Thursday, January 23
  • थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह की देखरेख में थाने में पड़े 10 कंडम वाहन हुए नीलाम

राहुल भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सहारनपुर :

सहारनपुर वाहन निस्तारण अभियान के तहत इस समय जिला मेजिस्ट्रेट सहारनपुर के आदेश प्राप्ति के बाद थानों में विभिन्न अभियोग एवम लावारिस में दाखिल पुराने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया तेजी के साथ चल रही है।थाना सरसावा के अलावा अन्य थानों में पड़े पुराने वाहनों को नीलाम कर थानों के आसपास सफाई व्यवस्था का काम भी तेजी के साथ जारी है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह,एसएसपी आकाश तोमर एवम एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन के चलते थाना गागलहेडी मे 10 लावारिस वाहनों को नीलाम किया गया।थाना प्रभारी सूबे सिंह की देखरेख में हुई इन वाहनों की नीलामी में 7 मोटर साइकिल,1 ट्रक तथा 2 कारों को एक लाख इक्सठ हजार-1,61,000 में नीलाम किया गया।इस मोके पर थाना प्रभारी सूबे सिंह के अलावा अनेक सब इंस्पेक्टर,पुलिस कर्मचारियों एवम वाहनों की बोली लगाने वाले कबाड़ियों की मोजूदगी रही।