Panchkula Police

Police Files Panchkula , 2022 June

मानसून में हाईवे पर जाम खुलवाएगी ट्रैफिक पुलिस की क्यूआरटी:- एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रगां

पंचकूला/ 28 जून:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देसानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रगां के नेतृत्व ट्रैफिक सूचारु रुप से चलाया जा रहा है इस संबध जिला पंचकूला में तैनात 25 क्यू आर टी राईडर को हाईवे पर या मानसून में बारिश जलभराव होनें से सडको पर जाम लगनें की स्थिति को काबू करनें हेतु एर्लट किया गया । ट्रैफिक पुलिस की ओर से क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) राईडर जाम से जैसी समस्या के निवारण हेतु काम करेगी इसके अगर कोई सडक दुर्घटना में किसी फंसे लोगों को निकलने में मदद करेगी ।

एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला पंचकूला में कुल 25 क्यू आर टी राईडर तैनात है जिनमें से 13 क्यू आर टी राईडर को ट्रैफिक सुरजपुर की तरफ हाईवे पर तैनात किया गया इसके अलावा 12 क्यू आर टी राईडर को सिटी एरिया पंचकूला में तैनात किया गया है जिन क्यू आर टी पर कॉल के माध्यम से पर अर्लट पहुँचते हुए अपनी स्थित क्षेत्र में जाकर हाईवे पर किसी भी प्रकार की समस्या हेतु जिम्मा सभालते हुए समाधान करेंगी ।  इसके साथ ही ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि जाम में फंसे वाहनों को निकालने, हाईवे पर किसी प्रकार की समस्या का समाधान ताकि यातायात सूचारु रुप से चलती रहे इस प्रकार की जिम्मेदारी क्यूआरटी टीम करेगी । ताकि हाईवे पर चलते समय किसी वाहन चालक व आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।

भ्रष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस की नीति दृढ़तापूर्वक लागू करें :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला

पंचकूला/ 28 जून:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें सभी प्रंबधक थाना, चौकी तथा अन्य पुलिस इन्चार्ज पुलिस इकाई को हरियाणा सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु निर्देश दिए गये है कि हरियाणा सरकार की इस नीति को आगे बढाते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर इसको जड से खत्म करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने सभी इन्चार्जो को निर्देश दिए गये कि अपनें अधिनिस्त कर्मचारियो तथा संबधित कर्मचारियो को भृष्टाचार रोकथाम हेतु जीरो टोलरैंस की नीति पुर्ण रुप से लागू करनें हेतु जागरुक करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के आधार पर काम करना होगा । इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबधित शिकायत पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु एक व्टसअप इन्फो नंबर 708-709-1100 जारी किया गया है इस संबध में अगर कोई कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य प्रकार के Corruption की सूचना आप देना चाहते है तो इसकी सूचना तुरन्त इस नंबर पर (टेक्स्ट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियोतथा लोकेशन) व्टसअप के माध्यम से भेज कर सूचित करें औऱ सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।

पब्किल प्लेस पर शराब पीनें वालों की खैर नही 

*–सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान*

पंचकूला/ 28 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीनें और माहौल बिगाडनें वालो के खिलाफ जिला पुलिस नें एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है अभियान के तहत जिला पुलिस की अलग- टीमों द्वारा खुले मे शराब पीनें वालों पर निगरानी करके सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगी

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें कडी कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रबंधको व पुलिस चौकी इन्चार्जो को आदेश दिए कि अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर, गाडी के अन्दर या गाडी के ऊपर शराब रखकर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त बताया कि कुछ असामाजिक तत्व सार्वजनिक स्थानों पर खुले रूप से शराब पीकर शान्तिपूर्वक माहौल को बिगाडनें की कोशिश करते है जिसके कारण आमजन को परेशानी होती है और माहौल बिगडऩे के साथ-2 कानून व्यवस्ता भी खराब होने की संभावना रहती है । इस संबध में पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें । और कोई व्यकित इस प्रकार की लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

सीसीटीवी द्वारा 8713 वाहन चालको के काटे चालान

पंचकूला/ 28 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो द्वारा लगे वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें वालों पर कडी सख्त कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई के तहत सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए माह जनवरी 2022 से अब तक 8713 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।

