rashifal

राशिफल, 07 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

07 जून 2022 :

सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 जून 2022 :

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। घर पर कोशिश करें कि कोई आपकी वजह से आहत न हो और परिवार की ज़रूरतों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालें। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

07 जून 2022 :

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। कोई नया रिश्ता न सिर्फ़ लंबे वक़्त तक क़ायम रहेगा, बल्कि फ़ायदेमंद भी साबित होगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज जीवन के कई अहम मुद्दों पर आप घरवालों के साथ बैठकर बात कर सकते हैं। आपकी बातें घरवालों को परेशान कर सकती हैं लेकिन इन बातों का हल अवश्य निकलेगा। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 जून 2022 :

आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। बैंकिग क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है। पदोन्नति की काफ़ी संभावना है। आप अपनी ख़ुशी दुगनी करने के लिए सहकर्मियों से बांट सकते हैं। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 जून 2022 :

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करने की आपकी महत्वाकांक्षा फलीभूत हो सकती है। इससे आपको बेहद ख़ुशी मिलेगी और इस काम को पाने के लिए झेली गयी सारी मुसीबतें मिट जाएंगी। अगर आप किसी परिस्थिति से घबराकर भागेंगे- तो वह आपका पीछा हर निकृष्ट तरीक़े से करेगी। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 जून 2022 :

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। अंजान लोगों से बात करना ठीक है लेकिन उनकी विश्वसनियता जाने बिना उनको अपने जीवन की बातें बताकर आप अपना वक्त ही जाया करेंगे और कुछ नहीं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 जून 2022 :

आपका ईर्ष्यालु स्वभाव आपको उदास और दुःखी बना सकता है। आप यह चोट ख़ुद को पहुँचा रहे हैं, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ दें। दूसरों के सुख-दुःख बांटने की आदत विकसित करें। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। दूसरों को प्रभावित करने की आपकी क्षमता आपको कई सकारात्मक चीज़ें दिलाएगी। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 जून 2022 :

हृदय-रोगियों के लिए कॉफ़ी छोड़ने का सही समय है। अब इसका ज़रा भी इस्तेमाल दिल पर अतिरिक्त दबाव डालेगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। आपको अपने रोज़मर्रा के कामों से छुट्टी लेकर आज दोस्तों के साथ घूमने का कार्यक्रम बनाना चाहिए। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। टीवी, मोबाईल का इस्तेमाल गलत नहीं है लेकिन आवश्यकता से अधिक इनका उपयोग आपके जरुरी समय को खराब कर सकता है। आपके जीवनसाथी के लबों की मुस्कान पल भर में आपका सारा दर्द ग़ायब करने की क़ाबिलियत रखती हे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

07 जून 2022 :

दोस्त से मिली ख़ास तारीफ़ ख़ुशी का ज़रिया बनेगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि आपने अपनी ज़िंदगी को पेड़ की तरह बना लिया है, जो ख़ुद तपती धूप में खड़ा होकर और उसे सहकर भी राहगीरों को छांव देता है। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। अपने जीवन-साथी के साथ प्यार, अपनापन और स्नेह महसूस करें। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। साझीदारी के लिए अच्छे मौक़े हैं, लेकिन भली-भांति सोचकर ही क़दम बढ़ाएँ। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

07 जून 2022 :

बचपन की यादें आपके मन पर छायी रहेंगी। लेकिन इस काम में आप ख़ुद को मानसिक तनाव दे सकते हैं। आपके तनाव और परेशानी की एक बड़ी वजह बचपन की मासूमियत को जीने की चाह है, इसलिए खुलकर जिएँ। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

07 जून 2022 :

आप महसूस करेंगे कि आस-पास के लोग बहुत ज़्यादा मांग करने वाले हैं। लेकिन जितना आप कर सकते हैं, उससे ज़्यादा करने का वादा न करें और केवल दूसरे को ख़ुश करने के लिए ख़ुद को तनाव से नहीं थकाएँ। आपने बीते समय में बहुत पैसा खर्च किया है जिसका खामियाजा आज आपको भुगतना पड़ सकता है। आज आपको पैसों की जरुरत होगी लेकिन वो आपको मिल नहीं पाएगा। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

07 जून 2022 :

अवांछित विचार दिमाग़ में छा सकते हैं। ख़ुद को शारीरिक व्यायाम का मज़ा लेने दें, क्योंकि खाली दिमाग़ शैतान का घर होता है। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। व्यावसायिक फ़ैसलों को लेने के लिहाज़ से आज का दिन बेहतर है। खाली वक्त आज व्यर्थ की बहसों में खराब हो सकता है जिससे दिन के अंत में आपको खिन्नता होगी। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

पंचांग, 7 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः सप्तमी प्रातः 07.55 तक है। 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी रात्रिः 03.50 तक है, 

