पंचकूला : उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन, पंचकूला द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री पशुपतिनाथ शिव मंदिर, एमडीसी, सैक्टर 6, पंचकूला में सुबह 6:30 बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में सगंठन के सदस्यों ने विशिष्ट रुचि दिखाते हुये उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग शिविर के पश्चात, योग की महत्ता को समझते हुये सगंठन के सदस्यों द्वारा योग के प्रति अन्य लोगों को प्रेरित करने का संकल्प भी लिया। इस शिविर में सगंठन के पदाधिकारी वीरेन्द्र रावत, एडवोकेट कमल जोशी, सुधीर रावत, सोनु रावत, अर्नव रावत, पुष्कर चौहान, शारू डिमरी, पंडित पवन शर्मा, बलबीर रावत, शिवानी डिमरी आदि शामिल हुए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220621-WA0050.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-21 15:03:382022-06-21 15:05:43उतराखण्ड समाजोत्थान सगंठन ने मनाया योग दिवस
नगर परिषद चुनाव मतगणना के मध्यजर जिला पुलिस ने सुरक्षा के किए पुख्ता प्रंबध करीब 350 पुलिस कर्मी तैनात
*–04 एसीपी सहित करीब 350 पुलिस कर्मी सुरक्षा हेतु तैनात ।*
*–नगर परिषद कालका क्षेत्र में 06 अतिरिक्त नाकों द्वारा संदिग्धो पैनी नजर ।*
पंचकूला/21 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल के निर्देशानुसार, नगर परिषद कालका चुनावो कल दिनांक 22 जून 2022 को मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है । सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त नें बताया कि कडी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 04 गजेटेड ऑफिसर के साथ 350 पुलिस कर्मियो को तैनात किया गया है ।
नगर परिषद कालका चुनाव का मतगणना केंद्र अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोर महाविधालय कालका में ईवीएम की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की हुई है जो केन्द्र की सुरक्षा हेतु 06 अतिरिक्त नाकें लगाकर कडी सुरक्षा की जा रही है इसके साथ ही अरुणा आसिफ अली राजकीय स्नातकोर महाविधालय मतगणना केन्द्र हॉल ऑडिटोरियम के चारो तरफ से कडी सुरक्षा की गई है । और इसके अलावा कडी निगरानी हेतु मुख्य स्थानों पर बॉडी कैमरा सहित पुलिस कर्मचारी तैनात किए गये है ।
इसके अलावा पुलिस की क्यु आरटी टीम तथा 01 स्ट्राकिंग रिजर्व, 07 अतिरिक्त रिजर्व, महिला पुलिस कर्मचारियो की रिजर्व को भी तैनात किया गया है मतगणना केन्द्र के मध्यनजर ट्रैफिक व्यवस्था सूचारु रुप से चलानें हेतु इन्चार्ज यातायात सुरजपुर उप.नि. बिजेद्र सिंह को लगाया गया है इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के साथ -2 क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार पेट्रोलिंग पर तैनात किया गया औऱ साथ ही वाटर कैनन, वज्रा तथा टीयर गैस की बन्दोंवस्त भी किया गया है ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को नगर परिषद चुनाव संबधी मतगणना को लेकर सुरक्षा के प्रबंधो के बारे में आवश्यक दिशा-निर्दश दिए गये है और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर परिषद चुनाव मतगणना के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त रखें । उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखेंगें ।
*–पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने आमजन से शांति व कानून व्यस्था बनाये रखने मे पुलिस का सहयोग करने की अपील की ।*
पुलिस नें मारपिटाई धमकी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 21 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज उप.नि. दीपक कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. मुकेश कुमार के द्वारा मारपिटाई व धमकी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र मनी राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक सवित्रि वासी इन्द्रिरा कालौनी नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15 जून को शिकायतकर्ता के पति पर रात के समय रास्त में हमला किया व ईंट इत्यादि के साथ लडाई झगडा करते हुए जान से मारनें की धमकी दी । जिस मारपिटाई में शिकायतकर्ता के पति को चोटें आई जिसको इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506,34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 20 जून को गिरफ्तार किया गया ।
नशीला पदार्थ चरस तस्कर को लिया रिमांड पर