ट्रैफिक एसीपी राजकुमार रंगा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाही के तहत पुलिस सीसीटीवी तथा नाकाबंदी के द्वारा निगरानी करते ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करनें वालों के चालान किये जा है जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस ज्यादातर माह जनवरी से अब तक 9559 वाहन चालको पर जेब्रा क्रासिंग नियमं की उल्लंघना करनें पर जुर्माना किया है इसके अलावा 6997 दो पहिया वाहन चालको द्वारा बिना हैल्मेट के वाहन का प्रयोग करनें पर जुर्माना किया गया है इसके साथ ही अवैध स्थानों पर पार्किंग करनें वालें 1497 वाहनों पर जुर्माना किया गया है । इसके साथ ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वाले को बख्शा नही जायेगा और ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको पर पंचकूला क्षेंत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में है औऱ इसके साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगरानी हेतु अलग से नाकंबदी करके चेंकिग की जा रही है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियम की पालना करके खुद को औऱ दुसरो को सुरक्षित रखें क्योकि आपकी एक गल्ती से दुसरो को भी सजा भुगतनी पडती है इसलिए धैर्यपूर्वक वाहन को चलाएं और ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनानें का खुलासा, 1 आरोपी काबू

पंचकूला/ 28 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि राजबीर सिंह के नेतृत्व में उप.नि. कमलदीप सिहं द्वारा फर्जी फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनानें का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव मनूनगर जिला बरैली उतर प्रदेश हाल गाँव बालपुर बरैली उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रामगढ में दिनांक 18.06.2021 को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र (पी.एच.सी) कोट पंचकूला से शिकायत प्राप्त हुई कि पीएचसी में जन्म मृत्यु पंजीकरण करके प्रमाण पत्र जारी किये जाते है और जिसको चेक करनें पर पाया कि एक व्यकित मामराज वासी भढकलां फरीदाबाद और मृत्यु स्थान कोट पंचकूला दिखाकर फर्जी इन्द्राज पाया गया । जो किसी अन्जान व्यकित द्वारा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र् कोट पंचकूला की आई डी हैक करके गल्त फर्जी मृत्यु इन्द्राज दिखाया गया है जिस बारे थाना पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 420,468,471 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करनें वालें मुख्य आरोपी को 27 जून को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जो आरोपी धर्मेन्द्र नें बताया उसनें उपरोक्त प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र कोट पंचकूला की फर्जी आईडी बनाकर उसे करीब 50-60 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर चुका है । जो आरोपी से आगे भी पुछताछ की जा रही है ताकि इस मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

अवैध खनन के मामले में एएसआई निलंबित

पंचकूला/ 28 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में अवैध खनन में पाए जानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रबंधको तथा पुलिस चौकी इन्चार्जो को सख्त निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस उपायुक्त द्वारा अवैध खनन के मामलें मे कल दिनांक 27 जून को एएसआई नरेन्द्र कुमार चौंकीं इन्चार्ज अमरावती को अवैध खनन में संलिप्तता पाई जानें पर निलम्बित करके लाईन हाजिर किया गया है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अवैध माईनिंग से सम्बधित विडियो प्राप्त हुई है जिस विडियो का अवलोंकन करके अवैध माईनिंग में संलिप्तता पाई जानें पर सख्त एक्सन लेते हुए एएसआई चौकी इन्चार्ज को निलम्बित किया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अवैध खनन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं होगा । औऱ अवैध खनन में किसी भी प्रकार से, किसी भी व्यकित की  संलिप्तता पाई गई, चाहे वह एक नागरिक हो या कोई पुलिस कर्मचारी व अन्य विभाग से कोई भी कर्मचारी हो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।

एडवोकेट दिनेश कौशिक पंचकूला को आदिवासी समाज एकता मंच हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया

रायपुररानी/पंचकूला नन्द सिंगला

एडवोकेट दिनेश कौशिक पंचकूला को आदिवासी समाज एकता मंच हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
एडवोकेट दिनेश कौशिक अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति से हरियाणा प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के हरियाणा महासचिव भी रह चुके हैं और सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यों से आज भी जुड़े हैं सामाजिक कामों को देख कर इन्हें गुरुजी श्री राजन सिन्हा जी ने आज आदिवासी समाज एकता मंच से हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष बनाया एवं नमो नासा चंडीगढ़ के अध्यक्ष नियुक्त किए हैं ।एडवोकेट दिनेश कौशिक पंचकूला को आदिवासी समाज एकता मंच हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर लोगो ने खुशी जाहिर की है रायपुररानी वैश्य अग्रवाल सभा के प्रधान नन्द सिंधल, व्यापार मंडल प्रधान प्रदीप अग्रवाल, श्यामलाल अग्रवाल, अरूण कुमार सिंधल, एडवोकेट चन्द्र , एडवोकेट मुकेश कुमार कौशिक कैथल, इन्द्र कुमार शर्मा ने खुशी जाहिर की है ।
एडवोकेट दिनेश कौशिक पंचकूला ने आदिवासी समाज एकता मंच हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कहा कि वे सदैव समाज कल्याण के लिए तत्पर रहे है और आगे भी वे गरीब व आदिवासी समाज एकता मंच के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देते रहेगे।
फोटो

एडवोकेट दिनेश कौशिक पंचकूला आदिवासी समाज एकता मंच हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष

