Yoga Awareness Rally Organized by NSS Volunteers in PU

Korel’Purnoor’,Demokretiic Front, Chandigarh June 20, 2022

A Yoga Awareness Rally was organized inside Panjab University by all NSS volunteers on the second day of the four day special yoga festival under the Guidance of Dr. Richa Sharma, NSS Program Officer at Panjab University, Chandigarh. The rally was flagged off by Dr. Rohit Kumar Sharma, Director, Department of Youth Welfare, Panjab University as the chief guest. On this occasion Dr. Mohinder Kumar from Government College of Yoga, Sector 23 was present as a special guest. He appreciated this awareness rally being taken out by all the volunteers.

The main objective of this rally was to educate all the citizens about the importance of Yoga. So that everyone can place yoga in their daily routine and lead a healthy life. During this awareness rally, all the volunteers of NSS visited the whole university and slogans were raised by all the volunteers for the awareness of yoga with great enthusiasm. All the students were led by Dr. Richa Sharma, the coordinator of this program and while giving this information, she said that it was very important to organize such an awareness rally on the second day of Yoga Mahotsav. Because there are many such people inside the society who do not understand the importance of Yoga. But such a rally which has been organized by the volunteers, is very commendable and in the same way, in the coming days of Yoga Festival, International Yoga Day is celebrated with great solemnity by organizing various activities. Other staff members were also present on this occasion.

एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशे से डॉक्टर पेशे के साथ सामने आए भाजपा नेता

एयर इंडिया की फ्लाइट में सफर के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई थी लेकिन मोदी सरकार के मंत्री के कारण पैसेजर की जान बच गई। दरअसल दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई। यात्री की हालत को देखते हुए फ्लाइट में अनाउंसमेंट की गई कि विमान में कोई डॉक्टर है तो प्लीज मदद करें।

पेशे से डॉक्टर दोनों राजनेता फौरन मदद के लिए आगे आए

नयी दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :

एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री के लिए मोदी सरकार के मंत्री फरिश्ता बनकर आए। दरअसल, दिल्ली से औरंगाबाद जा रहे फ्लाइट में यात्रा के दौरान एक यात्री की तबीयत काफी खराब हो गई, जिसके बाद तुरंत किसी डॉक्टर की जरूरत को देखते हुए फ्लाइट में अनाउंसमेंट की गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीके कराड (एमओएस वित्त) और  डॉ.सुभाष भामरे मदद के लिए आगे आए। और प्रारंभिक उपचार कर यात्री की मदद की। मेडिकल सहायता के बाद यात्री ने खुद को बेहतर महसूस किया। मदद करने वाले दोनों राजनेता पेशे से डॉक्टर हैं।

एयर इंडिया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही राजनेताओं की फोटो भी साझा की है। फोटो में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और महाराष्ट्र के धूले से सांसद डॉ. सुभाष भामरे यात्री के पास खड़े होकर उसकी मदद कर रहे हैं। वहीं, यात्री बदहवास हालत में सीट पर लेटा हुआ है। एयर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली से उड़ान भरने के बाद यात्री ने घबराहट और बेचैनी की शिकायत की थी। पता लगने पर क्रू मेंबर ने तय नियमों के मुताबिक घोषणा की कि उड़ान में मौजूद कोई डॉक्टर मदद के लिए आएं।

इंडिगो ने ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री का शुक्रिया अदा किया. कंपनी ने ट्वीट किया, हम वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड का शुक्रिया अदा करते हैं, जो अपने कर्तव्यों पर नॉन स्टॉप लगे हैं। डॉ कराड आपका एक यात्री की मदद करना बेहद प्रेरणादायक था। बता दें कि डॉ भागवत कराड ने जुलाई 2021 को बतौर वित्त राज्य मंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट जॉइन की थी.वह महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं।

 

पेशे से डॉक्टर दोनों राजनेता फौरन मदद के लिए आगे आए। मेडिकल सहायता के बाद यात्री की तबीयत में सुधार देखा गया और उसने यात्रा पूरी की। क्रू मेंबर की सूझबूझ और राजनेताओं की मदद से यात्री की ज्यादा तबीयत नहीं बिगड़ी। बता दें हाल ही में नई दिल्ली के ताजमान सिंह होटल में एक फोटोग्राफर की तबीयत बिगड़ने पर भी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने उसकी मदद की थी।

Rashifal

राशिफल, 20 जून 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

aries
मेष/aries

20 जून 2022 :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई आर्थिक हानि हो सकती है जिससे सारा दिन खराब हो सकता है। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

