Thursday, January 23

चोरी के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/ 30 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, प्रबंधक थाना रायपुररानी राजेश कुमार के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी मौली उप.नि. गुलाब द्वारा ट्राली का जैक चोरी करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र सुखविन्द्र तथा कुलविन्द्र पुत्र कर्म सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक गुरदीप सिंह पुत्र राम सिंह वासी गांव टोडा पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह खेती बाडी का काम करता है और बरवाला में फोटोग्राफर का भी काम करता है और जो शिकायतकर्ता के बाहर की जमीन के साथ ट्राली गाँव टोडा में खडी थी जो दिनांक 28 जून को शाम को ट्राली को चैक करनें पाया कि उसकी ट्राली का जैक हाईड्रोलिक जैक गायब मिला । जिसको किसी अन्जान व्यकित द्वारा चोरी कर लिया गया । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर धारा 379 भा.द.स. के तहत थाना रायपुररानी में मामला दर्ज किया गया मामलें में आगामी तफतीश करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

पुलिस को मिली बडी कामयाबी, आँखो में मिर्ची डालकर ऑटो स्नैचिंग की वारदात का 30 घण्टे में किया खुलासा, 4 काबू

*–स्नैंच किया ऑटो बरामद*

*–ऑटो स्नैंचिग में 4 आरोपी गिरफ्तार*

पंचकूला/ 30 जून:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, उप.नि. सुरेन्द्र पाल इन्चार्ज डिटेक्टिव स्टाफ व उसकी टीम सदस्य उप.नि. प्रवीण कुमार, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई बिजेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही गुरजैन्ट सिंह तथा मुख्य सिपाही रविश कुमार के ऑटो स्नैंचिग की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान गुरविन्द्र उर्फ गुरी पुत्र सुखविन्द्र वासी बसशिखाई मौहाली पजांब (20 वर्ष) , सुखजिन्द्र उर्फ लाडी वासी रामपुर कलां जिला मौहाली (23 वर्ष), अर्षदीप उर्फ अर्ष पुत्र शख्तर सिंह वासी बडयाल अमृतसर  (19 वर्ष )तथा गुरमानजीत सिंह उर्फ नूर पुत्र शख्तर सिंह वासी बडयाल अमृतसर (25 वर्ष) के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक पीडित जयकुमार पुत्र भरत शाह वासी रघुनाथपुर जिला शिवानी बिहार हाल किरायेदार बलटाना पंजाब नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह 15 दिन से ऑटो चला रहा है जो दिनांक 29 जून का सुबह करीब 2.15 पर जीरकपुर से पटियाला ट्रैफिक लाईटो से 3 नामालूम लडके जिनके सेक्टर 21 पंचकूला जानें के लिए बिठाया गया जैसे ही पंचकूला सेक्टर 04/21 का कट के नजदीक पंहुचे तो उन लडको नें ऑटो रुकवानें के लिए कहा जब ऑटो को रोका तो किराये के लिए कहा तो उन्होनें ऑटो चालक की आँखो में मिर्ची डाली पीछे से 2 अन्य मोटरसाईकिल सवार उनकी मदद में आ गये और तीनों लडको नें ऑटो को पीछे जीरकपुर की तरफ भगा कर ले गये । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर धारा 379-ए भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 05 में मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी कार्रवाई डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम के द्वारा ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैंमरो की मदद से स्नैंचिग की वारदात को खुलासा करते 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास स्नैंच किया हुआ ऑटो बरामद किया गया और आरोपियो को कल माननीय पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा तथा  मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ तथा मामलें में घटना के समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल को बरामद किया जा सके ।

*पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र् पाल सिह नें इन्चार्ज डिटेक्टिव उप.नि. सुरेन्द्र पाल व उसकी टीम को ऑटो स्नैंचिग की वारदात का खुलासा करनें मेहनत व लगन के साथ कार्य करनें पर की प्रंशसा ।*

नदी, नालों के किनारे जाने पर रोक, धारा 144 लगाई :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला

पंचकूला/ 29 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29 जून 2022 को पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह ने नदी, नालों के किनारों पर जानें हेतु रोक हेतु आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973 की धारा 144 के तहत बरसात के मौसम में पंचकूला की सभी नदियों एवं नालों के किनारों पर जाने एवं उनके नजदीक किसी भी प्रकार के सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यक्रम करने पर तुरन्त प्रभाव से पाबंदी लगा दी है । ये आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं ओर यह आदेश आगामी तारिख 30 सितम्बर तक प्रभावी रहेंगे ।

पुलिस उपायुक्त के जारी आदेशानुसार घग्गर, कौशल्या, सिरसा, झाज्जरा, टांगरी नदी एवं सहायक नदियों में किसी बच्चे एवं व्यस्क के नहाने एवं उनके किनारे के नजदीक भी जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है । पुलिस उपायुक्त के संज्ञान में आया है कि कई व्यस्क एवं बच्चे एकत्र होकर या व्यक्तिगत स्तर पर इन नदियों में नहाने का प्रयास करते हैं जो खतरनाक साबित हो सकता है । क्योकि अचानक आई बरसात से घग्गर एवं इसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ जाता है तथा बाढ जैसी स्थिति भी बन जाती है । जिसके कारण जान व माल का भारी नुकसान हो सकता है । इसलिए पंचकूला जिला में स्थित इन नदियों एवं सहायक नदियों के किनारे पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान करने के साथ साथ उनके नहाने एवं नहरों के किनारें जाने की भी मनाही की गई है ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सभी थाना प्रंबधको व चौकी इन्चार्जो को आदेश दिए गये कि अपनें -2 अधिन क्षेत्र में पडनें वाली नदियों, नालों के पास गस्त पडताल करते अगर कोई व्यकित इन आदेशो की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज करके सख्त कानूनी कार्रवाई करें । ये आदेश सभी खंड विकास एंव पंचायत अधिकारियों, ग्राम पंचायतों, बस स्टैण्ड, तहसील, नगर निगम पचंकूला के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किए गए है । 