योगः वज्र रात्रि 04.26 तक।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.13 बजे। 

कांग्रेस को ‘चड्डी’ क्यों भेज रहे आरएसएस कार्यकर्ता?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस आरएसएस (RSS) के खिलाफ बदनाम करने का अभियान चला रही है, लेकिन जनता सब कुछ जानती है। आरएसएस एक देशभक्त, राष्ट्रवादी संगठन है जो समाज सेवा में लगा हुआ है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कई राज्यों में सराहनीय काम किया है। कांग्रेस ने इस रुख के कारण कई राज्यों में सत्ता और अपना आधार खो दिया है। कर्नाटक में इस समय ‘चड्डी’ को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। खबर है कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) ने कर्नाटक कांग्रेस को चड्डी (अंडर वियर) भेजी हैं। दरअसल कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरोध के संकेत के रूप में ‘चड्डी’ जलाई जाएगी और अब इसके जवाब में आरएसएस ने कांग्रेस कार्यालय में ‘चड्डी’ भेजना शुरू कर दिया है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बेंगलुरु: 

‘खाकी पैंट’ जलाने के मुद्दे ने राज्य में बड़े पैमाने पर बहस छेड़ दी है। दो राष्ट्रीय दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की श्रृंखला शुरू हो गई है। यह सब तब शुरू हुआ जब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पाठ संशोधन को लेकर शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के तिप्तूर आवास के पास प्रदर्शन किया। छात्र कांग्रेस नेताओं द्वारा सांकेतिक रूप से खाकी पैंट जलाकर आरएसएस के प्रति विरोध जताने पर अब राज्य स्तर पर बहस हो रही है। भाजपा और कांग्रेस अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आमने-सामने हो गए हैं। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं के बीच मारपीट की भी घटनाएं सामने आई हैं।

पिछले हफ्ते, कांग्रेस की छात्र शाखा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के कुछ सदस्यों ने राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर के बाहर खाकी शॉर्ट्स की एक जोड़ी जलाई थी। यह राज्य में स्कूली पाठ्यपुस्तकों के कथित ‘भगवाकरण’ के विरोध में किया गया था। इसके बाद, रविवार को, कर्नाटक में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा, “NSUI सदस्यों ने पुलिस के सामने चड्डी जलाई। तो क्या हुआ? हम आरएसएस के विरोध में हर जगह चड्डी जलाएंगे।”

इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ‘सिद्धारमैया और कांग्रेस पार्टी की चड्डी पहले से ही ढीली है। उन्होंने चड्डी फाड़ दी है। इसलिए वे चड्डी जलाने जा रहे हैं। उनकी चड्डी यूपी में खो गई। सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी में अपनी चड्डी और लुंगी खो दी। पलटवार करने के लिए, वह संघ की चड्डी जलाने की कोशिश कर रहे हैं।” अब कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के बयान के विरोध में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने चड्डी इकट्ठा कर उसे बॉक्स में डालकर कांग्रेस दफ्तर भेज रहे हैं।

बीजेपी नेता चालवाडी नारायणस्वामी ने कहा, “अगर सिद्धारमैया चड्डी जलाना चाहते हैं, तो उन्हें अपने घर के अंदर ही जलने दें। मैंने एससी मोर्चा के सभी जिलाध्यक्षों से कहा है कि सिद्धारमैया को अपनी चड्डी भेजकर उनकी मदद करें। सबसे पहले, मैं सिद्धारमैया से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेने के लिए कहूंगा हूं क्योंकि चड्डी जलाने से वायु प्रदूषण होता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि सिद्धारमैया इस स्तर तक गिर जाएंगे।” अब, मांड्या जिले में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने सिद्धारमैया की टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यालय को भेजने के लिए चड्डी इकट्ठी की हैं। 

रेलवे टीटीई सरिता मोर ने वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज में जीता स्वर्ण पदक

करणीदानसिंह राजपूत , डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर :

श्रीमती सरिता मोर ने 2022 सत्र का पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया

महिला कुश्ती पहलवान श्रीमती सरिता मोर ने कजाकिस्तान के अल्माटी में जारी यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज की प्रतियोगिता बोलाट तुरलिखानोव कप के 59 किलोग्राम का खिताब अपने नाम किया है। मैच में सिर्फ दो अंक गंवाने वाली सरिता ने 2022 सत्र का पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

