवाओं की अल्प समय के लिए सेवाएं ली जाएंगी और फिर इन्हें निजी कंपनियों में बेहद कम वेतन में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि, चार साल बाद सेना से निकाले जाने के बाद इनके पास किसी भी तरह के रोजगार का कोई अवसर नहीं बचेगा।

ईस अवसर पर आर के कक्कड़ पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस व पंजाबी नेता  ,पवन जैन मिडीया प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, दिव्यांशु बूदिराजा , प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश युथ कांग्रेस,कालका से कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी व नगर परिषद की पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,  नगर परिषद पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल,हेमंत किंगर,राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा ,प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा,पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी,मुकेश मल्होत्रा पूर्व प्रधान ज़िला कांग्रेस कमेटी,संजीव भरद्वाज पूर्व मिडीया प्रवक्ता कांग्रेस कुलदीप गर्ग , वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश प्रधान अग्रवाल समाज ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता,व समाजसेवी विजय धीर , वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर राम प्रसाद,कमलेश शर्मा ज़िला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, एडवोकेट उदित मेहंदीरता महासचिव एच पि पि सि सि लिगल सैल ऐल आर गोदारा प्रधान बिशनोई सभा पचकुलां,युथ नेता बहादुर राणा ककराली,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष व  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रशाद,अभिषेक सैनी, मेंबर कांग्रेस प्रदेश मिडीया सैल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवीन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता गुलशन अरोड़ा,युवा कांग्रेस नेता रितेश कक्कड़,ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदर्श यादव,देवेंद्र शर्मा पूर्व मेंबर बि डी एस,युथ कांग्रेस नेता अनील चौहान, युथ कांग्रेस नेता, अंकुश निषाद,विजय कुमार सैनी,अमरीक बिशनोई,विक्रम बिशनोई, युथ नेता सुनील सरोहा , युथ नेता राजीव बुकल,कावेश रावल,महेश नारंग,इंद्रजीत चोधरी,युथ कांग्रेस नेता राजु धिमान,राकेश गोधारा,प्रदीप बिशनोई,अंकुर बिशनोई, रणजीत सिंह व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे

पंचांग, 27 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

नोटः आज मासशिवरात्रि व्रत है। 06 बजकर 47 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ, विष्टि करण सायं 04 बजकर 40 मिनट तक उपरांत शकुनि करण का आरंभ। चंद्रमा दिन रात वृष राशि पर संचार करेगा। आज का व्रत त्योहार – मास शिवरात्रि व्रत। सूर्योदय का समय 27 जून 2022 : सुबह 05 बजकर 25 मिनट पर।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्दशी (तिथि की वृद्धि है जो कि मंगलवार को प्रातः 05.53 तक है) 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः रोहणी सांय 04.02 तक है, 

योगः शूल प्रातः 06.47 तक।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

 करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, सूर्योदयः  07.18 बजे। 

Rashifal

राशिफल, 27 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

27 जून 2022 :

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 जून 2022 :

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आज के दिन अधिकांश समय ख़रीदारी और दूसरी गतिविधियाँ में जाएगा। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 जून 2022 :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है, क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। लोग आपको अपने बढ़िया काम के लिए कार्यक्षेत्र में पहचानेंगे। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज आपको और आपके जीवनसाथी को प्यार-मुहब्बत के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 जून 2022 :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जो लोग शादीशुदा हैं उन्हें आज अपने बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 जून 2022 :

अपने ऊर्जा-स्तर को फिर से बढ़ाने के लिए पूरा आराम करें, क्योंकि थका हुआ शरीर दिमाग़ को भी थका देता है। आपको अपनी असली क्षमताओं को पहचानने की ज़रूरत है, क्योंकि आपमें क्षमता की नहीं बल्कि इच्छा-शक्ति की कमी है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। प्रेम जीवन की डोर को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो किसी तीसरे की बातों को सुनकर अपने प्रेमी के बारे में कोई भी राय न बनाएं। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज़ हो सकता है, क्योंकि आप उनसे कोई बात साझा करना भूल गए थे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 जून 2022 :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है – इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 जून 2022 :

आपका तल्ख़ बर्ताव जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों में तनाव डाल सकता है। कोई भी ऐसा काम करने से पहले इसके परिणामों के बारे में सोच लें। अगर मुमकिन हो तो अपना मूड बदलने के लिए कहीं और जाएँ। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। शादी के ठीक पहले के ख़ूबसूरत दिनों की याद ताज़ा हो सकती है – वही छेड़छाड़, आगे-पीछे घूमना और इज़हार गर्माहट पैदा करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 जून 2022 :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। आज इस राशि के कुछ बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपका कोई प्रतिद्वंदी आज आपके खिलाफ साजिश कर सकता है, इसलिए आज आपको आंख कान खोलकर काम करने की जरुरत है। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