पंचकूला/ 21 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला डॉ हनीफ कुरैशी के निर्दशन में शहर पंचकूला को नशा मुक्त बनानें हेतु अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा अलग-2 टीम तैयार करके गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापामारी की जा रही है जिस कार्रवाई में 20 जून को इन्सपेक्टर निर्मल सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ 132 ग्राम चरस के साथ आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दिनेश वर्मा पुत्र देवी शरण वासी गाँव जंगडी थियोग शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम कल दिनांक 20 जून को गस्त पडताल करते थाना सेक्टर 20 के अधीन क्षेत्र सेक्टर 20 सेब मण्डी के पास से एक सदेंह के आधार पर व्यकित को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी के पास से नशीला पदार्थ चरस 132 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
पुलिस नें मारपिटाई धमकी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 21 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी इन्चार्ज उप.नि. दीपक कुमार के नेतृत्व में स.उप.नि. मुकेश कुमार के द्वारा मारपिटाई व धमकी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोहित कुमार पुत्र मनी राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक सवित्रि वासी इन्द्रिरा कालौनी नें पुलिस चौकी सेक्टर 16 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 15 जून को शिकायतकर्ता के पति पर रात के समय रास्त में हमला किया व ईंट इत्यादि के साथ लडाई झगडा करते हुए जान से मारनें की धमकी दी । जिस मारपिटाई में शिकायतकर्ता के पति को चोटें आई जिसको इलाज हेतु नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 में भर्ती करवाया गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 323,506,34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 20 जून को गिरफ्तार किया गया ।
एंटी करप्शन हेतु 708-709-1100 तथा एंटी ड्रग हेतु 708-708-1100 व्टसअप हेल्पलाईन नम्बर जारी पुलिस कमिश्रर ड़ॉ. हनीफ कुरैशी
पंचकूला/ 21 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि डॉ हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार हरियाणा सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु पंचकूला पुलिस द्वारा व्टसअप नंबर 708-709-1100 जारी किया गया है जिस नम्बर पर अगर कोई कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य प्रकार के करप्शन से संबधी सूचना तुरन्त उपरोक्त नम्बर 708-709-1100 पर व्टसअप (टेक्स्ट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियो ) के माध्यम से सूचित करें ।
इसकी अलावा पंचकूला शहर को नशा मुक्त बनानें हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही हेतु पंचकूला पुलिस द्वारा नंबर ड्रग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 जारी किया हुआ है जिस नम्बर आमजन से अपील की नशा संबधी किसी भी प्रकार की सूचना ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर दे । सूचना देने वालें का नाम गुप्त रखा जायेगा ।
इस संबध में पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा संबधी सूचना 708-708-1100 पर तथा भ्रष्टाचार संबधी सूचना 708-709-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचित करे । सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पुर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 : हरियाणा पुलिस द्वारा किया गया योग शिविर का आयोजन
*—डीजीपी सहित शीर्ष अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया योगाभ्यास
पंचकूला/चंडीगढ़, 21 जून – हरियाणा पुलिस द्वारा 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन, पंचकूला के प्रांगण में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया ।
कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के तत्वावधान में किया गया जिसमें प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षकों की देखरेख में शीर्ष अधिकारियों सहित कर्मियों ने सहभागिता की । और इस कार्यक्रम के तहत मंच का सचांलन सहायक पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री राजकुमार कौशिक द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर डीजीपी ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण दिवस पिछले आठ वर्षों से आज ही के दिन मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है ।