ईडी के समन पर भड़के संजय राउत, कहा- चाहे गर्दन काट लो, नहीं जाऊंगा गुवाहाटी

ED के समन पर भी राउत की प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे अभी मालूम पड़ा कि ईडी ने समन भेजा है। अच्छा है। महाराष्ट्र में बड़ा घटनाक्रम चल रहा है। हम सब बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें रोकने के लिए यह सारी कारस्तानी की जा रही है। मेरी गर्दन भी काट लो तो भी मैं गुवाहाटी का मार्ग स्वीकार नहीं करूंगा। आओ मुझे गिरफ्तार करो। जय हिंद’टी का रास्ता नहीं अपनाऊँगा।” इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, “मुझे गिरफ्तार करो! जय हिन्द!” वहीं, मराठी भाषा में लिखे गए अपने ट्वीट में उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को भी टैग किया था।

महाराष्ट्र (ब्यूरो)। डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई :

महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खास स‍िपहसालार संजय राउत की मुश्‍क‍िल बढ़ गई है। प्रवर्तन न‍िदेशालय (ED) ने पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के ख‍िलाफ समन जारी क‍िया है। ईडी ने संजय राउत को 28 जून, मंगलवार को पूछताछ के ल‍िए तलब किया है।

वहीं ED के समन पर भी राउत की प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मुझे अभी मालूम पड़ा कि ईडी ने समन भेजा है। अच्छा है। महाराष्ट्र में बड़ा घटनाक्रम चल रहा है। हम सब बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमें रोकने के लिए यह सारी कारस्तानी की जा रही है। मेरी गर्दन भी काट लो तो भी मैं गुवाहाटी का मार्ग स्वीकार नहीं करूंगा। आओ मुझे गिरफ्तार करो। जय हिंद’

पात्रा चॉल की जमीन को लेकर 1,034 करोड़ रु. के घोटाले की बात कही है।

ED ने 1,034 करोड़ रुपए के पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में महाराष्ट्र के बिजनेसमैन और राउत के करीबी प्रवीण राउत को फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इस केस में संजय राउत का नाम भी जुड़ा। 5 अप्रैल को ED ने इसी मामले में राउत के अलीबाग वाले प्लॉट के साथ दादर व मुंबई में एक-एक फ्लैट को भी कुर्क कर लिया था।

जब ED ने प्रवीण को पकड़ा तो संजय राउत का नाम सामने आया। प्रवीण शिवसेना सांसद संजय राउत का दोस्त है। प्रवीण की पत्नी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा को 83 लाख रुपए का कर्ज भी दिया था, जिसका इस्तेमाल राउत परिवार ने दादर में एक फ्लैट खरीदने के लिए किया था। जब जांच शुरू हुई तो वर्षा ने 55 लाख रुपए प्रवीण की पत्नी को लौटा दिए।

पात्रा चॉल मामले में गिरफ्तार हुए प्रवीण शिंदे और संजय राउत की पत्नी वर्षा के बीच बड़ी रकम के लेन-देन की बात कही गई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस एचडीआईएल ने ये दोनों जमीन घोटाले किए थे, उसके डायरेक्टर प्रवीण राउत, सारंग वधावन, राकेश वधावन हैं। प्रवीण राउत और सारंग को 2020 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया था। तब दोनों से पूछताछ में शिवसेना सांसद संजय राउत का कनेक्शन सामने आया था। बता दें कि प्रवीण राउत शिवसेना सांसद संजय राउत के दोस्त हैं।

गौरतलब है कि 5 अप्रैल, 2022 को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क कर ली थी। इस कार्रवाई के तहत जाँच एजेंसी ने राउत के अलीबाग स्थित आठ प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया था।

इसी मामले में ED ने प्रवीण राउत से जुड़ी करोड़ों की संपत्ति को भी कुर्क किया था। ED ने 11 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। इसमें पालघर में प्रवीण राउत से जुड़ी संपत्ति करीब 9 करोड़ रुपए की है। जबकि 2 करोड़ की कीमत वाले दादर में फ्लैट और अलीबाग में प्लॉट संजय राउत की पत्नी का बताया जाता है।

न्‍यायिक व्‍यवस्‍था में बदलाव की आवश्‍यकता-प्रो. कुठियाला

कोरल ‘पुरनूर’। डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला, 27 जून 2022  