27 जून 2022 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आप एक बेहतरीन जीवनसाथी होने की ख़ुशक़िस्मती को शिद्दत से महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 जून 2022 :

मानसिक और नैतिक शिक्षा के साथ शारीरिक शिक्षा भी लें, केवल तभी सर्वांगीण विकास संभव है। याद रखें कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग़ निवास करता है। बिन बुलाया कोई मेहमान आज घर में आ सकता है लेकिन इस मेहमान की किस्मत की वजह से आज आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 जून 2022 :

आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। अगर आप कार्यक्षेत्र में बेहतर करना चाहते हैं तो अपने काम में आधुनिकता लाने की कोशिश करें। इसके साथ ही नई तकनीक से अपडेटेड रहें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 जून 2022 :

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। अनचाहा कोई महमान आज आपके घर आ सकता है जिसके आने से आपको घर के उन समानों पर भी खर्चा करना पड़ सकता है जिनको आपने अगले महीने पर टाला हुआ था। विदेश में रह रहे किसी रिश्तेदार से मिला तोहफ़ा आपके लिए ख़ुशी लेकर आएगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

भारत सरकार की नीतियों से तंग आकर देशव्यापी 1 लाख ईंट भट्ठा बंदी की घोषणा।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर :

 एक ईंट भट्ठे पर करीब डेढ दो सो स्त्री पुरूष मजदूरी करते हैं। इसके अलावा अन्य स्टाफ होता है। इससे लाखों परिवारों पर रोजगार का संकट हो जाएगा। इसके अलावा ढुलाई कार्य में भी लाखों लोगों पर संकट होगा। भवन निर्माण पर संकट होगा। ईंटभट्ठे बंद होने से बहुत उथल पुथल होगी। भारत में हजारों सालों से मिट्टी की ईंट को ही भवन निर्माण में सर्वोत्तम माना जाता रहा है। इसी पर लोगों का भरोसा है। 

अखिल भारतीय ईंट एवं टाइल निर्माता महासंघ ने देशव्यापी ईंट भट्ठा बंदी की घोषणा कर दी है।  नई दिल्ली में महासंघ की 23 जून 2022 को पूरे दिन चली बैठक  में देर शाम ऐलान किया गया कि आगामी सीजन के लिए ईंट भट्ठों के मालिक ना तो कोयला अथवा बायोवेस्ट (सरसों का गूणा/ तूडी) खरीदेंगे और ना ही अनुबंध कर श्रमिकों को अग्रिम भुगतान करेंगे। 

महासंघ की राजस्थान इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया ने सरकारी नीतियों के अलावा अन्य जानकारी में  बताया कि नई दिल्ली में महासंघ कार्यालय इंडिया हैबिटेट सेंटर में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों, महामंत्रियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने ईंट भट्ठा उद्योग की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर संपूर्ण भारत में अगले सीजन 2022-23 में हड़ताल पर जाने का फैसला किया। 

ईंट भट्टों की विभिन्न समस्याओं का सरकार के स्तर पर समाधान होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। संपूर्ण भारत वर्ष में किसी भी भट्ठा मालिक द्वारा अगले सीजन के लिए ना तो कोयला/बायोवेस्ट खरीदा जाएगा और ना ही श्रमिकों को एडवांस भुगतान किया जाएगा।राष्ट्रीय महामंत्री ओमवीरसिंह भाटी के अनुसार सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों तथा महामंत्रियों से इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर भट्ठा मालिकों से संपर्क करने और उनकी बैठकें करने के निर्देश दिए गए हैं।

 राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया ने बताया कि सरकार द्वारा पिछले कुछ समय से ईंट भट्ठा के लिए प्रदूषण नियंत्रण संबंधी आए रोज नए-नए नियम बनाकर लागू करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इससे भट्ठा मालिक दुविधा में हैं। वे एक निर्देश का पालन करते हैं तो कुछ दिन बाद नया निर्देश दे दिया जाता है। निर्देशों का पालन करने में ही भट्ठा मालिक उलझे रहते हैं। ईंट भट्ठों के प्रति सरकार की पर्यावरण संबंधी नीति स्पष्ट न होने से भट्ठों को चला पाना मुश्किल हो रहा है।यही नहीं सरकार ने जीएसटी की दर भी 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दी है। इसमें भी रिवर्स चार्ज मेकैनिज्म (आरसीएम) का एक  प्रावधान किया है। इसमें भट्ठा मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपंजीकृत संस्थाओं से श्रमिकों को रखते हैं तथा कोयला/ बायोवेस्ट आदि वस्तुएं खरीदते हैं तो इसका टैक्स उनको ही देना पड़ेगा। यह प्रावधान सरासर ईंट भट्ठा मालिकों/संचालकों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ देने वाला है। लिहाजा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी एक  अक्टूबर से शुरू होने वाले नए सीजन के लिए ना तो लेबर से एग्रीमेंट किया जाएगा और ना ही भट्ठे चलाने के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद की जाएगी। 

रतन गणेशगढ़िया के अनुसार देश भर में लगभग एक लाख भट्ठे हैं। राजस्थान में भट्ठों की संख्या लगभग तीन हजार है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 800 से अधिक भट्ठे हैं। इन पर हजारों श्रमिक परिवार काम करते हैं। मौजूदा सीजन 30 जून को समाप्त हो रहा है।बरसाती सीजन के 3 महीनों- जुलाई,अगस्त और सितंबर में ईंट भट्ठे बंद रहते हैं। हर वर्ष एक अक्टूबर से नया सीजन शुरू किए जाने से पहले ही अगस्त और सितंबर में लेबर से एग्रीमेंट कर भुगतान किया जाता है। इन्हीं महीनों में सीजन के लिए सरसों का गूणा (बायोवेस्ट) आदि सामग्री की भी खरीद की जाती है। 

आगामी नए सीजन में भट्टे शुरू नहीं हुए तो देशभर में हजारों- लाखों ईंट भट्ठा श्रमिक परिवारों के लिए रोजी रोटी का बड़ा संकट उत्पन्न हो जाएगा। सरकारी और गैर सरकारी विकास तथा निर्माण कार्य रुक सकते हैं।उल्लेखनीय है कि सरकार की अनेक प्रकार की विसंगतिपूर्ण नीतियों, आदेशों तथा निर्देशों से तंग आए हुए ईंट भट्ठा मालिक  दो-तीन वर्षों से संघर्षरत हैं। उन्होंने हर प्रकार से इन समस्याओं का सामना करने की कोशिश की लेकिन अब महासंघ का कहना है कि पानी सिर तक आ गया है। आखिरकार मजबूर होकर देशव्यापी ईंट भट्ठा बंदी का ऐलान करना पड़ा।

sहवेत पत्र लाने वाली AAP सरकार ‘पेपर लेस’ बजट लाएगी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार पेपरलेस (कागज रहित) बजट पेश करेगी, जिससे राज्य के खजाने के 21 लाख रुपये की बचत होगी और इसके साथ ही 34 टन कागज भी बचाये जा सकेंगे। मान ने इसे ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम बताया। मान ने इसे ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी। मेरी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पेपरलेस बजट होगा. इससे राजकोष के लगभग 21 लाख रुपये की बचत होगी। 34 टन कागज की बचत होगी. इसका मतलब यह है कि यह 814-834 पेड़ों को बचाया जा सकेगा. ई-गवर्नेंस की दिशा में एक और कदम.।”

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार पंजाब विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस करने जा रही है। आगामी सत्र में पेश किया जाने वाला बजट पेपरलेस होगा। सीएम भगवंत मान ने कहा है कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पंजाब सरकार का बजट पेपरलेस होगा। इससे सरकार के लगभग 21 लाख रुपये और 34 टन कागज की बचत होगी, जिसका अर्थ है कि 814-834 पेड़ बचेंगे। यह ई गवर्नेंस की ओर एक और कदम है। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि अगले छह महीने के भीतर पूरी कार्यवाही पेपरलेस हो जाएगी। इस बार मीडिया और विधायकों को बजट दस्तावेज पेन ड्राइव में दिया जाएगा।