करीब डेढ़ घंटे तक चले इस योग एवं प्राणायाम शिविर में डीजीपी श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल सहित डीजीपी राज्य सतर्कता ब्यूरो श्री शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण श्री आलोक रॉय, एडीजीपी अपराध श्री ओ पी सिंह, एडीजीपी एवं निदेशक विजिलेंस व सुरक्षा हरियाणा पावर यूटिलिटीज़ श्री कुलदीप सिंह सिहाग, एडीजीपी एवं पुलिस आयुक्त पंचकूला श्री हनीफ कुरैशी, डीआईजी गुप्तचर विभाग श्री शशांक आनंद, एआईजी प्रोविजनिंग श्री कमलदीप गोयल सहित बड़ी संख्या में अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुंचकर योगाभ्यास किया ।
योग प्रशिक्षक श्रीमति विजाया ढांडा (टीम लीडर), श्री संजीव दिलवारी तथा श्री सुरेन्द्र कम्बोज नें सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम विलोम सहित अन्य सभी योग क्रियाएं करवाई और बताया कि किस प्रकार योग एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल करने से सभी अपने दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करते हुए स्वास्थ्य लाभ उठा सकते हैं ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/06/Panchkula-Police.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-21 13:34:212022-06-21 14:52:43Police Files Panchkula, June 2022
पंचकुला संवाददाता। डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 21 जून :
आज एम. एस. एंटरटेनमेंट के द्वारा “मिस एंड मिसेज इंडिया दीवा क्वीन समर 2022” शो का आयोजन पंचकूला में एक निजी होटल में किया गया। जिसमें शो डायरेक्टर साइमन कंबोज और शो ऑर्गेनाइजर मीत संधू हैं। मिसेज इंडिया की विजेता रही उपाली प्रकाश छाबड़ा। इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में चरनजीत कपूर व रोमी घई,अमिता यादव और हरप्रीत कौर तानिया मुख्य जूरी में मौजूद और ब्रांड एंबेसडर याना नरूला तथा ब्रांड आइकॉन श्रीनी गुप्ता के रूप में शिरकत किया। निष्ठा श्रीवास्तव, अमिता यादव, मानसी सिंह, कनक लता,आर्यन कुमार, मीना कुमारी, प्रतिमा बहादुर एवम पूजा नरूला ने सेलीब्रिटी गेस्ट के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। स्पेशल गेस्ट मिस मोनिका एवम् शिवानी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस शो में शो स्टॉपर नमृता मालिक ने फैशन के जलवे बिखेरें।
इस शो के स्पेशल मूमेंट्स अपने कैमरे में कैद करने के लिए एस. डी. एस. फोटोग्राफी ने सहयोग किया।शो ऑर्गेनाइजर मीत संधू ने बताया कि हरियाणा, पंजाब की युवतियों में खूब टैलेंट है आवश्यकता है सिर्फ उन्हें तराशने एवम् मोका देने का और यही प्रतियोगिता का मकसद है जिसमे अनजाने टीवी का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220620-WA0122.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-21 13:16:402022-06-21 13:17:51“मिस एंड मिसेज इंडिया दीवा क्वीन समर 2022”
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा कोअपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
21 जून 2022 :
आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। आपका जीवनसाथी आज आपके लिए कुछ बहुत ख़ास करने वाला है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। अगर आप दफ़्तर में अतिरिक्त समय लगाएंगे, तो आपकी घरेलू ज़िंदगी पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। सावधान रहें, कोई आपसे दिल्लगी या फ़्लर्ट करके अपना उल्लू सीधा कर सकता है। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। रोमांस के लिए बढ़ाए गए क़दम असर नहीं दिखाएंगे। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। आपका व्यक्तित्व और लोगों से थोड़ा अलग है आप अकेले वक्त बिताना पसंद करते हैं। आज आपको अपने लिए वक्त तो मिलेगा लेकिन ऑफिस की कोई समस्या आपको सताती रहेगी। आपकी व्यस्त दिनचर्या के चलते आपका जीवनसाथी आपके ऊपर शक़ कर सकता है। लेकिन दिन के अन्त तक वह आपकी बात समझेगा और आपको गले लगाएगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आज मुमकिन है कि आपको धन से जुड़ी कोई समस्या हो लेकिन अपनी सूझबूझ से आप हानि को भी मुनाफे में बदल सकते हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। आपका आत्मविश्वास आपकी पेशेवर ज़िंदगी में ख़ास असर छोड़ेगा। यह दूसरों को आपका नज़रिया समझाने और उनकी मदद हासिल करने में कारगर रहेगा। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जीवनसाथी के साथ कुछ तनातनी मुमकिन है, लेकिन शाम के खाने के साथ चीज़ें भी सुलझ जाएंगी।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