केन्‍द्र सरकार ने देश का विजन तैयार किया है। राज्‍य सरकार ने राज्‍य के विकास के लिए विजन तैयार किया है। अब आवश्‍यकता है कि प्रदेश के विश्‍वविद्यालयों का विजन तैयार किया जाए। विश्‍वविद्यालय के विजन को राज्‍य के विजन के साथ जोड़ कर समग्र विकास की पहल की जा रही है। उच्‍च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थी आने वाले कल को समाज में नेतृत्‍व देने के लिए तैयार हो रहे है। उन्‍हें सही दिशा में ले जाने का कार्य विश्ववि़द्यालय का है। उक्‍त बातें हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् के अध्‍यक्ष परिषद् कार्यालय सभागार में सोमवार को आयोजित ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र में विधिक सेवा से जुड़े व्‍यक्तियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्‍होंने कहा कि सभी की इच्‍छा है कि लीगल प्रैक्टिस में भारतीय परंपरा के अनुसार कार्य हो। हमारी समाज की व्‍यवस्‍था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जो प्राचीन काल से व्‍यवस्‍था व्‍याप्‍त है, उसे नये परिवेश में लागू किया जाएं। इस विधिक परंपरा में जो अच्‍छी है उसे स्‍वीकारने के साथ जो समाजहित में नहीं है उसे नकार दिया जाए।

प्रो. कुठियाला ने क‍हा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्‍वविद्यालय ने विगत चार वर्षों में उत्‍कृष्‍ठ कार्य किया है। आने वाले समय में वहां से न्‍यायिक अधिकारी, अधिवक्‍ता, जज आदि तैयार होकर समाज में आयेंगे। उनके लिए बेहतर परिवेश उपलब्‍ध कराना हम सभी का दायत्चि है। प्रो. कुठियाला ने कहा कि शैक्षणिक संस्‍थानों को प्रोफेशनल से एक कदम आगे होने चाहिए। हम सभी जाहते कि न्‍यायिक व्‍यवस्‍था में बदलाव की आवश्‍यकता है। आयोजित ब्रेन स्टॉर्मिंग सत्र में परिषद् के उपाध्‍यक्ष डॉ. कैलाशचंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय दृटिकोण से विधिक सेवा और विधिक शिक्षा को देखने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि विजन डाक्‍यूमेंट किसी भी संस्‍थान के लिए भविष्‍य की कार्य योजना होती है।

सोमवार को डॉ.भीमराव अंबेडकर विधि विश्‍वविद्यालय के कुलपति डॉ. अर्चना मिश्रा ने हरियाणा राज्‍य उच्‍च शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित ब्रेन स्‍टॉर्मिंग सेशन में विश्‍वविद्यालय के बेहतरी के लिए विधिक सेवा से जुड़े व्‍यक्तियों के समक्ष विधिक विश्वविद्यालय का विजन डाक्‍यूमेंट प्रस्‍तुत की।  डॉ. मिश्रा ने परिषद् के अध्‍यक्ष से निवेदन करते हुए कहा कि परिषद् द्वारा प्रत्‍येक छह माह में एक बार ऐसे सेशन का आयोजिन किया जाना चाहिए। जिससे विश्‍वविद्यालयों को नयी विजन प्राप्‍त हो सके और प्रदेश के बेहतरी में विश्‍वविद्यालय का योगदान सुनिश्चित हो सके।  इस सेशन में राज्‍य में न्यायिक व्यवस्था से संबंधित अधिकारी, अधिवक्‍ता, सेशन जज, कानून विभाग के प्रोफेसर आदि शामिल थे। सत्र के अंत में परिषद् के परामर्शदाता श्री केके अग्निहोत्री ने सभी का धन्‍यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्‍न न्‍यायलयों में कार्यरत सेशन जज, अधिवक्‍ता, विधि विषय के प्रोफेसर एवं हरियाणा राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ परिषद् के सभी अधिकारी शामिल थे।

बाल भवन में फिर शुरु होंगी डेफ एन डम बच्चों के लिए क्लासे : रंजीता मेहता

  • -ग्रीष्मकालीन समर कैंप के समापन अवसर पर मानद महासचिव ने बच्चों को किया सम्मानित

फतेहाबाद संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, फतेहाबाद, 27 जून :

बच्चे आने वाला कल एवं देश के भविष्य है। ये देश के भावी कर्णधार है। बच्चों को ऐसी परवरिश दें कि वे आगे बढक़र राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभाए। यह बात हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने सोमवार को बाल भवन में आयोजित किए जा रहे ग्रीष्मकालीन समर कैंप के समापन अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति व प्रदेश की परम्परा से अवगत करवाते हुए उनमें देशभक्ति का जज्बा पैदा करें। इससे पहले मुख्यातिथि मानद महासचिव रंजीता मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के जीवन में और ज्यादा निखार लाना है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि समर कैंप एक जून से 27 जून तक प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किए गए है। बाल कल्याण परिषद द्वारा इस दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां डांस कक्षाएं, मेहन्दी कक्षाएं, कम्प्यूटर ट्रैनिंग कक्षाएं, जूड़ो कराटे, आर्ट एंड क्राफ्ट इत्यादि के लगभग 200 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बाल कल्याण परिषद के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने समर कैंप में बढ़ चढक़र भाग लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व उनके पालन पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को भी लागू किया है।