डीसीपी नें स्टार लगाकार 17 को सहायक उप निरिक्षक (ASI) एंव 06 को उप निरिक्षक (SI)  पदोन्नति पर दी बधाई

पंचकूला/ 29 जून :-   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह नें जिला पंचकूला सें तैनात 17 मुख्य सिपाहियो को सहायक उप निरिक्षक के पद पर तथा 06 सहायक उप निरिक्षक को उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ हनीफ कुरैशी के आदेशानुसार पंचकूला युनिट से  17 सहायक उप निरिक्षक (ASI) तथा 06 उप निरिक्षक (SI) पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नत किया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी पुलिस कर्मचारियो को पदोन्नत होनें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि आपकी पदोन्नति आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा है, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आप अपने भविष्य में आगे बढ़ते रहें और बड़ी से बड़ी सफलता हासिल करें ! और मै आगे भी आप से यही आशा करुँगा कि आप अपनी डयूटी को कडी मेहनत, लगन तथा ईमानदारी के साथ करेंगें ।

*पंचकूला युनिट से पदोन्नत सहायक उप निरिक्षक (ASI) :-*  सतीश कुमार, बिज्रेश कुमार, विक्रांत, बलदेव राज, रोहताश कुमार, सुनील कुमार, राहूल कुमार, गुरमेज कुमार, मेजर सिंह, संजीव कुमार, जगपाल सिंह, जितेन्द्र कुमार, रामचन्द्र, सुरजीत सिंह, नरेश कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार को मुख्य सिपाही से सहायक उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया ।

*पंचकूला युनिट से पदोन्नत उप निरिक्षक (SI) :-*  सुरेन्द्र कुमार,शमशेर सिंह, बलिन्द्र सिंह, शरणजीत सिंह, विकास कुमार, राजेश कुमार को सहायक उप निरिक्षक से उप निरिक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया ।

पीसीपीएनडीटी एंव एमटीपी अधिनियम पर वर्कशॉप का आयोजन

*–पीसीपीएनडीटी एंव एमटीपी से संबधित मामलों में सख्त कार्रवाई हेतु एसआईटी का होगा गठन*

     पंचकूला/ 29 जून :-    पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 29 जून को रेड बिशप सेक्टर 01 पंचकूला में पीसीपीएनडीटी अधिनियम  एंव मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) संशोधन अधिनियम, 2021 पर पुलिस ,मेडिकल तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ कोआर्डिनेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया । वर्कशॉप में चीफ़गेस्ट महानिदेशक डॉ. वीना सिंह स्वास्थय विभाग तथा गेस्ट ऑफ ऑनर पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह रहें ।

इस वर्कशॉप के दौरान पीसीपीएनडीटी तथा मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अधिनियम संबधित मामलों में कोआर्डिनेशन तौर पर मेडिकल विभाग से डॉक्टरो, पुलिस विभाग से अधिकारियो व कर्मचारियो तथा उप जिला न्यायवादी श्री एस.के. बैरागी के साथ आपसी विचार विर्मश तथा चर्चा की गई इसके अलावा कुछ मामलों बारें भी चर्चा की गई ।

जिस मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पंचकूला के नेतृत्व में आपसी कोआर्डिनेशन तौर पर कार्य करनें हेतु विशेषकर कार्य करनें हेतु पीसीपीएनडीटी तथा मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी अधिनियम (एमटीपी) मामलों में कार्रवाई करनें हेतु एसआईटी की गठन किया जायेगा । जिस एसआईटी में नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा । ताकि इन मामलों में सख्त कार्रवाई करके मजबूत सबूतो के आधार पर अपराधी को कडी सजा दिलाई जा सके । क्योकि इस संबध में एसीपी राजकुमार कौशिक नें बताया कि किसी भी प्रकार से इन अपराधिक मामलों में सही तरीके से आरोपी से सम्बंधित सबुतो को फाईल पर लाया जाये । ताकि अपराधी को सजा मिल सके क्योकि कुछ मामलों में जिरह के दौरान सही तथ्य सामनें ना आनें पर आरोपी अदालत से बरी हो जाते है ।

इस वर्कशॉप के दौरान स्वास्थ्य विभाग से पीएमओ डॉ. सुवीर शक्शेना, डॉ. आर.एस पुनिया, डॉ. संजय दहिया, सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार (नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला, डॉ विकास गुप्ता (नोडल ऑफिसर पी.एस एण्ड पीएनडीटी), डॉ स्नेह सिंह (डिप्टी सिविल सर्जन), डॉ संगीता सिंघल (एचओडी  स्त्रीरोग) , अभियोग निदेशालय पंचकूला से श्री एस.के बैरागी तथा  पुलिस विभाग से  एसीपी मुकेश कुमार, एसीपी विजय कुमार नैहरा, एसीपी राजकुमार रंगा, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव तथा, सभी थाना प्रंबधक थाना व पुलिस अनुसधानकर्ता महिला तथा पुरुष तथा अभियोग निदेशालय पंचकूला से श्री एस.के. बैरागी (उप जिला न्यायवादी ) मौजूद रहे ।