संधवा ने कहा कि अगले छह महीनों में विधानसभा में विधायकों के लिए टैबलेट और कार्यवाही को ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि विधायकों को तकनीक की जानकारी रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण 31 मई से 2 जून तक आयोजित किया जा रहा है। उन्हें कंप्यूटर, पेन ड्राइव और टैबलेट को संभालने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नई सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में ही कार्यभार संभाला था, इसलिए उन्होंने तीन महीने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया था। पंजाब का बजट जून में पेश किया जाना है। भगवंत मान सरकार के पहले बजट में जनता के सुझाव भी शामिल होंगे। सरकार ने कहा है कि सरकार ‘जनता का बजट’ तैयार करने में जनता को शामिल करने का प्रयास कर रही है। सरकार इसे एक महत्वपूर्ण वित्तीय नीति दस्तावेज बनाने के अवसर के रूप में देख रही है। बजट तैयार करने के लिए राज्य के बुद्धिजीवियों के सुझाव आ रहे हैं। सरकार ने कहा कि सुझाव विशेष रूप से निर्यात और कृषि पर काफी व्यावहारिक हैं और रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम बजट में इन सभी सुझावों को शामिल करेंगे।

चण्डीगढ़ के एनजीओ वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का दौरा किया कांगड़ा के डीसी ने  कांगड़ा के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की मार्केटिंग चण्डीगढ़ के एनजीओ द्वारा की जाएगी

चण्डीगढ़ : जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त निपुण जिंदल ने वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर 45-डी के कार्यालय में आकर संस्था की अध्यक्ष पूजा बक्शी से मुलाकात की। उन्होंने वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी और आयुष विभाग, कांगड़ा के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित जड़ी-बूटियों और दवाओं की मार्केटिंग के बारे में चर्चा की और यह सुनिश्चित किया गया कि कांगड़ा के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की मार्केटिंग वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा ने बताया की सेल्फ हेल्प ग्रुप और नरेगा की स्कीमों को क्लब  करके महिलाओ  को एम्पॉवर किया जा रहा है और मेडिसिनल प्लांट की कल्टीवेशन का क्षेत्र बढ़ाया गया है जिससे महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ा है और वे खुद को सशक्त महसूस करती है व उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

श्वेत पत्र पेश करेंगे और एक एक पैसे का हिसाब लेंगे – CM पंजाब

श्वेत पत्र में मुख्य रूप से 4 अध्याय होते हैं, जो ऐतिहासिक पैटर्न और वित्तीय संकेतकों की वर्तमान स्थिति, ऋण की स्थिति और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों की वित्तीय स्थिति को सामने लाते हैं। यह राज्य के राजकोषीय स्वास्थ्य के पुनरुत्थान के संभावित तरीके पर भी टिप्पणी करेगा। कैबिनेट ने विधानसभा के चालू बजट सत्र में 2022-23 के बजट अनुमानों को पेश करने को भी मंजूरी दी। ईमेल, पत्र और सीधे संचार के माध्यम से अपने सुझाव देने वाले निवासियों और अन्य लोगों सहित सभी हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद बजट अनुमान तैयार किए गए हैं।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब की भगवंत मान सरकार बजट सत्र में वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाएगी। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे मंजूरी दे दी है। पांच वर्षों में यह दूसरा मौका होगा जब विधान सभा में वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाया जाएगा। 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में भी श्वेत पत्र लाया गया था, जबकि अब आआपा(आम आदमी पार्टी) सरकार इसे सदन में लाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाले पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को विधानसभा के मौजूदा सेशन के दौरान राज्य के वित्त संबंधी व्हाइट पेपर सदन में पेश करने की मंजूरी दे दी है।

CM भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब के खजाने का कैसे दुरुपयोग किया। पंजाब कैसे कर्जाई हुआ। पूरे लेखा-जोखा का व्हाइट पेपर लाया जाएगा। पंजाबियों के एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।

इससे पहले अपने भाषण में मान ने कहा कि मेरी सरकार ने अपने ही कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मान ने कहा कि अब भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं बचाया जाएगा और न ही खोखले वादे किए जाएंगे। हमने ‘एक विधायक-एक पेंशन’ कदम से एक मिसाल कायम की है। इसी सत्र में बिल पेश किया जाएगा। आप की विचारधारा का केंद्र बिंदु भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन है।

वहीं बोलने के लिए समय न मिलने पर कांग्रेस ने हंगामा किया और सभी सदस्य सदन के बाहर चले गए। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हम विधानसभा से वॉकआउट कर गए क्योंकि स्पीकर ने अपना वादा तोड़ा। चर्चा जारी रहनी थी और सीएम को जवाब देना था लेकिन उन्हें कुल्लू मनाली में तिरंगा यात्रा के लिए जाना है और अपने कार्यक्रम की सुविधा के लिए अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति दे दी। सीएम के पास विपक्ष का सामना करने की ताकत नहीं है। वहीं कांग्रेस के सदन से वॉक आउट करने पर मुख्यमंत्री ने तंज कसा। कहा कि यह अभी 15-20 मिनट में पानी पीकर वापस आ जाएंगे। पहले भी यह ऐसा करते रहे हैं। 