20 जून 2022 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए अच्छा समय है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का इस्तेमाल करें। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आज आपको रंग ज़्यादा चटख नज़र आएंगे, क्योंकि फ़िजाओं में प्यार का ख़ुमार चढ़ रहा है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

20 जून 2022 :

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। कोई पुराना परिचित आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है। चीज़ें कार्यक्षेत्र में बेहतर नज़र आती हैं। पूरे दिन आपका मिज़ाज बढ़िया रहेगा। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

20 जून 2022 :

ठूँस-ठूँस कर खाने और ज़्यादा कैलोरी की चीज़ें खाने से बचिए। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे और ज़रूरतमंदों की मदद करने की कोशिश करेंगे। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। कार्यक्षेत्र में परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लगती हैं। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

20 जून 2022 :

चौकन्ने रहें, क्योंकि कोई आपको बलि का बकरा बना सकता है। तनाव और चिंता में इज़ाफ़ा मुमकिन है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। आज का दिन रोमांस से भरपूर होने की पूरी संभावना है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

20 जून 2022 :

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। क़रीबी दोस्त और साझीदार नाराज़ होकर आपकी ज़िंदगी मुश्किल बना सकते हैं। शाम को प्रिय के साथ रोमांटिक मुलाक़ात और साथ में कहीं लज़ीज़ खाना खाने के लिहाज़ से बढ़िया दिन है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। किसी नये काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए। अगर आज आपके पास समय है तो उस क्षेत्र के अनुभवी लोगों से मिल लें जो काम आप शुरु करने वाले हैं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

20 जून 2022 :

भागमभाग भरे दिन के बावजूद आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। आज अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

20 जून 2022 :

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

20 जून 2022 :

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। आज आराम के लिए बहुत कम समय है- क्योंकि पहले के टाले हुए काम आपको व्यस्त रखेंगे। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। रोमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

20 जून 2022 :

हँसमुख रिश्तेदारों का साथ आपके तनाव को कम करेगा और आपको ज़रूरी आराम देगा। आप ख़ुशनसीब हैं कि आपके ऐसे सगे-संबंधी हैं। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

20 जून 2022 :

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

20 जून 2022 :

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932

panchang

पंचांग, 20 जून 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 09.02 तक है। 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः पूर्वाभाद्रपद अरूणोदयकालः 04.35 तक है, 

योगः प्रीति प्रातः 04.08 तक।  

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः कुम्भ, 

सूर्योदयः 05.28, सूर्योदयः  07.18 बजे। 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

जोगिंदर पाल को अवैध खनन में लिप्त, दो दिन के पुलिस रिमांड में

पंजाब में भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर पठानकोट पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। अदालत ने आज पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को दो दिन के पुलिस रिमांड में भेजा है।

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  

पंजाब में भोआ से कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर पठानकोट पुलिस ने अरेस्ट किया है। इधर जोगिंदर पाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध के कारण की गई है। वहीं आप का कहना है कि कार्रवाई भ्रष्टाचार और अवैध कृत्यों के खिलाफ भगवंत मान की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई है।

पुलिस ने तीन ट्रक खनन सामग्री, एक क्रेन और एक ट्रैक्टर-ट्रेलर जब्त किया था। प्राथमिकी को उस छापे का नतीजा माना जा रहा है क्योंकि जोगिंदर पाल का परिवार कृष्णा क्रशर यूनिट में भागीदार है। गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण सैनी ने कहा था कि जोगिंदर पाल को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। तारागढ़ थाने में खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।  

वहीं पंजाब कांग्रेस ने जोगिंदर पाल की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने जोगिंदर पाल की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि ये राजनीतिक प्रतिशोध का स्पष्ट मामला है। इसी तरह के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आआपा) के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

बता दें कि, जोगिंदर पाल 2017 से 2022 तक भोआ (आरक्षित) से विधायक रहे थे और हाल ही के विधानसभा चुनाव में उन्हें कैबिनेट मंत्री लाल चंद ने 1,200 मतों से हराया था। जोगिंदर पाल एक बार सार्वजनिक कार्यक्रम में सवाल पूछने पर युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने पर चर्चा में रहे थे। जोगिंदर पाल को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा का करीबी माना जाता है।  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किया नामकरण

  • रानी लक्ष्मी बाई देश की महिलाओं के लिए आदर्श-ज्ञानचंद गुप्ता
  • रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित होकर अंग्रेजों ने भी की थी उनकी प्रशंसा-विधानसभा अध्यक्ष

कोरल’पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जून :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज रानी लक्ष्मीबाई के शहीदी दिवस पर सेक्टर 25 स्थित सामुदायिक केन्द्र का रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर नामकरण किया। इसके उपरांत श्री गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