बाल भवन में डेफएनडम बच्चों के लिए  क्लासे फिर शुरु करनें संबंधी आजीवन सदस्य विनोद अरोङा के अनुरोध को स्वीकार करतें हुए कहा की समाज उत्थान के लिए  बाल भवन में बच्चों के लिए ये क्लासे दोबारा शुरु की जाएगी। नियमों अनुसार स्पेशल अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक समाज उत्थान का विषय है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि समाज के हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। नशे के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब में उन्होंने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी नशे को जड़मूल से खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए। इस संबंध में सरकार द्वारा भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें ताकि वे नशे से दूर रह सकें। इसके साथ ही अभिभावक अपने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में भी अवगत करवाए। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पतालों में भी आने वाले मरीजों के बच्चों के लिए भी डे केयर सेंटर खोलना उनकी प्राथमिकता रहेंगी। इस संबंध में उपायुक्त व सीएमओ से विचार विमर्श कर डे केयर सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने यह  भी कहा कि बाल भवन में जो रोजगार मुखी कोर्स चल रहे हैं उनका और प्रसार किया जाएगा ताकि प्रत्येक वर्ग के बच्चों को इनका लाभ मिल सकें। इसके उपरांत उन्होंने कंप्यूटर सेंटर, सिलाई कढ़ाई सेंटर आदि का निरीक्षण किया और बाल भवन में आयोजित की जा रही अन्य गतिविधियों की जानकारी ली।

ग्रीष्मकालीन समर कैंप के समापन अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व योगा की प्रस्तुति गई। इसके साथ ही बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी जगदीश कुमार, नप पूर्व चेयरमैन जुगलाल टूटेजा, कुमारी शिवानी जिन्दल, संजीत, हरबंस लाल सेठी, ईश्वर देवी, पूर्ण चन्द शर्मा, हीरा लाल गुप्ता, धर्मपाल जाखल, प्यारे लाला बब्बर, मदन लाल नारंग, रीटा रानी, विनोद अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की करी समीक्षा

  • लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर देने के दिये निर्देश
  • बंधित विभाग श्रमिक कामगार प्रमाण पत्र (वर्कस्लिप) प्राथमिकता के आधार पर करें सत्यापित ताकि श्रमिक  पंजीकरण करवा कर विभिन्न योजनाओं का उठा सकें लाभ- उपायुक्त
  • वर्तमान में जिला में कुल 22240 पंजीकृत श्रमिक
  • श्रमिक की पुत्री के विवाह के लिए दी जाती है 1 लाख 1 हजार रूपए  की शगुन राशि-उपायुक्त
  • कुल 24 योजनाओं के तहत श्रमिकों को प्रदान किए जाते हैं विभिन्न लाभ-डीसी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 27 जून :

उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर देने के निर्देश दिये। वर्तमान में जिला में कुल 22240 पंजीकृत श्रमिक हैं।

महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए पंजीकृत श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ देना सुनिश्चित करें।
हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के कल्याण के लिए 24 विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें श्रमिकों की पुत्री के विवाह के लिए 1 लाख 1 हजार रूपए रूपए की शगुन राशि (51 हजार कन्यादान तथा 50 हजार विवाह की तैयारियों के लिए) और  निर्माण स्थल पर मृत्यु होने पर 5 लाख रूपए और नेचुरल डैथ होने पर 2 लाख रूपए की मुआवजा राशि शामिल है। इसके अलावा साईकिल खरीदने पर 3 हजार रूपए, टूलकिट खरीद  पर 8 हजार रूपए, सिलाई मशीन की खरीद पर 3500 रूपए, मेटरनिटी व पैटरनिटी अलाउंस, श्रमिकों के बच्चों को स्काॅलरशिप इत्यादि योजनाओं के तहत भी लाभ प्रदान किया जाता है।

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि यदि कोई भी श्रमिक अपना कामगार प्रमाण पत्र (वर्कस्लिप) सत्यापित करवाने आता है तो बिना किसी विलंब के उसे सत्यापित करें ताकि वह पंजीकरण करवा कर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सके। पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास 90 या उससे अधिक दिनों का सत्यापित कामगार प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकृत होने के एक वर्ष उपरांत श्रमिक सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र होता है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि वे इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करके नगराधीश को प्रस्तुत करें कि अब तक जिला में कितने श्रमिकों ने कामगार प्रमाण पत्र सत्यापित करवाने के लिए आवेदन किया, कितनों के आवेदन सत्यापित हुए तथा कितने लंबित हैं।

इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, सहायक श्रम आयुक्त कृष्ण कुमार सैनी, अतिरिक्त निदेशक श्रम विभाग अंबाला सुनील कुमार, हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड पंचकूला के सहायक कल्याण अधिकारी रणबीर सिंह, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता भूपेन्द्र वधावन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अमित राठी व एनके पायल, नरग निगम के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ धमेन्द्र सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एसडीओ नवीन श्योराणा, सिंचाई विभाग के एसडीओ इरशाद अली सहित अन्य संबंधित विभागों क अधिकारी भी उपस्थित थे।

जसपाल सिंह को नॉमिनेटेड काउंसलर घोषित किया जाए : मनोज ग्रोवर

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ :

चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड काउंसलर नियुक्ति हेतु जसपाल सिंह (सलाहकार, पूर्व उपमहापौर ),  समाजसेवी और पत्रकार के समर्थन के लिए अब नरेंद्र मोदी टीम अखिल भारतीय महामंत्री मनोज ग्रोवर ने भी सिफारिश की है।

नरेंद्र मोदी टीम महामंत्री मनोज ग्रोवर ने कहा कि अगर जसपाल सिंह को नॉमिनेटेड काउंसलर के तौर पर प्रशासक चंडीगढ़ घोषित करें तो यह चण्डीगढ़ और भाजपा के लिए बहुत अच्छा होगा ।

 मनोज ग्रोवर ने बताया की जसपाल सिंह राजनीतिक व सामाजिक दायरे में काम करने के लिए पहले भी चंडीगढ़ प्रशासन, जीएमसीएच 32 व अन्य संस्थाओं से जुड़े रहे हैं । नरेंद्र मोदी टीम नेता ने जसपाल सिंह की तारीफ करते हुए कहा की 1983 से 1987 तक जसपाल सिंह ने चण्डीगढ़ में प्रौढ़ शिक्षक के तौर पर भी काम किया इस दौरान और भी बहुत सारे स्वयंसेवक काम कर रहे थे, जिस कारण 1991 की जनगणना में चंडीगढ़ का लेवल भारत की साक्षरता दर में केरल के बाद बेहतर स्तर पर पहुंचा था। 1991 के बाद करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद चण्डीगढ़ की साक्षरता दर 1991 के बराबर नहीं पहुंची। अब उन्हें नॉमिनेटेड काउंसलर बना दे तो चण्डीगढ़ की जनता को बहुत लाभ मिलेगा ।
चण्डीगढ़ नगर निगम में 35 पार्षदों का चुनाव  दिसंबर 2021 में संपन्न हो गया था । इन 35 पार्षदों ने जनवरी 2022 दौरान शपथ ग्रहण कर लिया था लेकिन चण्डीगढ़ नगर निगम में 9 नौ नॉमिनेटेड पार्षदों के नाम की घोषणा आज तक नहीं हुई।

 पिछले 25 वर्ष का इतिहास है कि चण्डीगढ़ नगर निगम में नॉमिनेटेड और चुनाव जीतकर आने वाले पार्षद एक साथ शपथ ग्रहण करते रहे हैं । साथ ही साथ महापौर, उपमहापौर व वरिष्ठ उप महापौर का चुनाव भी नॉमिनेटेड पार्षदों के नॉमिनेशन के बाद होता रहा है लेकिन इस बार यह इतिहास बदल गया है ।

 पता चला है कि नॉमिनेटेड पार्षद के मनोनयन के लिए प्रशासन के पास काफी संख्या में दावेदारियां पहुंची थी। अप्रैल 2022 दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस व पटवारी के माध्यम से जांच के बाद 32 आवेदकों के नाम शॉर्टलिस्ट करके प्रशासक चण्डीगढ़ के पास भेज दिए हैं। अब 32 दावेदारों में से नो पार्षदों के नाम नॉमिनेटेड पार्षद के तौर पर घोषित करने की जिम्मेदारी माननीय प्रशासक चण्डीगढ़ के पास है।

डॉ. (कर्नल) राजिंदर सिंह की किताब “बी अवेयर एंड बीवेयर ऑफ ड्रग् का विमोचन

पुस्तक का विमोचन पीजीआई साइकियाट्री डिपार्टमेंट की हेड डॉ सविता मल्होत्रा ने किया,

11,000 से अधिक नशा करने वालों का निःशुल्क इलाज कर चुके हैं डॉ. (कर्नल) राजिंदर सिंह