दौड़-भाग भरा दिन आपको तुनकमिज़ाज बना सकता है। आज धन आपके हाथ में नहीं टिकेगा, आपको धन संचय करने में आज बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। आपकी लगन और आत्मविश्वास का स्तर ऊँचा होगा और आप उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
आपको कामकाम के मोर्चे पर धक्का लग सकता है, क्योंकि आपकी सेहत आपके साथ नहीं है और इसके चलते आपको कोई ज़रूरी काम अधर में ही छोड़ना पड़ सकता है। ऐसे हालात में धैर्य और होशियारी से काम लें। अगर आप छात्र हैं और विदेशों में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो घर की आर्थिक तंगी आज आपके माथे पर शिकन ला सकती है। आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आज आपके दिल की धड़कनें अपने प्रिय के साथ ताल-से-ताल मिलाती मालूम होंगी। जी हाँ, यह प्यार का ही ख़ुमार है। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअस्ल आपका शुभचिंतक है। छात्र-छात्राओं को आज अपने काम को कल पर नहीं टालना चाहिए, आपको जब भी खाली समय मिले अपने काम को पूरा कर लें। ऐसा करना आपके लिए हितकारी है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
आपका मनमौजी बर्ताव सेहत के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आप और आपका महबूब आज प्यार के समुन्दर में गोते लगाएंगे और प्यार की मदहोशी को महसूस करेंगे। आपके काम की गुणवत्ता देखकर आपके वरिष्ठ आपसे प्रभावित होंगे। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। कोई आपको दिल से सराहेगा। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। घर के छोटे सदस्यों को साथ लेकर आज आप किसी पार्क या शॉपिंग मॉल में जा सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा। आपकी मुलाक़ाता एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। नए प्रस्ताव आकर्षक होंगे, लेकिन जल्दबाज़ी में निर्णय लेना समझदारी का काम नहीं है। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
आपका तेज़ काम आपको प्रेरित करेगा। सफलता हासिल करने के लिए समय के साथ अपने विचारों में बदलाव लाएँ। इससे आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा, समझ का दायरा बढ़ेगा, व्यक्तित्व में निखार आएगा और दिमाग़ विकसित होगा। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
21 जून 2022 :
पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको ग़लत साबित करने की पुरज़ोर कोशिश करेगा। बिना किसी को बताए आज आप अकेले वक्त बिताने घर से बाहर जा सकते हैं। लेकिन आप अकेले तो होंगे लेकिन शांत नहीं आपके दिल में आज के दिन कई चिंताएं हैं होंगी। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्य से संपर्क करे, दूरभाष : 819495932
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/rashifal-.jpg6721200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-21 02:26:382022-06-21 03:15:07राशिफल, 21 जून 2022
पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
विक्रमी संवत्ः 2079
शक संवत्ः 1944
मासः आषाढ़
पक्षः कृष्ण
तिथिः अष्टमी रात्रि 08.31 तक है।
वारः मंगलवार
नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद अरूणोदयकालः 05.03 तक है
विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।
योगः आयुष्मान प्रातः 06.41 तक
करणः बालव
राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक
सूर्य राशिः मिथुन चंद्र राशिः मीन
सूर्योदयः 05.28 सूर्यास्तः 07.18 बजे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/05/Panchang-Panchmukhi-Hanuman-Ji.jpg522522Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-21 02:14:072022-06-21 02:14:37पंचांग, 21 जून 2022
All funds for maintaining the parks are handed over to these two Presidents of MHC,Manimajra ,Sector 13 ,Chandigarh but more than 50% of these funds are consumed by them for maintaining their own one park each ,which is in front of their houses. Sardar Sukhvinder Singh general secretary of senior citizen association MHC, alleged and demanded for action from Chandigarh administration.
Sr. Sukhvinder Singh said the gross difference can be judged by any one visiting these two parks.These two parks have become private and personal parks ,being used as their camp offices ,board to this effect being displayed blatantly.
One of the park has even constructed plaque eulogising himself in gross violation of converting public park into private one.