  •  तीन मुकाबलों के लिए मैट पर उतरी सरिता मोर ने तीनों मुकाबले जीते।
  • पहला मुकाबला सरिता ने कजाकिस्तान की डायना क्यूमोवा से 11-0  से जीता।
  • सेमीफाइनल सरिता ने ऐजान इस्मागुलोवा से 12-2 से जीता।
  • फाइनल में सरिता ने  अजरबेजान की अंडर-23 झाला अलियेवा पर तकनीकी श्रेष्ठता से 10-0 से जीत दर्ज की।
  • भारतीय पहलवान ने अपने सभी प्रतिभागियों को आसानी से पराजित किया। यह भी उल्लेखनीय है कि सभी पहलवानों को उन्होंने 10-0 के अंतर से चित्त किया।
  • इससे पहले सरिता मोर विश्व और एशियाई चौंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी है।

💐 वर्तमान में सरिता मोर श्रीगंगानगर में रेलवे की टीटीई के पद पर कार्यरत हैं। ०0०

रूसा के तत्वावधान में वॉल पेंटिंग और म्यूरल मेकिंग वर्कशॉप का भी आयोजन

चण्डीगढ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ 06 जून :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण सप्ताह मनाया गया। इस दौरान पूरे सप्ताह कर्मचारियों और विद्यार्थियों को “फिट बॉडी और फिट प्लैनेट” का संदेश देते हुए साइकिल से कॉलेज आने के लिए प्रेरित किया गया। सेल्फी विद प्लांट ड्राइव का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने एक पौधा लगाते हुए सेल्फी भेजी। पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए अपने कर्तव्य के प्रति छात्रों को प्रेरित और संवेदनशील बनाने के लिए, पर्यावरण संरक्षण वैकल्पिक सेमेस्टर-2 के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक और “नो मोर एक्सटिंट” नामक एक स्किट प्रस्तुत किया गया।

रूसा के तत्वावधान में वॉल पेंटिंग और म्यूरल मेकिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें “केवल एक ग्रह” की थीम को दर्शाएगा। कार्यशाला का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा ललित कला विभाग के सहयोग से और रूसा द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। कला का काम न केवल परिसर की सुंदरता को बढ़ाएगा बल्कि पर्यावरण संरक्षण के संदेश को फैलाने में भी मदद मिलेगी।

कॉलेज की प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपने आसपास के वातावरण को बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे व्यक्तिगत स्तर पर की गई छोटी-छोटी कार्रवाइयाँ प्रकृति को उसके प्राचीन रूप में संरक्षित करने में एक लंबा रास्ता तय कर सकती हैं।

कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अरविंदर कौर, रूसा समन्वयक, डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर, पर्यावरण अध्ययन विभाग और डॉ. मंदीप गिल, ललित कला विभाग द्वारा किया गया।

सेक्टर 20 के राजकीय स्कूल की छात्रा की मदद को आगे आई संस्था आचार्यकुल

चण्डीगढ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ 06 जून :

संस्था आचार्यकुल, चण्डीगढ़ भारत रत्न संत विनोबा भावे के आदर्शों पर पिछले 35 सालों से काम करती आ रही है जिसके तहत गरीब बच्चों को पढ़ने, कम्प्यूटर सिखाने और उनकी शादियों आदि में मदद करना एवं समय-समय पर और भी जरूरत के मुताबिक मदद की जाती है। अब संस्था ने उन बच्चों को भी अपनाना शुरू किया है जो पढ़ाई और खेलकूद मे भी अच्छे हैं पर किसी कारण आगे नही जा पाते। इसी कड़ी में सैक्टर 20 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स  माडल सीनियर सैकंडरी स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा का सारा पढ़ाई का और योगा प्रशिक्षण का खर्च आचार्य कुल संस्था जब तक उठाएगी जब तक तक वो अपने अपनी आजीविका चलने में सक्षम नहीं हो जाती। आज आचार्य कुल के अध्यक्ष केके शारद व सचिव तेजिंदर सिंह ने छात्रा अंकिता को पुस्तकें व योगा किट भेंट कीं। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल बीना रानी, सुनिता चावला, गुरमीत कौर, पूजा मित्तल और शस्त्री राजेंद्र भी मौजूद रहे। शारदा ने और भी इस तरह के बच्चों की मदद करने का भरोसा दिया।  

विश्व पर्यावरण दिवस : एनए कल्चरल सोसाईटी ने स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर पर पौधारोपण किया व पौधों का लंगर लगाया

चण्डीगढ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ 06 जून :

ज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गैर सरकारी संस्था एनए कल्चरल सोसाईटी द्वारा सेक्टर 26  स्थित स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर चौक पर पौधों का लंगर लगा कर आते-जाते वाहन चालकों व राहगीरों को सैकड़ों की तादाद में पौधे व बीज बांटे। इसके अलावा टॉवर स्थल पर विभिन्न किस्म के पौधों का पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर एनए कल्चरल सोसाईटी की अध्यक्ष निखार, पायल, शैली तनेजा, अनीता मिड्ढा व स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर की निर्माता कंपनी पॉयस एयर (प्रा.) लि. के निदेशक नितिन अहलूवालिया भी यहाँ मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि शहर के सबसे व्यस्त सेक्टर 26 के ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थित, यह एयर प्यूरीफायर टॉवर 25 मीटर ऊंचा है तथा ये प्रतिदिन आसपास के वातावरण की 3.88 करोड़ क्यूबिक फीट हवा को साफ करने में सक्षम है। इस टॉवर का निर्माण चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कण्ट्रोल कमेटी (सीपीसीसी) के सहयोग से पॉयस एयर (प्रा.) लि. ने किया है।