चण्डीगढ़ : नशा बार-बार होने वाला एक मस्तिष्क विकार है, जिसके कारण व्यक्ति को नुकसान होने के बावजूद बार-बार ड्रग्स लेना पड़ता है। ये कहना है डॉ. (कर्नल) राजिंदर सिंह का, जो चण्डीगढ़ में मनोचिकित्सक हैं। 90 वर्षीय डॉ. (कर्नल) राजिंदर सिंह 1991 में इंडियन आर्मी में सीनियर एडवाइजर- साइकाइट्री के पद से रिटायर होने के बाद 11,000 से अधिक नशा करने वालों का स्वेच्छा से निःशुल्क इलाज कर चुके हैं।
ड्रग एब्यूज और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अपनी पुस्तक “बी अवेयर एंड बीवेयर ऑफ ड्रग्स” के विमोचन पर, डॉ राजिंदर सिंह ने कहा कि ये पुस्तक विशेष रूप से विभिन्न प्रकार की ड्रग्ज़ के नुकसान के बारे में जागरूकता पैदा करने पर केंद्रित है। उनका कहना है कि पुरानी कहावत “रोकथाम इलाज से बेहतर है” बहुत उपयुक्त है क्योंकि ड्रग्ज़ लेना आसान है लेकिन ड्रग्ज़ से बाहर निकलना बहुत मुश्किल।
डॉ. राजिंदर सिंह, वर्तमान में दो नशा मुक्ति केंद्रों के निदेशक और स्वयं सेवक हैं, एक चीमा (संगरूर) पंजाब में और दूसरा हिमाचल प्रदेश में बड़ू साहिब (सिरमौर) में। कलगीधर ट्रस्ट द्वारा संचालित ये केंद्र दोनों राज्यों में सबसे बड़े नशामुक्ति केंद्र हैं।
डॉ राजिंदर ने कहा कि उपचार योजना में आध्यात्मिकता को शामिल करने से उन रिक्तियों को भर दिया जाता है जो एडिक्शन के मरीज़ ड्रग्स या शराब से भरने की कोशिश करते है। यह ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति केंद्रों में समग्र उपचार के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है।
डॉ राजिंदर सिंह बताते हैं कि शराब के बारे में एक गलत धारणा है कि यह कुछ बीमारियों से राहत दिलाने में उपयोगी है, जबकि यह अन्यथा है और 200 से अधिक बीमारियों का कारण बनता है। लगभग 50 प्रतिशत सड़क हादसों का कारण शराब का सेवन होता है जबकि तंबाकू सबसे आम व्यसनों में से एक है और सभी तरह के कैंसर के लगभग 40 प्रतिशत का कारण है। भारत में हर साल दस लाख लोग तंबाकू सेवन के कारण मर जाते हैं। जागरूकता पैदा करने और दवाओं पर शिक्षा प्रदान करके लाखों मौतों और बीमारियों को रोका जा सकता है।
इस पुस्तक का विमोचन डॉ सविता मल्होत्रा, पूर्व डीन और प्रोफेसर और हेड डिपार्टमेंट ऑफ साइकियाट्री, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने किया, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि थीं।
डॉ. नीलम कौर, सलाहकार, स्वास्थ्य और शिक्षा, कलगीधर ट्रस्ट बड़ू साहिब भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में नशा करने वालों के रिश्तेदारों और अभिभावकों की उपस्थिति को चिह्नित किया गया, जिनका डॉ राजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक इलाज किया गया और वे सामान्य जीवन जी रहे हैं।

Panchkula Police

Police Files Panchkula , 2022 June

टुटिंया चोरी करने वाला आरोपी रिमांड पर

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 19 राममेहर सिंह के द्वारा घर में लगी टुँटीया चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल वर्मा पुत्र रामजी लाल वर्मा वासी शाहपुर अम्बाला हाल हाऊंसिग बोर्ड सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26 जून को शिकायतकर्ता गीताजली कण्डवाल पुत्र पवन कुमार नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 19 में क्वाटर पर रहतें है दिनांक 25 जून की रात को किसी अन्जान व्यकित द्वारा उसके घर से किसी अन्जान व्यकित बाथरुम में लगी टुंटिया को चुरा लिया गया है जिस बारे थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 26 जून को टुटिया चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया ।

बिना नम्बर प्लेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनो के खिलाफ चलाया विशेष अभियान :- डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सीसीटीवी कैमरो द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है जिस निगरानी के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तथा पुलिस नाकंबदी करते हुए बिना नम्बर प्लेट वाहन, तथा बिना नम्बर पैर्टन की नम्बर प्लेट वाहनों पर कडी कार्रवाई करते हुए 1197 वाहनों पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जुर्माना किया गया है । इसके अलावा इसी कार्रवाई हेतु कार्रवाही लगातार जारी है