By laws of RWA have been amended to suit the dictatorial continuance as RWA President for all times to come; one is President for 27 years and the other following suit with 10 years with aim to continue for ever.
In nutt shell no room for change as the system / laws and bye laws made to stop any change seeker to enter.
It is requested to order an enquiry into the above to facilitate change in this dictatorial set up so that real progress can be started for one and all and not confined to the areas of the Presidents of these two associations.
RWA-MHC President Col Gursewak Singh (retd) has now started to vent out his frustration on Public platforms and in press by making irresponsible , misleading, mischivious and unsubstantiated statements.
“Municipal corporation was acting arbitrarily and disturbing the “neighborhood park maintenance ” scheme by taking away parks well maintained by RWAs and giving the same to new or defunct RWAs “.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20220616-WA0040.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-20 15:20:092022-06-20 15:20:12Misutilisation of position and funds by RWA -MHC President and Duplex MHC President
खेती विरासत मिशन (केवीएम) पंजाब में जैविक खेती आंदोलन में सबसे आगे रहा है। पिछले 16 वर्षों से, केवीएम ने सुरक्षित भोजन, समग्र स्वास्थ्य और मिलेट्स के पुनरुद्धार के क्षेत्र में विविध परियोजनाओं को क्रियान्वित किया है।
कार्यक्रम की शुरुआत में कुछ लोगों ने मिनट द्वारा अपनी सेहतयाब होने की आपबीती सुनाई , डॉ राज बहादुर ने कहा कि साइंस एविडेंस बेस्ड होना चाहिए व इस दिशा में काम करते हुए हॉलिस्टिक हेल्थ की तरफ खेती विरासत मिशन को बढ़ना चाहिए ।फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर रूही दुग्ग ने नेचुरल फार्मिंग व मिलेट्स की वकालत करते हुए कहा कि इंडस्ट्री फूड से दूर साधारण जीवन व कुदरती घर के खाने की ओर ध्यान देना चाहिए व दवाओ से बचना चाहिए।
पंजाब राज्य के लिए स्थायी कृषि के वैकल्पिक मॉडल की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, केवीएम अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 को सफलता से मनाने के लिए अपनी पहल शुरू कर रहा है।इस अवसर पर जानकारी देते हुए, केवीएम के कार्यकारी निदेशक, उमेंद्र दत्त ने उल्लेख किया कि मिलेट्स की खेती उस समय से बहुत पहले की है जब गेहूं और चावल कुल खेती क्षेत्र के बहुत कम प्रतिशत पर कब्जा करते थे। कोदरा, स्वंक, कंगनी, कुटकी, रागी, बाजरा, ज्वार पंजाब और हरियाणा की प्रचलित फसलें थीं। ‘हरित क्रांति’ ने इन पर्यावरण स्मार्ट फसलों का सफाया कर दिया और उन्हें पानी की अधिकतम आवश्यकता वाली धान के साथ बदल दिया।
उन्होंने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि धान की खेती पंजाब राज्य के लिए आपदा के अलावा कुछ नहीं लेकर आई है और यह एक वैकल्पिक खेती मॉडल को लागू करने का समय है, और मिलेट्स की खेती उस विकल्प को कैसे प्रदान करती है। एक जलवायु स्मार्ट सूखा मौसम फसल, पंजाब के खरीफ / मानसून के मौसम में मिलेट्स आसानी से बढ़ सकता है। इन फसलों को उगाने के लिए किसी कीटनाशक की आवश्यकता नहीं होती है और इन्हें सभी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है।
इस पहल के साथ, केवीएम निम्नलिखित तीन श्रेणियों के तहत कार्यक्रम तैयार और निष्पादित करेगा:संलग्न करें, प्रचारित करें और सहयोग करें। इसका ब्योरा देते हुए दत्त ने बताया कि कैसे केवीएम नागरिक समाज के साथ मिलकर लोगों को मिलेट्स के महत्व के बारे में जागरूक करेगा। वे पंजाब की मिलों को खुदरा बाजार में लाने के लिए आपूर्ति श्रृंखला का निर्माण और प्रचार भी करेंगे। अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को लागू करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारों के साथ सहयोग का