इस अवसर पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल और पंचकूला नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।

‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा’ से अपना संबोधन शुरू करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई उन वीरांगनाओं में से हैं जिन्होंने अंग्रेजों के आगे सर नहीं झुकाया और अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ा दिये। उन्होंने कहा कि शहीदों को सच्च्ची श्रद्धांजलि देने और युवाओं को उनके बलिदानों से प्रेरणा देने के लिए पंचकूला के सभी सामुदायिक केन्द्रों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि जब भी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है। रानी लक्ष्मीबाई  ना सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह सभी महिलाओं के लिए आदर्श हैं। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य से चकित अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी और वह आज अपनी वीरता के किस्सों को लेकर किवंदती बन चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि 22 मई, 1857 को क्रांतिकारियों को कालपी छोड़कर ग्वालियर जाना पड़ा। 17 जून को फिर युद्ध हुआ। रानी के भयंकर प्रहारों से अंग्रेजों को पीछे हटना पड़ा। रानीलक्ष्मी बाई ने बड़े अदम्य साहस के साथ विजय प्राप्त की, लेकिन 18 जून को ह्यूरोज स्वयं युद्धभूमि में आ डटा। रानी लक्ष्मीबाई ने दामोदर राव को रामचंद्र देशमुख को सौंप दिया और अपने सैनिकों को लेकर अंग्रजी सेना से युद्ध किया। सोनरेखा नाले को रानी का घोड़ा पार नहीं कर सका। इसी दौरान एक अंग्रेजी सैनिक ने पीछे से रानी पर तलवार से ऐसा जोरदार प्रहार किया कि उनके सिर का दाहिना भाग कट गया और आंख बाहर निकल आई। घायल होते हुए भी उन्होंने उस अंग्रेज सैनिक को तलवार के एक ही वार से ढेर कर दिया और शहीदी प्राप्त की। 18 जून, 1858 को बाबा गंगादास की कुटिया में जहां रानी लक्ष्मीबाई ने प्राणांत किया वहीं चिता बनाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

उन्होंने कहा कि आज वे उन भारतीय सेना के वीर सैनिकों को भी नमन् करते हैं जो माईनस डिग्री टैंपरेचर और तपती गर्मी में भी देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और जिनकी बदौलत हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी कोे भगत सिंह, सुखदेव राजगरू, मदन लाल ढींगरा, करतार सिंह सराभा जैसे शहीद नौजवानों जिन्होंने 18 से 24 वर्ष की आयु में शहादत दी उनकी शहादत के बारे में भी बताना चाहिए कि किस तरह लाखों बलिदानों के बाद हमें आजादी मिली है और आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक कविता-‘बुंदेले हरबोलों के मूंह से हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मदाईनी वो तो झांसी वाली रानी थी’ सुनाकर उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत किया।

इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री सिद्धार्थ राणा, अरविंद सहगल, पार्षद अक्षयदीप चैधरी, ओमवती पुनिया, संदीप सोही, प्रसिद्ध साहित्यकार एमएम जुनेजा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

नगर परिषद चुनावों में भाजपा के सभी उम्मीदवार जीतकर आएंगे : चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा

  • कालका नगर परिषद में अगर भाजपा का चेयरमैन और प्रत्याशी आते हैं तो पहली बैठक में ही पार्किंग के मुद्दे को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा: ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा

काल्का संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 18 जून :

रविवार को होने वाले नगर परिषद चुनावों में भाजपा के सभी उम्मीदवार जीतकर आएंगे यह बात प्रदेश मीडिया प्रभारी व चुनाव प्रभारी डॉक्टर संजय शर्मा ने कही। यह बात आज उन्होंने बूथ प्रबंधन कमेटी गठन के लिए बुलाई गई चुनाव प्रबंधन कमेटी  सदस्यों के साथ बैठक के बाद कही। मतदान के समय बूथों पर किसी भी प्रकार की कोई दिक़्क़त ना आए इस लिए बूथ प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा इन चुनावों के लिए सरकार में मंत्रियों से लेकर भाजपा के कई बड़े नेताओं द्वारा क्षेत्र में आकर लोगों से वोट की अपील की गई है। भाजपा के उम्मीदवारों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा और 31 के 31 वार्ड के पार्षद पद के उम्मीदवारों समेत चेयरमैन पद के उम्मीदवार कृष्ण लाल लांबा को जनता आशीर्वाद के रूप में वोट देगी। डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा देश में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्य समेत जनकल्याणकारी नीतियों के चलते भाजपा के उम्मीदवारों को जलता आशीर्वाद देगी।   कालका नगर परिषद में अगर भाजपा का चेयरमैन और प्रत्याशी आते हैं तो पहली बैठक में ही पार्किंग के मुद्दे को हल करवाने का प्रयास किया जाएगा। उक्त शब्द  ज़िलाध्यक्ष अजय शर्मा ने शनिवार को कालका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों को विभिन्न सामाजिक संगठनों एसोसिएशन हाउस वेलफेयर एसोसिएशन का समर्थन तो मिला ही है साथ में जनता कालका के विकास में भागीदार बनने के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने का मन बना रहा है गत दिवस रोड शो के माध्यम से किया गया शक्ति प्रदर्शन इसका गवाह है।