इस संबध में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि शहर पंचकूला में बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलानें तथा बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाही हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई करने हेतु बिना नम्बर के प्लेट तथा बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट के वाहनों का पाया जानें पर उन वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाही हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी को बढा दिया गया है और पुलिस की नजर खासकर उन वाहनों पर होगी जो वाहन बिना नम्बर प्लेट के तथा बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट का प्रयोग अपनें वाहनों पर करते है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि कुछ अपराधिक किस्म के व्यकित अपराध को अन्जाम देनें के लिए अपनें वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपराध को अन्जाम देते है ऐसे में पुलिस उपायुक्त नें निर्देश दिए गये है इस प्रकार की सदिंग्ध वाहनों पर सीसीटीवी कैमरो द्वारा कडी निगरानी की जाये अगर कोई व्यकित सदिंग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि बिना नम्बर प्लेट या बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट का प्रयोग करनें पर पहली बार 500 रुपये जुर्माना अगर दुसरी बार इसी नियम की उल्लंघना करनें पर 1500 रुपये का जुर्माना किया जाता है ।

दो माह में नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा – 39 काबू

*–पुलिस नें दो माह में 39 नशा तस्करो से भारी मात्रा मादक पदार्थो सहित किया गिरफ्तार ।*

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड्रग फ्री बनानें हेतु नशे से छुटकारा व नशे की रोकथाम हेतु पुलिस के साथ अन्य विभिन्न विभागो के साथ मिलकर स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी, मार्किट तथा अन्य शिक्षण संस्थानों पर जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करनें वालों व्यक्तियो के खिलाफ कडी प्रहार भी किया जा रहा है जिसके तहत पुलिस नें नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री करनें वालों के खिलाफ पुलिस की अलग – यूनिट में मिलकर विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान में पुलिस नें माह मई में 16 मामलें दर्ज करके 23 अभियुक्तो तथा जून में 13 मामलें दर्ज करके 16 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये कुल 39 अभियुक्तो से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ 13 किलो 787 अफीम, 12 किलो 979 ग्राम चरस, 07 किलो 970 ग्राम चुरा पोस्त, 652 ग्राम चरस तथा 135.41 ग्राम हैरोईन बरामद करके आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया है इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशीला पदार्थ की सप्लाई करनें वालों की चेन को तोडनें के लिए पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार की गई है जिस टीम के तहत नशीला पदार्थो की मुख्य समगलरो को गिरफ्तार किया जायेगा इसके अलावा पुलिस नें पहले भी दिल्ली से एक मुख्य आरोपी नाईजैरियन आरोपी को गिऱफ्तार किया गया है ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक् नें बताया कि इस वर्ष नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ 68 मामलें दर्ज करके कुल 99 अभियुक्तो को नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किया गया  । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि लाखो हसते खेलते परिवार तबाह हो गये है नशे के सेवन से व्यकित शारीरिक, मानसिक व आर्थिक कमजोर हो जाता है औक नशा पाप की जड़ है जिससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं । नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ बन जाता है जिससे वह नशे के कारण अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है । जिससे वह खुद भी और अपनें परिवार की भी तबाह कर बैठता है इस संबध में आमजन से निवेदन है कि वे अगर कोई व्यकित नशे का प्रयोग करता है तो उसको सही राह दिखायें या नजदीक स्वास्थय केन्द्र नशा मुक्त केन्द्र में उसका इलाज करवायें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो इत्यादि का सेवन करता है या खरीद फरोख्त करता है तो उसकी सूचना ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

सार्वजनिक स्थान जुआ खेलनें वालें 251 व्यकित गिरफ्तार

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडंदगबाजी करना , जुआ खेलना तथा अवैध रुप से शराबी की बिक्री करना इत्यादि पर कडी कार्रवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमो द्वारा अवैध रुप से जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु इस वर्ष अब तक  जुआरियो के खिलाफ 239 मामलें दर्ज करके 251 लोगो को अलग-2 स्थानों से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास जुआ राशि 412732/- 4 लाख 12 हजार 732 रुपयो की राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ अलग थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा अलग- स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस गुप्त सूचनाओं के आधार पर सार्वजनिक स्थानों पर छापामारी कर रहै इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि फैलानें वालें व्यक्तियो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा । अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता , हुडदंगबाजी तथा जुआ खेलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।

युवा है देश का भविष्य, खेलों से जुड़कर होता मानसिक व शारिरिक विकास, आदर्श पाल

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

खदरी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी नेता आदर्श पाल ने रिबन काटकर मैच का शुभारंभ किया।क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जयरामपुर क्रिकेट क्लब दरबार कराया गया। जिसमें क्लब के साथ जुड़े सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि आदर्श पाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं का खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहां की ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखर कर सामने आने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को तराशने का कार्य सरकारों के सहयोग से भी होता है। मौजूदा सरकार खेल स्टेडियम पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरकारों के भरोसे रह कर कामयाबी नहीं मिलने वाली। जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए परिस्थितियों से लड़कर जीत हासिल करने पर ही कामयाबी मिलेगी। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने वाले जयरामपुर क्रिकेट क्लब के सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के खेलों के आयोजन कराने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के सभी मौजीज व्यक्ति मौजूद रहे।