Thursday, January 23
  • बरसाती नदी खालें उफान पर खानूवाला के पास सोम नदी की पटडी पर कटाव शुरू,
  • ग्रामीणों में दहशत का माहौल अगर पटडी टूटी तो सब कुछ स्वाहा

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

क्षेत्र में मानसून की दस्तक देते ही छह घंटे की लगातार बारिश से बरसाती नदी खालें सड़कें गलियां पानी में जलमग्न हो गई। लगातार बारिश से सोम नदी में भी पानी पुल को छू रहा था। इसके साथ पानी की तेजधार ने सोम नदी के खानूवाला गांव के पास पुल के साथ कटाव शुरू कर दिया है। नदी में आए तेज पानी के बहाव से कुछ ही देरी में पचास प्रतिशत किनारे का कटाव हो चुका था। जो कि साथ लगते गांव खानूवाला, लेदी, लोप्पो,हडौली, सलेमपुर आदि गांवों के लिए खतरा व चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीण गगन, जस्सी, विजय, पालाराम, देशराज, संदीप, केहर सिंह ने बताया कि इस बार सीजन की पहली ही बरसात में सोम नदी में बहुत ज्यादा पानी आया है। जिसको देखकर ही डर लग रहा है। उनका कहना है कि सोम नदी में आए ज्यादा पानी के बहाव की वजह से पुल के पास किनारे में कटाव शुरू हो चुका है। किनारे से पचास प्रतिशत मिट्टी का कटाव हो चुका है। अगर समय रहते कोई इंतजाम नहीं किया गया तो इस किनारे की वजह से साथ लगता पुल भी गिर सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर पानी का जोर ज्यादा रहता है फिर भी पता नहीं क्यों सब कुछ जानते हुए भी विभाग ने यहां सिर्फ कच्ची मिट्टी डालकर छोड़ दी। जबकि ऐसी जगह तो किनारों पर पक्का इंतजाम करना चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि पहली ही बारिश में नये बनी पटडी के किनारे पचास प्रतिशत से ज्यादा डैमेज हो चुके हैं और अभी तो शुरुआत है अभी बरसात का पूरा सीजन रह रहा है।कस्बा छछरौली व लेदी में भी जगह जगह बारिश के पानी से जलभराव की समस्या बनी रही। लोगों ने जलभराव को देखते हुए घरों के अंदर पानी घुसने से रोकने के लिए घरों के आगे इंतजाम करते हुए नजर आए। लेदी चौंक पर बारिश की वजह से जलभराव होकर तीन फिट तक पानी खड़ा हो गया।