पूजा छाबड़ा की लोकप्रियता का शानदार प्रदर्शन.चुनाव की अपील:घोषणा की प्रतीक्षा

बात घूम कर फिर वहीं आती है कि पूजा छाबड़ा चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी? गुरूशरण छाबड़ा के बलिदान के बाद सूरतगढ़ में राजकीय महाविद्यालय का नाम गुरूशरण छाबड़ा के नाम कर दिया। पुरानी आबादी के उ.मा.विद्यालय का नाम भी गुरूशरण छाबड़ा के नाम कर दिया गया। श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में किसी नेता के नाम से संस्थाएं नहीं हुई। छाबड़ा के कई  आंदोलनों का इतिहास पूजा छाबड़ा को सशक्त बनाता है। राजनेतावों की संतति अपने दादा पड़दादा पिता के कामों का श्रेय लेते रहे हैं। पूजा छाबड़ा चुनाव लड़ेगी तो स्व.छाबड़ा के किए कामों का लाभ मिलेगा ही। 

  • पूजा छाबड़ा के चुनाव लड़ने की घोषणा का इंतजार
  • राजनीति करने और चुनाव लड़ने की गरीब पिछड़े लोगों की अपील प्रभावशाली अपील

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :

शराबबंदी आमरण अनशन में प्राणोत्सर्ग करने वाले शहीद गुरूशरण छाबड़ा जी की जयंती समारोह में उमड़ी भीड़ के जयकारों से पूजा छाबड़ा के विधानसभा चुनाव लड़ने की जन अपील हो चुकी है। राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती को ही घोषणा करनी है। इसमें अभी जल्दबाजी नहीं होगी। बहुत से महत्वपूर्ण राजनैतिक निर्णय होने के बाद विशाल जन सम्मेलन में घोषणा होगी। आशा है कि वह सार्वजनिक घोषणा विशाल पंडाल में होगी।

सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की प्रथम प्रक्रिया आ चुकी है की शहीद छाबड़ा जी की पुत्रवधू पूजा छाबड़ा यहां से चुनाव लड़े़। स्थानीय सत्ताधारी,सत्ता से दूर, विधायक, पूर्व विधायक, नेता राजनेता यह अपील नहीं करेंगे। यह तथ्य और कथ्य दोनों हैं। जो सत्ता सुख पांच पांच साल भोग चुके हैं वे फिर सत्ता में आने को आतुर हैं। पांच पांच साल राज में जो चाहा किया गया तब और करने के लिए बाकी क्या रह गया कि फिर सत्ता चाहिए और घर में बैठे हुए चाहिए। 

सालों से विभिन्न प्रकार की परेशानियां भोग रहे लोगों को जब किसी नेता ने किसी विधायक ने नहीं सुना, बात तक नहीं की तब उन पीड़ित लोगों को पूजा छाबड़ा में भरोसा नजर आया है। उनको भरोसा है कि यह शक्ति जरूर कुछ कर सकती है। पूजा छाबड़ा को चुनाव में उतरने की अपील इस जनता ने की है। ऐसी अपीलें जब जब हुई हैं तब तब परिवर्तन आए हैं।

सूरतगढ़ में 70 सालों में एक बार महिला विजय लक्ष्मी बिश्नोई विधायक रही। उनका कार्यकाल 1998 से 2003 तक रहा। आगामी चुनाव 2023 तक बीस साल हो जाऐंगे। इन बीस सालों में पुरुषों का राज काज देख लिया। महिला विधायक बने और सब का सहयोग मिले तो नारी शक्ति, नारी स्वावलंबन आदि के नारे सार्थक हो जाऐंगे।

राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी और भ्रष्टाचार मुक्ति के प्रयासों में लगी पूजा छाबड़ा में बहुत कुछ भरोसा लगा। 