भाजपा ने नगर परिषद चुनावों को लेकर पिंजौर में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका 06 जून :

भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद चुनावों को लेकर पिंजौर में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिला प्रभारी व नगर परिषद चुनाव के प्रभारी डॉ संजय शर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि टिकट किसी एक व्यक्ति को ही मिलनी होती है पार्टी ने जिस भी व्यक्ति को टिकट दी है। उसको जिताने के लिए हर कोई मेहनत करें। कहा कि पार्टी मां होती है मां कभी किसी का बुरा नहीं चाहती पार्टी के पास देने के लिए और भी बहुत कुछ है।

जिन्होंने टिकट ना मिलने से नाराज होकर नामांकन पत्र भरे हैं उनसे अपील करते हुए संजय शर्मा ने कहा कि वह अपना नामांकन पत्र वापस ले। वहीं लतिका शर्मा, दीपक शर्मा, अजय शर्मा समेत अन्य वक्ताओं ने सभी उम्मीदवारों को जीत दिलवाने के लिए जीत तोड़ मेहनत करने की सभी कार्यकर्ताओं से अपील की।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, कालका की पूर्व विधायक व महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा, नगर परिषद चुनाव में भाजपा के चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा व परमजीत कौर, पूर्व जिला अध्यक्ष व करनाल के प्रभारी दीपक शर्मा, संजय अहूजा, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री रूबी भगत सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता संतराम शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कालका भवन जीत सिंह, मंडल अध्यक्ष पिंजौर नराता राम, पिंजौर मंडल महामंत्री हरिश मोंगा समेत भाजपा के 31 वार्ड के पार्षद पद के उम्मीदवार उपस्थित रहे।

1866 medals at stake in Khelo India Youth Games

  • Haryana eyeing maximum medals
  • Haryana at the top of the medal tally with 10 gold medals so far
  • Reaches finals in volleyball
Union minister of youth affairs & sports Anurag Singh Thakur being honored during the launch of logo, anthem, jersey and mascot of Khelo India youth games at Inderdhanush auditorium, Panchkula on Saturday. TRIBUNE PHOTO: NITIN MITTAL

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula, June 6 :

In the ongoing Khelo India Youth Games in Panchkula, 1866 medals are at stake in 25 sports competitions including 5 indigenous sports. Every state’s player is eyeing some medal or the other. Every sportsperson is feeling proud while participating at the Tau Devi Lal Sports Complex, in the sports infrastructure that has been created as per the modern international norms.

On the fourth day of the Games, Haryana has reached number 1 in the medal tally with 31 medals including 10 gold. Haryana has 8 silver and 13 bronze medals. Maharashtra is at the second position in the tally with 21 medals including 9 gold. A total of 1866 medals includes 545 gold and 545 silver medals each and 776 bronze medals.

Match started with chant of Bajrang Bali ki Jai

In the first semi-final match of boys’ volleyball, both the teams of Haryana and Rajasthan were enthusiastic as they chanted ‘Bajrang Bali ki Jai’. Both teams had to put in a lot of effort to make it to the finals. This volleyball match, which lasted more than 120 minutes, was perhaps the longest of the Khelo India Youth Games-2021.

In both Haryana and Rajasthan teams, the average height of the players was more than 6 feet, except for the zebra-man. The goal of the coaches of both the teams was that somehow the team reaches the final. In the end, Haryana won in 4 sets of the match. Haryana won the first set by 30-28 points, second Rajasthan 25-23, third Haryana 25-18 and fourth 25-23. In the matches played thus far, Haryana has reached the final with 1063.9 points.
Players from both Haryana and Rajasthan have represented India in the recent World Volleyball Championship held in Iran.

Haryana wins gold medal in Gatka

  • Haryana also wins silver medals in single individual women’s and men’s categories in Gatka

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Panchkula, June 6 :

In the ongoing Khelo India Youth Games in Panchkula, Haryana won gold medal in Gatka today and also won silver medals in single individual women and men in Gatka itself.

Haryana won the gold medal in the under-18 single stick team event of Gatka. This team consisted of Inderjit Singh, Krish and Jashanpreet Singh.

Similarly, in the individual men’s category of Gatka, Waris Preet Singh won the silver medal. Arjneet Kaur won silver medal in singel stick individual women’s category.