सम्भावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ. खादर वली, जिन्हें भारत के मिलेट्स मैन के रूप में भी जाना जाता है, ने इसे एक चमत्कारी अनाज का नाम दि , जो शरीर को पोषण देने और ठीक करने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। बड़ी मात्रा में फाइबर, खनिज और प्रोटीन से युक्त, ये अनाज पोषण का एक पावरहाउस हैं। डॉ खादर ने विशेष मिलेट्स आहार के बारे में भी बात की जो प्रचलित जीवनशैली रोगों का इलाज और प्रबंधन कर सकता है जैसे की मधुमेह, रक्त शर्करा, उच्च रक्तचाप, हाइपरथायरायडिज्म आदि। डॉ खादर वली दो दिन के पंजाब के दौरे में नागरिकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और किसानों के साथ बातचीत कर हमारे आहार में मिलेट्स को अपनाने का संदेश प्रसारित कर रहे हैं। उमेन्द्र दत्त ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि खेती विरासत मिशन का दृढ़ विश्वास है कि इस चमत्कारिक अनाज के पुनरुद्धार से पंजाब की मिट्टी, स्वास्थ्य और जल संकट पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
डॉ अमर सिंह आजाद ने कहा कि भोजन ही दवा है, डॉ खादर वाली के मार्गदर्शन में खेती विरासत मिशन पंजाबियों को मिलेट्स को अपना मूल आहार बनाने का वर्षों से प्रयास कर रहा है और इस मिशन में प्रयास किया जा रहा है। सभी देशवासियों को साथ लेकर चलने के लिए बनाया जा रहा है। 21 जून को खडूर साहिब में विशेष मधुमेह रिवर्सल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा और इसकी शुरुआत डॉ खादर वली करेंगे, इस सप्ताह भर चलने वाले शिविर में मधुमेह रोगियों के लिए मधुमेह रिवर्सल कार्यक्रम के लिए रेजिडेंशियल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Screenshot_20220620-131041.jpg510901Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-20 15:09:522022-06-20 15:11:02आहार से आरोग्य’ अपनी थाली में मिलेट्स वापस लाने का मिशन।
कांग्रेस नेता व रांची के पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने जर्मनी के तानाशाह हिटलर का नाम लेकर पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है. सुबोध कांत सहाय जंतर-मंतर पर सत्याग्रह के मंच से पीएम मोदी पर टिप्पणी कर सुर्खियों में हैं. झारखंड, रांची के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पीएम मोदी की हिटलर की तुलना करते हुए मर्यादा लांघ दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे हैं और हिटलर की तरह ही उनका हाल होगा.
रांची(ब्यूरो), डेमोक्रेटिक फ्रंट, रांची :
केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना ‘ पर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। जंतर-मंतर पर कांग्रेस पार्टी के सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की । इसी दौरान उन्होंने बेहद विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिटलर के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। हिटलर भी इसी राह पर चल रहा था फिर…। हालांकि, कांग्रेस नेता के बयान पर जैसे ही बवाल बढ़ा तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सफाई में कहा कि उन्होंने जो कहा वो स्लोगन है। ये नारा है। खुद नरेंद्र मोदी से पूछिएगा वो भी ये नारा लगाए होंगे।
कॉन्ग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। झारखंड की राजधानी राँची से 3 बार सांसद रहे कॉन्ग्रेस नेता ने कहा, “मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया। हिटलर ने भी ऐसी ही एक संस्था बनाई थी, उसका नाम था खाकी। सेना के बीच में उसने बनाया था। मोदी हिटलर की राह चलेगा, तो हिटलर की मौत मरेगा। ये याद रखो। ये देश कॉन्ग्रेस पार्टी के शहीदों की परंपरा की पार्टी है।”
उन्होंने कहा कि कॉन्ग्रेस में ‘शहीदों’ की लंबी सूची है, लेकिन किसी ने कभी लक्ष्मण रेखा पार नहीं की।’ उन्होंने बताया कि जब सोनिया गाँधी प्रधानमंत्री पद को नकार रही थीं, तब उन्होंने उनका माइक छीनते हुए कहा था कि आपके नाम से हमलोग चुन कर आए हैं, ऐसे में हमलोग आपको पीएम पद नहीं ठुकराने देंगे। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ऐसे नेहरू-गाँधी परिवार पर उँगली उठाने का काम किया जा रहा है। इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इस दौरान मंच पर सचिन पायलट और प्रमोद तिवारी जैसे बड़े कॉन्ग्रेस नेता भी मौजूद थे।