सूरतगढ़ के अग्रसेन भवन में 9 जून 2022 को आयोजित शराबबंदी और समाज सुधार समारोह में जगह कम पड़ गई। अतिथियों के भाषणों के बीच में भी महिलाएं करीब दो घंटे पूजा छाबड़ा को मालाएं पहनाती रही। महिलाओं की भीड़ इससे पहले किसी सामाजिक राजनैतिक कार्यक्रम में नहीं रही। आश्चर्यजनक दृश्य था। महिलाओं की टोलियां पूजा छाबड़ा के नारे लगाते हुए आती रही। सपेरों की टोली बीन बजाते आई और मंच पर पहुंच कर पूजा छाबड़ा को आशीर्वाद दिया।

समारोह में श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृषणम् ने ईश्वर के बाद पहला स्थान दिया और गुरूशरण छाबड़ा की शहादत को समाज के लिए किया बलिदान बताया। मरण व्रत लेना आसान नहीं होता। अपने प्राणों की आहुति देना जिसमें स्वयं के लिए कुछ नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी आते और कहते गए कि राजनीति नहीं कर रहे। यह राजनैतिक मंच नहीं है। उन्होंने कहा राजनीति हर स्थान पर हो रही है तो फिर राजनीति क्यों नहीं की जाए? राजनीति की जानी चाहिए। सरकारें बहरी होती है। जब नहीं सुनती तब ढोल नगाड़े बजाने पड़ते हैं। लोकतंत्र में जब सरकारें नहीं सुनती तब अपनी आवाज के लिए एक ही माध्यम होता है चुनाव लड़ना। 

उन्होंने चुनौती पूर्ण रूप में कहा कि जब कोई महारानी सीएम बन सकती है तो पूजा छाबड़ा क्यों नहीं बन सकती। 

आचार्य ने कहा कि चुनाव लड़ने का निर्णय पूजा छाबड़ा को ही करना है। 

उन्होंने कहा कि यह गांधी का देश है। गांधी जी की तस्वीरें सरकारी कार्यालयों में लगी हैं। गांधी शराब के विरुद्ध थे तो शराबबंदी संपूर्ण देश में लागू होनी चाहिए। गुजरात और बिहार में शराब बंदी लागू है तो राजस्थान में भी हो। राजस्थान के मुख्यमंत्री गांधीवादी कहलाते हैं इसलिए उनको यहां शराबबंदी करनी चाहिए।

पूजा छाबड़ा ने कहा कि उनके पिता ससुर ने शराब बंदी के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए। वह उनके कार्य को ही लेकर चल रही है। शराब को अपराधों की जननी बताते हुए कहा की सब पीड़ाएं नारी भोग रही है। नारी को लड़कियों को रेप जैसे घृणित अपराध का शिकार होना पड़ रहा है। पूजा ने शराब बंदी में मिल रहे जन सहयोग की प्रशंसा की। 

बात घूम कर फिर वहीं आती है कि पूजा छाबड़ा चुनाव लड़ेगी या नहीं लड़ेगी? गुरूशरण छाबड़ा के बलिदान के बाद सूरतगढ़ में राजकीय महाविद्यालय का नाम गुरूशरण छाबड़ा के नाम कर दिया। पुरानी आबादी के उ.मा.विद्यालय का नाम भी गुरूशरण छाबड़ा के नाम कर दिया गया। श्री गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में किसी नेता के नाम से संस्थाएं नहीं हुई। छाबड़ा के कई  आंदोलनों का इतिहास पूजा छाबड़ा को सशक्त बनाता है। राजनेतावों की संतति अपने दादा पड़दादा पिता के कामों का श्रेय लेते रहे हैं। पूजा छाबड़ा चुनाव लड़ेगी तो स्व.छाबड़ा के किए कामों का लाभ मिलेगा ही। 

गुरूशरण छाबड़ा के आंदोलनों में सहयोगी रहे हजारों लोग वृद्धावस्था में हैं लेकिन वे सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

करणीदानसिंह राजपूत,(गुरूशरण छाबड़ा के आंदोलनों का साथी)

