Thursday, January 23

पंचकुला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला जून 29   :

पिंजौर पॉली क्लिनिक में आज नशा मुक्ति एचआईवी एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कोड़ा ने किया।

इस अवसर पर पिंजौर सेंटर में सभी आशा वर्कर, एएनएम,  एमपीएचडब्ल्यू वर्कर सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। पूरे पंचकूला जिले के कॉलेज, आईटीआई से टीचर व स्टूडेंट ने भी इस समारोह में भाग लिया ।

पॉलीक्लिनिक पिंजोर से आरंभ की गई इस रैली में लगभग 300 विद्यार्थी व स्टाफ ने नशा मुक्ति और  एचआईवी रोकने के नारे लगाए। रैली का समापन ऐतिहासिक पिंजोर गार्डन पर हुआ।

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ मोनिका कोड़ा ने गर्भवती महिलाओं व बच्चों को एचआईवी फैलने के कारण और बचाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं व बच्चों को एचआईवी हेल्पलाइन नंबर 1097 और नेको ऐप के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस ऐप में जाकर एचआईवी से संबंधित सभी जानकारी ले सकते हैं। डॉ मोनिका ने एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की तरफ से एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को 2250 की पेंशन दी जाती है।