पुलिस नें बाधिर विधार्थियो के पैदल मार्च रैली निकालकर नशे से दूर रहने का दिया संदेश

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 18 जून :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशानुसार पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु अलग-2 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके नशे से दूर रहनें हेतु जागरुक किया जा रहा है,इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग विशेष अभियान चलाकर नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही।एसीपी क्राईम अमन कुमार के नेतृत्व में मुक बाधिर पॉलिटेक्निक कॉलेज सेक्टर 26 पंचकूला के बाधिर विधार्थियो के साथ पुलिस नें बिग दवा बाज़ार सेक्टर 16 के सामने,तथा बुद्दनपुर, राजीव में पैदल रैली का आयोजन करके नशे से दुर रहनें का सन्देश दिया गया।इस पैदल रैली के दौरान एसीपी अमन कुमार नें युवाओं को स्वस्थ एवं नशे से दूर रहने अनूठा संदेश देते हुए कहा कि नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नही है और नशे के कारण लाखो युवा जिन्दगी खो चुके,औऱ लाखो परिवार बेघर हो गये है नशा सिर्फ बर्बादी है इसके साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर नजर में या कही आपके आसपास अगर कोई नशे का सेवन करता है या किसी भी प्रकार के नशे की खरीद फरोक्त करता है तुरन्त 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से पुलिस को सूचित करें और सूचना देनें वालें का नाम पूर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।  इस पैदल मार्च रैल्ली को कामयाब बनाने में एन.जी.ओ. मिशन जनहित वेलफेयर सोसाइटी पंचकूला के सहयोग रहा।इस रैली के दौरान प्रबंधक थाना सेक्टर 14 इंस्पेक्टर अजीत सिंह तथा अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

ईडी की निराधार कार्रवाई और अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन

  • संयुक्त बयान में कहा- नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्यवाही अनावश्यक और अमानवीय
  • अग्निपथ योजना से हरियाणा के युवाओं को होगा सबसे ज्यादा नुकसान- हुड्डा
  • ना देश के हित में है और ना ही युवाओं के हित में है अग्निपथ योजना- हुड्डा
  • देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ ना करे सरकार, अग्निपथ योजना को तुरंत ले वापिस- हुड्डा
  • 20 तारीख को जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस- हुड्डा
  • किसानों के बाद बीजेपी सरकार ने जवानों को बनाया निशाना- चौ. उदयभान
  • अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के समर्थन में खड़ी है कांग्रेस- चौ. उदयभान 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 18 जून :

कांग्रेस नेताओं पर ईडी की निराधार कार्रवाई और अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस ने हुंकार भरी है। इसके खिलाफ आज पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। राज्यपाल की अनुपस्थिति के चलते उनके प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम संबोधित दोनों मुद्दों पर ज्ञापन सौपे गए। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में राज्यसभा चुनाव के नतीजे और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। इसमें फैसला लिया गया कि 20 तारीख को पार्टी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेगी। साथ ही अगस्त में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ का अगला कार्यक्रम यमुनानगर में आयोजित करने का ऐलान किया गया।

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते सरकार के इशारे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निराधार कार्रवाई की जा रही है। पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है। सेना भर्ती के लिए शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि यह ना देश हित में है और ना ही युवाओं के हित में। कॉन्ट्रैक्ट पर होने वाली भर्ती युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा के युवाओं का होगा। क्योंकि हरियाणा के युवाओं में सेना के प्रति सबसे ज्यादा रुझान देखने को मिलता है। देश का हर 10वां सैनिक हरियाणा से आता है। हरियाणा के गाँव-गाँव में सैनिकों, पूर्व सैनिकों के परिवार रहते हैं और यहाँ के युवाओं का सेना में जा कर देश सेवा करने का सपना होता है।