Special Lecture of Foreign Visiting Faculty Geospatial Technologies and Peace

Chandigarh June 13, 2022

The presentation focuses on the Geospatial Technologies which are proliferating and are constantly in use in our daily lives in one way or the other way. It also focused on the use of Geospatial Technologies, tools such as GPS, GIS and remote sensing and their advantages and disadvantages were also discussed. The key focus of this presentation was GPS (Global Positioning Systems) technology and its use. Even though GPS was invented for the US Department of Defence, GPS is now in civilian use and is constantly also used for peaceful purposes. Location and time related services are used all over and are included in day to day uses such as ATM machines. These views were expressed by Dr. Rakesh Malhotra, Associate Professor, Department of Environmental, Earth and Geospatial Sciences, NORTH CAROLINA CENTRAL UNIVERSITY, Durham, North Carolina, USA, who is on Foreign Visiting Faculty in the Department of Gandhian and Peace Studies, PU, Chandigarh. In his expository talk, Dr. Rakesh highlighted that the Location Services, GIS Data and cameras are important but also come with drawbacks such as privacy and data storage. The all kinds of ATM machines, smart phones and smart watches, drones, missiles, navigation tools and other such gadgets are working all because of the GPS system though it’s a one-way communication but it is helping many to reach their destinations.



Dr. Manish Sharma, Chairperson, Department of Gandhian and Peace studies, welcoming the participants, highlighted that PU is consistently maintaining its leadership position in higher education and research on account of vibrant academic environment with the kind of interaction on different aspects of research with the national and international faculty, which will help in developing more global and pluralistic view of the outer world and also in developing the holistic perspective to harness skills to empathize with societal and ethical ramifications. He also highlighted that PU is making earnest efforts under the guidance of Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University to ensure collaboration with different international universities. The lecture received enthusiastic response from different departments with the participation and interaction with the faculty members, students and researchers from other departments too.

Panjab University organized Special Lecture on “Internal Fault lines in Pakistan” by Capt. Alok Bansal

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh June 13, 2022 :

The Department of Defence and National Security Studies (DDNSS) and Panjab University Institute of Social Sciences (PU-ISSER) in association with Centre for Ladakh and Jammu Kashmir Studies organized a special lecture on June 13, 2022 by Captain Alok Bansal on the theme “Internal Fault lines in Pakistan”. The lecture was organized at Gandhi Bhavan Seminar Hall, Panjab University.

Dr. Jaskaran Singh Waraich, Chairperson of the Defence and National Security Studies Department, delivered the opening remarks and introduced the theme of the lecture.  Prof. Simrit Kahlon, Director PU-ISSER chaired the event.

Capt. Bansal, currently the Director at India Foundation, is a former Indian Navy Officer, who served in the directorates of Naval Operations and Naval Intelligence. He is an expert on Geopolitics of South Asia and Pakistan in particular.

Capt. Bansal identified four major fault lines – Sectarianism, Economic Crisis, Ethno-Nationalism and Talibanization. He explained how these fault lines have aggravated over time and become a huge challenge for Pakistan’s security.

The lecture concluded with Prof. Simrit’s address. She highlighted the importance of issues brought to light by Capt. Bansal. 

The lecture was attended by the faculty, research scholars and students of the University.

कांग्रेस ने 66 वर्षीय नेता अजैब सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है

  पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया है कि 23 जून को होने जा रहे संगरूर लोकसभा उपचुनाव में वह गुपचुप तरीके से अपने क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी दलबीर गोल्डी के खिलाफ प्रचार कर रही थीं। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की करीबी माने जाने वाली सुश्री हरचंद कौर इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भी महल कलां से कांग्रेस प्रत्याशी थीं और तीसरे नंबर पर रही थीं। ढिल्लों को पार्टी ने संगरूर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। बताया जा रहा है कि हरचंद कौर जल्द ही भाजपा में शामिल होंगीं। उनके साथ ही चर्चा यह भी है कि बरनाला के कांग्रेस के तीन से चार मौजूदा पार्षद भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे। 

कांग्रेस के सरपंचों ने कैप्टन को लिखा पत्र, चाहते हैं अजायब सिंह रतोल बर्खास्त

kओरल’पुरनूर’, द्मोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब में कांग्रेस पार्टी का बड़ा एक्शन दिखा है| खबर आ रही है कि, कांग्रेस ने 66 वर्षीय नेता अजैब सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पंजाब कांग्रेस ने अजैब सिंह रतोलान को उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि अनुशासनहीनता के प्रति पार्टी की जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। रतोलान इस बार दिड़बा सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल सिंह चीमा जीते हैं।

इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट करने के चलते कुलदीप बिश्नोई पर सख्त एक्शन लिया है और उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है| इसके साथ ही कुलदीप बिश्नोई से केंद्रीय कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की सदस्यता भी छीन ली गई है| साथ ही खबर में यह भी बताया गया था कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को कुलदीप बिश्नोई की विधानसभा से सदस्यता रद्द करने के लिए पत्र भी लिखा जाएगा|

नवंबर में वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे हरजीत सिंह

 चंडीगढ़ 11 जून


 बुडो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के हरजीत सिंह इंटरनेशनल प्लेयर इस साल नवंबर में होने वाले जूडो कराटे और अन्य मार्शल आर्ट इवेंट्स में भाग लेने के लिए लंदन के लिए उड़ान भरेंगे।
 कराटे के इस खिलाड़ी को इस साल नवंबर में कनाडा में होने वाली विश्व कराटे चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। 14 बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, हरजीत सिंह चार बार अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता रहे हैं, इसके अलावा राष्ट्रीय सिख खेलों में स्वर्ण पदक विजेता होने के कारण देश का नाम रौशन किया है।
 जब उनसे उनके प्रदर्शन की संभावनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आशावाद के साथ कहा, “मैं भगवान की इच्छा से स्वर्ण पदक के साथ घर में आने की पूरी कोशिश करूंगा।  इस समय मैं चैंपियनशिप जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।”

चंडीगढ़ कांग्रेस की स्थिति खराब, पांच महीने में दो पार्षदों छोड़ गए थे, इस बार सुभाष चावला चंडीगढ़ कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ध्यान रहे कि, प्रदीप छाबड़ा को अध्यक्ष पद से हटाकर सुभाष चावला को ये पद दिया गया था। प्रदीप छाबड़ा इसी वजह से नाराज होकर कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में चले गए थे।

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से सीनियर कांग्रेसी नेता सुभाष चावला ने इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में वार्ड नंबर 20 से पार्षद गुरचरण जीत सिंह काला ने भाजपा ज्वाईन कर ली थी। इससे पहले बीते वर्ष मेयर चुनावों से पहले पूर्व कांग्रेसी नेता दविंदर सिंह बबला ने भी पार्टी छोड़ दी थी। निगम में कुल 35 सीटों में से कांग्रेस की 8 ही सीटें आई थी। जिनमें से अब 6 सीटें निगम में रह गई थी। वहीं पूर्व कांग्रेस प्रधान प्रदीप छाबड़ा भी सुभाष चावला से मनमुटाव के कारण आम आदमी पार्टी में चले गए थे। करीब सवा साल पहले ही चावला ने प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला था।

हालांकि सुभाष चावला की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि किन कारणों से उन्होंने पार्टी हाईकमान को अपना इस्तीफा भेजा है। भास्कर इस खबर पर और जानकारी देता रहेगा।

Panchkula Police

Police Files Panchkula , June 2022

एसआईटी नें अवैध वसुली के मामलें मुख्य आरोपी को मेरठ से किया काबू

आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

पंचकूला/ 11 जून – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार एसआईटी इन्चार्ज सुरेन्द्र सिह यादव एवंम प्रंबधक थाना सेक्टर 05 सुखबीर सिहं द्वारा अवैध वसूली के मामलें में सलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के द्वारा दिनांक 26 मई को पुलिस चौकी सेक्टर 02 में छापामारी करते अवैध वसूली गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी अनिल भल्ला वासी सेक्टर 02 तथा नरेन्द्र् खिल्लन वासी सेक्टर 10 को गिरफ्तार किया गया था इसके अलावा उपरोक्त  इस गैंग में शामिल मुख्य आऱोपी आकाश भल्ला जो फरार चल रहा था । जिस आरोपी को आज दिनांक 11 जून को मेरठ उतर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया ।