उन्होंने ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए मंच से एक रैली के सम्बोधन के दौरान ये अमर्यादित टिप्पणी की। उन्हें केंद्र की यूपीए सरकार ने फूड प्रोसेसिंग और फिर पर्यटन मंत्री भी बनाया था। तब उन पर कोयला घोटाले में अपने भाई को फेवर करने के आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। कॉन्ग्रेस से पहले वो जनता पार्टी में हुआ करते थे। उन्हें सोनिया गाँधी के विश्वस्तों में से एक माना जाता है। वो विधायक भी रहे हैं।
झारखंड के ही कॉन्ग्रेस विधायक इरफ़ान अंसारी भी लगातार ऐसी टिप्पणियों के कारण सुर्ख़ियों में हैं। झारखंड के जामताड़ा से कॉन्ग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए कहा था, “देश खून से लथपथ हो जाए, लेकिन अग्निपथ लागू नहीं होने देंगे।” कॉन्ग्रेस ने इरफान अंसारी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया था। कॉन्ग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका था। इस मौके पर जैसा कि सामान्यतया कॉन्ग्रेसी करते हैं, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/Shaay.jpg194259Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-20 14:29:592022-06-20 14:38:10पीएम मोदी पर कांग्रेस के एक और नेता ने दे दिया विवादित बयान, ‘मोदी हिटलर की मौत मरेगा’
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई तरह के नियमों का हवाला देते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं हो सकता है। अकाली दल ने सरकार के वक्त कैबिनेट मीटिंग बुलाकर मंजूरी दे दी। जैसे ही सुखविलास होटल का निर्माण कार्य पूरा हुआ तो दोबारा कैबिनेट बुलाकर फिर से निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी गई। सीएम मान ने कहा था कि सुबह 5 बजे उठकर फोन चेक कर लेना। तड़के 3 साढ़े 3 बजे तक कोई न कोई बड़ा तो होता है। जिन्होंने पंजाब को लूटा, उनसे एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।
कोरल ‘पुरनूर’,डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :
अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का चर्चित होटल सुखविलास पंजाब सरकार के निशाने पर आ गया है। पंजाब सरकार ने इस होटल के निर्माण को लेकर कई तरह के आरोप सुखबीर बादल पर लगाए हैं और इसकी जांच भी शुरू कर दी है। सी.एम. मान ने कहा कि यहां पहाड़ी क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकती थी। अकाली दल ने सरकार के वक्त कैबिनेट मीटिंग बुला मंजूरी दे दी और जैसे ही यह होटल पूरा हुआ, कैबिनेट बुला फिर कंस्ट्रक्शन पर पाबंदी लगा दी। मान सरकार अब इसकी जांच में जुट गई है कि आखिर चंडीगढ़ के नजदीक पहाड़ी क्षेत्र में यह होटल बना कैसे। इसी बात को लेकर सुखबीर बादल व सी.एम. मान आमने-सामने हो गए हैं और एक-दूसरे को खुलकर चैलेंज कर दिया है।
वहीं दूसरी तरफ सुखबीर बादल ने सी.एम. मान के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है और हर तरह की जांच के लिए तैयार है। सुखबीर बादल का कहना है कि सुखविलास का एक भी कागज गलत नहीं है। अब सुखबीर बादल ने CM भगवंत मान को चैलेंज कर दिया है। बादल ने कहा कि भगवंत मान जो इन्क्वायरी करवाना चाहें, करवा लें। हमें कोई फिक्र या परवाह नहीं। हिम्मत है तो सुखविलास के कागज मंगवा लें। जिंदगी में न हमने कोई कानून तोड़ा है और न ही तोड़ेंगे। भगवंत मान को पता ही नहीं कि सरकार कैसे चलानी है? मान ने सुखविलास होटल की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी। जिस पर सुखबीर बादल ने यह प्रतिक्रिया दी।
CM भगवंत मान ने संगरूर में प्रचार के दौरान कहा था कि सुखविलास होटल का नाम तो सबने सुना होगा। यह होटल शिवालिक की पहाड़ियों में बना हुआ है। सुखबीर बादल का होटल है। वह जंगलात महकमे की जमीन है। वहां कोई कंस्ट्रक्शन नहीं हो सकता। सुखबीर बादल ने अपने हक में फैसला किया। इसके भी कागज निकलवा रहे हैं।