इसके बाद भगवंत मान ने पठानकोट की लीची की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वहां की लीची बहुत मीठी है। इसे मार्कफेड के जरिए अमेरिका तक पहुंचाएंगे। इससे किसानों को खूब फायदा होगा। मान ने कहा कि पराली को भी आमदनी का साधन बनाने के लिए सरकार पहल करेगी। सीएम मान ने नशे के खिलाफ किए गए कामों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ मुख्यमंत्री ने अपना भाषण खत्म किया। 

ग्रीष्म कालीन शिविर का हुआ समापन

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 25 जून :  

जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन समारोह न्यू स्टैंड हाई स्कूल बतौड में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा ग्रीष्म कालीन शिविर में भाग लेने वाले लगभग 200 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस शिविर में बच्चो को योगा, नृत्य तथा पेटिंग का प्रशिक्षण निशुल्क दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने योगा व नृत्य की प्रस्तुति से मुख्य अतिथि व सभी अभिभ्वको का मन मोह लिया और बच्चों ने अपनी पेंटिंग द्वारा सभी को यह संदेश दिया कि हमें अपनी किस प्रकार से सुरक्षा करनी चाहिए और अपने आप को फिट कैसे रखें। श्रीमति रंजीता मेहता, मानद महासचिव द्वारा मुख्य खण्ड बरवाला में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर केंद्र व सिलाई कढ़ाई केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही खोलने जाने की घोषणा की जिसमें मुख्मंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत आने वाले परिवारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह ग्रीष्मकालीन शिविर जिला पंचकूला के खण्ड बरवाला, कालका व शहर पंचकूला में 06 जून 2022 को लगाया गया था। इस तरह के शिविर  से बच्चो की प्रतिभा को निखारा व संवारा जा सकता है तथा स्वस्थ शरीर से ही हम पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद सकते है। शिविर के संचालक श्री जितेन्द्र वर्मा ने बताया की खण्ड बरवाला में प्रत्येक वर्ष हरियाणा राज्य बाल परिषद् चंडीगढ़ के आदेशानुसार यह ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया जाता हैं जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ के भाग लेते हैं इस शिविर से बच्चो को योगा, नृत्य, पेटिंग, स्वयं सुरक्षा, स्वस्थ को ठीक रखने के लिए बताया गया। न्यू स्टैंड हाई स्कूल के कक्षा 10 के 90   प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को भी समानित किया गया।  इस मौके पर श्री लक्ष्मण सिंह, सरपंच गांव बतौड, दीपचंद शर्मा, प्रिंसिपल, न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल, एडवोकेट मनीष कुमार, कैप्टन सतपाल सिंह, श्री भूषण कुमार, योग प्रशिक्षक, श्री रमेश कुमार, श्री मति अंजू शर्मा, श्री मति सीमा, आर्ट अध्यापिका,  मो. इशाक, ऋषिता, डांस अनुदेशक, श्री जितेन्द्र सिंह, इंस्पैक्टर, भारतीय सेना, जसबीर सिंह राणा, ओम प्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह तथा जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

गुरसिमरन सिंह ओबेरॉय निर्विरोध चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) का वार्षिक चुनाव आज एसडी बिजनेस स्कूल, सेक्टर 32 में हुआ, जिसमें गुरसिमरन सिंह ओबेरॉय निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। ओबेरॉय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। उनके अलावा रजनीश मित्तल ने उपाध्यक्ष और अभिषेक गुप्ता ने महासचिव, सुखविंदर सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष और डॉ. नवजोत कौर ने संयुक्त सचिव पद पर हुए चुनाव में जीत हासिल की जबकि जीएस ठुकराल, अनिल आनंद, जतिंदरपाल सिंह सहदेव अभिषेक गुप्ता और राजन अरोड़ा ने भी कार्यकारी परिषद के लिए हुए मतदान में निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी दीपक ढींगरा की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।  
निवर्तमान अध्यक्ष दीपक जिंदल और निवर्तमान महासचिव अशोक गोयल ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। सीएमए के पूर्व अध्यक्ष ललित बजाज ने नवनिर्वाचित टीम को तहेदिल से मुबारकबाद देते हुए शुभकामनायें दी हैं। सीएमए 1966 में पेशेवर प्रबंधन के शीर्ष निकाय के रूप में बनाया गया था और यह अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) से संबद्ध है।