इस संबध में एसआईटी इन्चार्ज एसीपी सुरेन्द्र सिंह यादव नें बताया कि यह गैंग कर्ज के नाम पर अपने टारगेट को झांसा देता था और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे की अवैध वसूली करता था औऱ अन्य गाडियो को जबरदस्ती अपनें नाम करवाते थे । जिस संबध में संजीव गर्ग की शिकायत पर लोन तथा विदेश यात्रा के नाम पर 45 लाख रुपये की अवैध वसुली के मामलें अभियोग संख्या 242 दिनांक 26.05.2022 धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120-बी भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया था जिस मामलें में आगामी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त तीसरे मुख्य आरोपी आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला को मेरठ उतर प्रदेश गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा थाना सेक्टर 05 व थाना सेक्टर 20 में अवैध वसूली के 7 मामलें दर्ज किये जा चुके है जिन मामलों में गहनता से कार्यवाही की जा रही है ।

अपराधियों पर पैनी नजर रखेगा पुलिस का ईगल ऐप – पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी

पंचकूला 11 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में डिजिटल तकनीकी का प्रयोग करके अपराधो पर रोकथाम लगानें हेतु विशेषकर दिशा निर्देश जारी किये जा रहे है जिसके तहत अपराधियो पर कडी नजर रखकर उनको जल्द गिरफ्तार करनें, तथा अपराधियो पर पैनी नजर रखनें हेतु इगल ऐप के सबंध में मीटिंग लेकर सभी प्रबंधक थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज तथा अन्य सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को इस ऐप के माध्यम से अपराधियो पर कडी नजर रखनें हेतु अपनें पुलिस काम में इसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करनें हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गये है ।

मीटिंग के दौरान पुलिस कमीश्रर नें बताया कि इस ऐप से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करनें में लाभकारी है और इसके अलावा इस एप सबसे बडी खूबी है जैसे कि पुलिस जब भी किसी संदिग्ध व्यक्ति का चेहरा इस ऐप में स्कैन करेंगे तो उसकी पूरी हिस्ट्री सामने आ जाएगी । ऐसे कई अपराधी जो सालों से फरार चल रहे हैं और सड़कों पर आजाद घूम रहे हैं । उनकी धरपकड़ में यह ऐप बेहद अहम भूमिका निभाएगा ।  और पुलिसकर्मी अपराधी के नाम, पते या किसी अन्य पहचान से भी उसकी हिस्ट्री चुटकियों में पता कर सकेंगे ।

इस सबंध में आज दिनांक 11 जून को एसीपी क्राईम अमन कुमार नें सभी प्रंबधक थाना व पुलिस चौकी इन्चार्जो के साथ मीटिंग आयोजित करके ट्रैनिंग दी जा रही है और इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों को ईगल ऐप डाउनलोड करने व इसके इस्तेमाल की ट्रेनिंग दे दी जा रही है ताकि इस ऐप को इतना सक्षम बनाया जाएगा कि अगर कोई अपराधी अपना हुलिया भी बदल लेगा तो भी ऐप उसके चेहरे को स्कैन करते ही पहचान लेगा । उसकी वास्तविक फोटो सामने ला देगा ।

क्राईम ब्रांच नें अफीम तस्कर को 200 ग्राम सहित किया काबू

            पंचकूला 11 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ अफीम सहित 200 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान शिवशंकर पुत्र रामदयाल वासी गाँव कस्तूरी पुर्वा गंज मार्किट जिला सुलतानपुर,उतर प्रदेश हाल नियर एच.डी.एफ.सी. बैंक कालका के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 10 जून को अपराधो की रोकथाम हेतु क्राईम ब्रांच पुलिस की टीम गस्त पडताल करते हुए हिमशिखा कालौनी पिन्जोरी की तरफ मौजूद थी तभी रास्ते में आगे से सामने से एक लडका जिसने इंडियन आयल की वर्दी पहनी चला आ रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर तेज कदमें से भागनें लगा जिसको पुलिस की टीम कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित से पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता शिंव शंकर पुत्र रामदयाल बतलाया जिस व्यकित की तलाशी लेनें पर व्यकित के कब्जे से नशीला पदार्थ 200 ग्राम अफीम बरामद की गई । जिस अफीम को कब्जा मे लेकर व्यक्ति के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत कार्यवाही की गई ।