सीएम मान ने कहा था कि सुबह 5 बजे उठकर फोन चेक कर लेना। तड़के 3 साढ़े 3 बजे तक कोई न कोई बड़ा तो होता है। जिन्होंने पंजाब को लूटा, उनसे एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/6_1655621535.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-20 13:38:102022-06-20 13:38:29सुखबीर का CM मान को चैलेंज – जो इन्क्वायरी करवानी हो करवा लो, कोई परवाह नहीं
लोकतंत्र के हित में नहीं है ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग- हुड्डा
हमारे बुजुर्गों ने आजादी व लोकतंत्र के लिए दी कुर्बानियां, उसे कमजोर नहीं होने देंगे- हुड्डा
लोक लाज से ही चलेगा लोकतंत्र, संस्थाओं के दुरुपयोग से होगा कमजोर- हुड्डा
फौज में ठेके पर भर्ती ना देशहित में, ना जवानों के हित में और ना ही फौज हित में- हुड्डा
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कर रहे हैं अग्निपथ योजना का विरोध- हुड्डा
‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से ही मिलेगी देश को मजबूती- हुड्डा
कोरल’पुरनूर\, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 20 जूनः
अग्निपथ योजना ना देशहित में है, ना जवानों के हित में और ना ही फौज के हित में। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज अग्निपथ योजना और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित कांग्रेस पार्टी के धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जैसी संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन. कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है।
हुड्डा ने कहा कि जिस आजादी और लोकतंत्र के लिए हमारे बुजुर्गों ने कुर्बानियां दी हैं, उन स्वतंत्रता सेनानियो में मेरे दादा व पिताजी भी शामिल थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए बरसों जेल काटी। देश के लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। सरकार को समझना होगा कि लोकतंत्र लोक लाज से चलता है। संस्थाओं का दुरुपयोग करके सरकार देश के लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए सरकार देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। इजराइल जैसे देश से भारत की तुलना नहीं की जा सकती। क्योंकि, वहां जनसंख्या बहुत कम है और लोग सेना में भर्ती नहीं होना चाहते। भारत की स्थिति इजराइल से अलग है। भारत का युवा सेना में भर्ती होकर खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। समाज में एक फौजी का अलग सम्मान होता है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के सैनिकों को बेहतर पे-स्केल, पेंशन, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं, कैंटीन, भत्ते व अन्य सेवाओं का लाभ मिलता है। लेकिन, अग्निवीरों को इन तमाम लाभों से वंचित रखा गया है। 4 साल के बाद उनका भविष्य अंधकार में धकेल दिया जाएगा। इसलिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वो इस योजना का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि, वह खुद सैनिक स्कूल के विद्यार्थी रह चुके हैं। इस नाते से वो आधे फौजी हैं और उनका सेना से जुड़ाव रहा है।
हुड्डा ने कहा कि सरकार को बिना किसी विस्तृत चर्चा, पायलट प्रोजेक्ट या प्रभावित वर्गों को विश्वास में लिए एकदम ऐसा मिलिट्री रिफॉर्म नहीं करना चहिए। उसके लिए पहले फौज की मजबूती, देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का उचित आंकलन करना चाहिए। सरकार को समझना चाहिए कि जवानों और किसानों के हितों को नजरअंदाज करके देश आगे नहीं बढ़ सकता। ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से ही देश मजबूत होगा।
*
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/BSH_Jantar-Mantar-1.jpeg7111280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-06-20 13:03:232022-06-20 13:04:21राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़ी है कांग्रेस- हुड्डा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.