उदयपुर हत्याकांड पर शबाना आजमी का फूटा गुस्सा

उदयपुर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर महौला काफी गर्माया हुआ है। देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली शबाना आजमी ने भी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी बात रखी है। शबाना आजमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि मैं उदयपुर में हुई इस निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी अनिवार्य है। समाज में ऐसी हिंसा के लिए कोई भी स्थान नहीं है। इस तरीके से शबाना आजमी ने टेलर कन्हैया लाल की हत्या को दोषियों के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट(ब्यूरो) राजस्थान :

राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। दिन-दहाड़े हुई इस हत्या ने लोगों को भयभीत भी कर दिया है। इस घटना की चारो तरफ निंदा हो रही है। इस हत्याकांड पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। इस घटना की निंदा करते हुए शबाना आजमी ने कड़ी निंदा की तो सिंगर लकी अली मृतक कन्हैयालाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा, ‘मैं उदयपुर में हुई वीभत्स हत्या की निंदा करती हूं। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।’ शबाना आजमी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं।

वहीं सिंगर लकी अली ने धर्म के नाम पर हुए इस हत्याकांड की आलोचना करते हुए कन्हैयालाल के लिए न्याय की मांग की है। लकी अली ने फेसबुक पोस्ट में लिखा ‘एक इंसान की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है। उन पर मुस्लिम सजा थोपें. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है।’

बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या मामले की जांच गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंपी है। राजस्थान में धारा 144 लगा दी गई है। कन्हैया लाल को कई दिनों पहले से जान से मारने की मिल रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की थी। धमकियों की वजह से कन्हैया लाल ने कई दिनों तक दुकान भी नहीं खोली।