पुलिस नें गांजा तस्कर को 2.50 किलो सहित किया काबू

 पंचकूला 11 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त पंचकूला डॉ. हनीफ कुरैशी द्वारा जिला पंचकूला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा अवैध नशीला पदार्थ गांजा 2 किलो 50 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी की पहचान राजन उर्फ राजू पुत्र बलदेव सिंह वासी बरवाला चण्डीमन्दिर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबित डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस की टीम अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगानें हेतु गस्त पडताल करते बरवाला रोड पर मौजूद थी तभी मशरुम फार्म की तरफ से एक युवक हाथ में लिये प्लास्टिक कट्टे को लेकर आ रहा था जो पुलिस की गाडी को देखकर भागनें लगा जिस व्यकित को कुछ दूरी पर जाकर काबू किया जिस व्यकित नें अपना नाम पता राजन @ राजू बतलाया जिस व्यकित के हाथ में लिये प्लास्टिक कट्टे को चैक करने पर व्यकित के कब्जे से 2 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया औऱ आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

रात भर पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन 26 नाकें लगाकर, 934 वाहन जांचे तथा 06 आरोपियो को किया गिरफ्तार

नाइट डोमिनेशन के दौरान जुआ, नशा तस्करी, हंगामा करनें के मामलों में 06 आऱोपी गिरफ्तार

               पंचकूला 11 जून :- माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी .के. अग्रवाल के आदेशानुसार सभी जिला में नाईटडोमिनेशन अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में डॉ. हनीफ कुरैशी, पुलिस आयुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार एंव पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह भा.पु.से. के नेतृत्व में नाईट़डोमिनेशन अभियान चलाकर रात को पुलिस द्वारा अवैध, असमाजिक गतिविधियो पर रोकथाम हेतु नाकाबन्दी व चैंकिग की गई ।

जिला पुलिस द्वारा दिनांक (10/11.06.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी राजपत्रित अधिकारी व कर्मचारियों ने इलाकानुसार नाकांबदी चैंकिग की गई । इसके साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराये, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई ।

 पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिस अभियान के तहत जिला पंचकूला में 26 पुलिस नाकें , लगाकर नाकाबन्दी व चैकिग की गई । डोमिनेशन के दौरान जिला में 26 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गशत पडताल व नाकेबंदी कर अभियान में शामिल रही ।

रात्रि नाइटडोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 934 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 287 टु-व्हीलर, 373 फोर-व्हीलर, 159 लाईट व्हीकल, 115 हैवी व्हीकलों को चेक किया गया इसके अलावा पुलिस नें अवैध असामाजिक गतिविधियो करनें पर 06 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । जिनमें से 02 व्यक्तियो को नशा तस्करी में ,01 व्यकित को अवैध शराब, 02 व्यक्तियो को शराब पीकर हगांमा करनें तथा 01 व्यकित को जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा पुलिस नें 06 वाहनों के ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर चालान तथा 02 वाहनों को इम्पाऊंड किया गया ।

Capacity Building Workshop on Revised Accreditation Framework for Quality and Excellence in Higher Education Institutions organised

Chandigarh : A RUSA (Rashtriya Uchchatar Shiksha Abhiyan) sponsored one day capacity building workshop on “Revised Accreditation Framework for Quality and Excellence in Higher Education Institutions” was organised by the Internal Quality Assurance Cell of Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh.  Principal of the college, Dr. Abha Sudarshan welcomed the chief guest Dr. Dalip Kumar (Ex ASPD, RUSA Chandigarh Registrar, Amity University, Mohali). In her address, Dr. Sudarshan said that expansion of higher education has induced a growing need to upgrade higher education institutions.  She added accreditation is a vital tool in ensuring accountability.   The motive of the workshop was to acquaint the members of staff about revised criteria for accreditation of higher educational institutions. Dr. Kumar highlighted the seven parameters for judging and analysing the qualitative and quantitative improvement in the higher education institutions. He added that digitization has widened the scope to bring out the transparent outcomes in higher education. He further averred that academic activities and administrative functioning of the institution go hand in hand in deciding the ranking of the institution. Ms. Arvinder Kaur, co-ordinator RUSA, and Dr. Rajinder Singh Koura co-ordinator, IQAC organised the whole program successfully. The vote of thanks was proposed by Dr. Koura.