हुड्डा ने कहा कि मिलिट्री रिफॉर्म करने से पहले उससे प्रभावित तमाम वर्गों से विचार विमर्श करना बेहद जरूरी है। बिना किसी ट्रायल और उसके नतीजे को परखे बिना सेना भर्ती में इतना बड़ा परिवर्तन देश की सुरक्षा के लिए चिंता पैदा करता है। इस तरह की योजनाएं कम जनसंख्या वाले इजराइल जैसे देशों के लिए तो सही हैजहां बेरोजगारी नहीं है या युवा सेना में भर्ती होना नहीं चाहते। लेकिन भारत की स्थिति बिल्कुल अलग है। इसलिए यहां यह योजना कारगर नहीं होगी। इसके अलावा उन्होने हरियाणा में कौशल रोजगार निगम को युवाओं का शोषण रोजगार निगम बताया। कहा कि ये सरकार ईवेंट मैनेजमेंट की सरकार है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि वन रैंकवन पेंशन की बात करने वाली सरकार आज नो रैंकनो पेंशन की नीति लागू कर रही है। जय जवान और जय किसान का नारा लगाने वाले देश में इस सरकार ने ना किसान को बख्शा और ना ही जवान को। कृषि कानूनों और नोटबंदी से लेकर अग्निपथ योजना तक हर बार भाजपा ने जनता को विश्वास में लिए बिना फैसले किए है। इसलिए उसे बार-बार विफलता का सामना करना पड़ा। चौ. उदयभान ने कहा कि इस योजना के खिलाफ देश का नौजवान आंदोलनरत है। उन्होंने युवाओं से अपील करी कि वे शांति और धैर्य बनाए रखें। कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है।

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्यवाही पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान ने इसे अनावश्यक और अमानवीय करार दिया। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का कोई केस नहीं बनता है। सिर्फ कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए सुनियोजित तरीके से इस तरह की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन कांग्रेस डटकर इसका मुकाबला करेगी और सड़क से लेकर संसद तक इसके खिलाफ लड़ेगी।

जेल में ही रहेंगे AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन, CBI कोर्ट ने खारिज की याचिका

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी ने दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी शासित केंद्र सरकार के बीच एक राजनीतिक गतिरोध को जन्म दिया और आरोप लगाया कि मामला पूरी तरह से झूठा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन को कट्टर ईमानदार देशभक्त के रूप में बचाव किया और कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि ईडी की जांच के बाद सत्येंद्र जैन निर्दोष निकलेंगे।

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को झटका
  • सीबीआई की विशेष कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी
  • फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली(ब्यूरो) डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली :  

दिल्ली की सीबीआई की विशेष अदालत ने मनी लॉड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने जैन को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें जमानत देने के लिए मामले का यह सही चरण नहीं है। न्यायाधीश ने कहा, ”जमानत याचिका खारिज की जाती है।”

अदालत ने जैन और ईडी की दलीलें सुनने के बाद आदेश 14 जून को सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने जैन को धनशोधन मामले (Money Laundering) में 30 मई को गिरफ्तार किया था। उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया था। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जैन को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके पास मौजूद सभी विभाग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित कर दिए गए थे। ईडी ने इससे पहले जैन और उनके नियंत्रण वाली कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्ति जब्त की थी। 

राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल की अदालत ने सत्येन्द्र जैन को राहत देने से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें जमानत देने के लिए मामले का यह सही चरण नहीं है। धनशोधन के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की जांच लगातार जारी है। अभी भी ईडी की छापेमारी चल रही है। अदालत ने कहा कि इसलिए सत्येन्द्र जैन की जमानत याचिका खारिज की जाती है। जैन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। जैन को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके पास मौजूद सभी विभाग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित कर दिए गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, जैन ने 9 जून 2022 को एक जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर मंगलवार (14 जून, 2022) को सुनवाई करने के बाद स्पेशल जस्टिस गीतांजलि गोयल ने अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। आज उन्होंने इस पर अपना फैसला सुनाया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी पैरवी को वकील एन हरिहरन और भावुक चौहान ने की।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से विशेष अभियोजक एनके मट्टा और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश हुए। उन्होंने कोर्ट में बताया कि ये मामला करेंसी को लीगलाइज और मनी लॉन्ड्रिंग का है।

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन को हवाला लेनदेन के मामले में 30 मई 2022 को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन के मामले में जाँच में पाया गया था कि 2015-16 के दौरान सत्येंद्र जैन एक लोकसेवक थे, तो उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित कंपनियों को हवाला के जरिए कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद ट्रांसफर के बदले शेल कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। सत्येंद्र जैन फिलहाल ईडी की 14 दिनों की रिमांड पर हैं।