कुलदीप बिशनोई और हुड्डा में ‘अंतरात्मा’ जंग, कुलदीप हुए कॉंग्रेस से निलंबित

आखिरकार चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर हुई वोटिंग की मतगणना शनिवार तड़के तक पूरी हो ही गई। सबसे आखिर में महाराष्ट्र के नतीजे आए। महाराष्ट्र में भाजपा को जहां तीन सीटें मिलीं वहीं शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने क्रमश: एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा जहां कि वरिष्ठ नेता अजय माकन को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कार्तिकेय शर्मा ने जीत दर्ज की। राजस्थान की बात करें तो यहां कांग्रेस को तीन सीटें मिलीं तो भाजपा को एक सीट पर संतोष करना पड़ा।

3 कोंग्रेसियों में से 2 तो गए
  • कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने बढ़ाई माकन की दिक्कत
  • हरियाणा राज्यसभा चुनाव में जारी है सियासी घमासान
  • सीएम खट्टर संग कुलदीप की फोटो से टेंशन में कांग्रेस

सारिका तिवारी, राजनीतिक विशेषज्ञ, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़:

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर बीते कल चुनाव सम्पन्न हो गया और इस चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा| दोनों सीटों में एक पर जहां भाजपा प्रत्याशी कृष्णलाल पंवार जीते तो वहीं दूसरी सीट पर भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा विजयी हुए| बतादें कि, कांग्रेस ने अजय माकन को अपना राज्यसभा उम्मीदवार बनाया था| कार्तिकेय शर्मा अगर न जीतते तो अजय माकन की जीत हो जाती| पर यहां सारा खेल कुलदीप बिश्नोई ने बिगाड़ दिया। कुलदीप बिश्नोई ने अपनी अंतरआत्मा से वोट दिया और माना जाता है कि यह वोट कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में गया। कुलदीप बिश्नोई ने क्रॉस वोटिंग की और अपने ही उम्मीदवार को हरवा दिया।

हरियाणा के दिग्गज नेताओं में शुमार और पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस आलाकमान से खासा नाराज चल रहे हैं। कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह पार्टी की ओर से राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति बताई जा रही है। दरअसल कांग्रेस पार्टी की तरफ से हाल ही में राज्य स्तर पर संगठन में बड़े बदलाव कि गए हैं। इनमें कुमारी शैलजा की जगह पर उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। आपको बता दें कि कुलदीप बिश्नोई भी अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल थे। लेकिन हुड्डा विरोधी खेमे का होने की वजह से उन्हें इस पद की कमान नहीं मिली। पार्टी के इसी फैसले के बाद से ही कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी पार्टी से खासा बढ़ चली थी।

हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है। वहीं राज्य में निर्दलीय उम्मीदवारों ने पार्टियों की चिंता बढ़ा दी है। जिसमें सबसे ज्यादा डर कांग्रेस को सता रहा है। दरअसल पार्टी को डर है कि विधायक क्रॉस वोटिंग न कर दें। जिसको मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस ने पार्टी विधायकों की कैप्चरिंग शुरू कर दी है। हरियाणा कांग्रेस के विधायकों को छत्तीसगढ़ में शिफ्ट किया गया है। यहां नया रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट में विधायकों को रुकवाया गया है। लेकिन पार्टी के लिए सबसे बड़ी फजीहत यह है कि 31 में से 28 विधायक ही रायपुर पहुंचे हैं। इसके बाद पार्टी की बेचैनी बढ़ी हुई है कि बाकी तीन विधायक कहां गायब हो गए हैं। इन तीन में कुलदीप बिश्नोई, दूसरी किरण चौधरी और तीसरे चिरंजीव राव हैं।

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कार्तिकेय शर्मा वह चेहरा हैं जिन पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इसके पीछे की वजह बीजेपी के पास अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के बाद भी वोटों का बाकी रह जाना है। ऐसे में कांग्रेस को यह डर है कि कहीं बीजेपी कार्तिकेय को समर्थन न कर दे और साथ ही साथ निर्दलीय और बाकी दलों के वोट से माकन का खेल बिगड़ जाए। दरअसल कार्तिकेय शर्मा एक जमाने में दिग्गज नेता रहे विनोद शर्मा के बेटे होने के साथ साथ एक मीडिया पर्सनालिटी भी है। इसके साथ ही साथ वे कांग्रेस के पुराने नेता रहे कुलदीप शर्मा के दामाद भी हैं।

कुलदीप बिश्नोई की सीएम खट्टर के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आने के बाद हरियाणा कांग्रेस में हलचल बढ़ गई है। कुलदीप बिश्नोई की खट्टर के साथ ये तस्वीर सामने आने से हरियाणा की राजनीतिक सियासत में सरगर्मी तेज हो गई है। दोनों की मुलाकात की यह तस्वीर कथित तौर पर हरियाणा के गुरुग्राम शहर की बताई जा रही है। हालांकि खट्टर से इस बारे में सवाल करने पर उन्होंने इसे साधारण मुलाकात करार दिया है। लेकिन राजनीतिक सूरमाओं की मानें तो इसके अलग ही मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या बिश्नोई हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लेंगे? इसके पीछे की वजह विश्नोई का पुराना बीजेपी कनेक्शन भी मानी जा रही है।

कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी दूर करने के लिए कांग्रेस भी पूरी जी जान से लगी है। कुलदीप की नाराजगी के बाद कांग्रेस आलाकमान और बिश्नोई के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है। लेकिन इसका कोई सार्थक हल निकलता नहीं दिख रहा, जिससे कि यह माना जाए कि कांग्रेस बिश्नोई को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। वहीं पार्टी से नाराजगी के बीच जब भी कुलदीप विश्नोई से इसको लेकर सवाल किये गए तो वे कुछ कहने से बचते नजर आए।

कांग्रेस की मुसीबतें सिर्फ हरियाणा ही नहीं पंजाब और गुजरात में भी देखने को मिली है। यहां उसे पहले ही बड़े झटके लग चुके हैं। जहां पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने पार्टी का हाथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी की राह पकड़ ली है। वहीं हार्दिक ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि मैं पीएम नरेंद्र भाई मोदी का छोटा सिपाही बनकर काम करूंगा। हालांकि हार्दिक के ऊपर काफी सियासतदानों ने इस बात का आरोप लगाया कि कल तक जिस पार्टी की वे बुराई किया करते थे आज वे उसी को राष्ट्रहित में काम करने वाली बता रहे हैं।

 Punjab100 Dream of sending 100 needy girls of Punjab to country’s top management institutes in 3 years Sony Goyal of Bathinda cherished

 Dream of stopping brain drain from Punjab
 Dream to see maximum women in top management/leadership of the country
Chandigarh
The development of humanity is incomplete without women empowerment, the number of women leading in India is only 5%.Only 3000 children from Punjab appear in IIM exam every year, while the number of students who appear for IELTS is 600000.
Soni Goyal of Bathinda has started the *Punjab 100* project with the aim of providing free  expert coaching for  admission to the graduate girls of Punjab in top management colleges of the country, whose free registration is being done till 17th June. There will be an eligibility test on June 19 and free training for these girls will be held for 9 months from July; These girls will prepare themselves for IIM Entrance Exam CAT by solving 10000 practice questions in these 9 months.Domicile of Punjab state or graduate girls studying in Punjab are eligible for Punjab 100.Soni Goyal, an old student of IIM Ahmedabad, has dream of achievement of  the girls of his state Punjab at  a place in the top leadership of the country which will be fulfilled in about 3 years.