Thursday, January 23

मानसून में हाईवे पर जाम खुलवाएगी ट्रैफिक पुलिस की क्यूआरटी:- एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रगां

पंचकूला/ 28 जून:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देसानुसार सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक श्री राजकुमार रगां के नेतृत्व ट्रैफिक सूचारु रुप से चलाया जा रहा है इस संबध जिला पंचकूला में तैनात 25 क्यू आर टी राईडर को हाईवे पर या मानसून में बारिश जलभराव होनें से सडको पर जाम लगनें की स्थिति को काबू करनें हेतु एर्लट किया गया । ट्रैफिक पुलिस की ओर से क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) राईडर जाम से जैसी समस्या के निवारण हेतु काम करेगी इसके अगर कोई सडक दुर्घटना में किसी फंसे लोगों को निकलने में मदद करेगी ।

एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि जिला पंचकूला में कुल 25 क्यू आर टी राईडर तैनात है जिनमें से 13 क्यू आर टी राईडर को ट्रैफिक सुरजपुर की तरफ हाईवे पर तैनात किया गया इसके अलावा 12 क्यू आर टी राईडर को सिटी एरिया पंचकूला में तैनात किया गया है जिन क्यू आर टी पर कॉल के माध्यम से पर अर्लट पहुँचते हुए अपनी स्थित क्षेत्र में जाकर हाईवे पर किसी भी प्रकार की समस्या हेतु जिम्मा सभालते हुए समाधान करेंगी ।  इसके साथ ही ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि जाम में फंसे वाहनों को निकालने, हाईवे पर किसी प्रकार की समस्या का समाधान ताकि यातायात सूचारु रुप से चलती रहे इस प्रकार की जिम्मेदारी क्यूआरटी टीम करेगी । ताकि हाईवे पर चलते समय किसी वाहन चालक व आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो ।

भ्रष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस की नीति दृढ़तापूर्वक लागू करें :- पुलिस उपायुक्त पचंकूला

पंचकूला/ 28 जून:- पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमीश्रर डॉ. हनीफ कुरैशी के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें सभी प्रंबधक थाना, चौकी तथा अन्य पुलिस इन्चार्ज पुलिस इकाई को हरियाणा सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु निर्देश दिए गये है कि हरियाणा सरकार की इस नीति को आगे बढाते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर इसको जड से खत्म करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने सभी इन्चार्जो को निर्देश दिए गये कि अपनें अधिनिस्त कर्मचारियो तथा संबधित कर्मचारियो को भृष्टाचार रोकथाम हेतु जीरो टोलरैंस की नीति पुर्ण रुप से लागू करनें हेतु जागरुक करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति के आधार पर काम करना होगा । इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अगर किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबधित शिकायत पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस कमीश्रर पंचकूला के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति दृढ़तापूर्वक लागू करनें हेतु एक व्टसअप इन्फो नंबर 708-709-1100 जारी किया गया है इस संबध में अगर कोई कर्मचारी आपसे रिश्वत की मांग करता है या किसी अन्य प्रकार के Corruption की सूचना आप देना चाहते है तो इसकी सूचना तुरन्त इस नंबर पर (टेक्स्ट मैसेज, वायस मैसेज, फोटो, विडियोतथा लोकेशन) व्टसअप के माध्यम से भेज कर सूचित करें औऱ सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रुप से गुप्त रखा जायेगा ।

पब्किल प्लेस पर शराब पीनें वालों की खैर नही 

*–सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान*

पंचकूला/ 28 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीनें और माहौल बिगाडनें वालो के खिलाफ जिला पुलिस नें एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है अभियान के तहत जिला पुलिस की अलग- टीमों द्वारा खुले मे शराब पीनें वालों पर निगरानी करके सार्वजनिक स्थान पर शराब पीनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगी

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें कडी कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रबंधको व पुलिस चौकी इन्चार्जो को आदेश दिए कि अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर, गाडी के अन्दर या गाडी के ऊपर शराब रखकर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कानूनी कार्रवाई करें ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक्त बताया कि कुछ असामाजिक तत्व सार्वजनिक स्थानों पर खुले रूप से शराब पीकर शान्तिपूर्वक माहौल को बिगाडनें की कोशिश करते है जिसके कारण आमजन को परेशानी होती है और माहौल बिगडऩे के साथ-2 कानून व्यवस्ता भी खराब होने की संभावना रहती है । इस संबध में पंचकूला पुलिस नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन न करें । और कोई व्यकित इस प्रकार की लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्सन लिया जायेगा ।

सीसीटीवी द्वारा 8713 वाहन चालको के काटे चालान

पंचकूला/ 28 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो द्वारा लगे वाहन चालको को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें वालों पर कडी सख्त कार्रवाई की जा रही है इस कार्रवाई के तहत सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए माह जनवरी 2022 से अब तक 8713 वाहन चालको के चालान काटे गये है ।

ट्रैफिक एसीपी राजकुमार रंगा के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाही के तहत पुलिस सीसीटीवी तथा नाकाबंदी के द्वारा निगरानी करते ट्रैफिक नियमों की पालना करनें में लापरवाही करनें वालों के चालान किये जा है जिस कार्रवाई में ट्रैफिक पुलिस ज्यादातर माह जनवरी से अब तक 9559 वाहन चालको पर जेब्रा क्रासिंग नियमं की उल्लंघना करनें पर जुर्माना किया है इसके अलावा 6997 दो पहिया वाहन चालको द्वारा बिना हैल्मेट के वाहन का प्रयोग करनें पर जुर्माना किया गया है इसके साथ ही अवैध स्थानों पर पार्किंग करनें वालें 1497 वाहनों पर जुर्माना किया गया है । इसके साथ ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वाले को बख्शा नही जायेगा और ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको पर पंचकूला क्षेंत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में है औऱ इसके साथ ट्रैफिक पुलिस द्वारा निगरानी हेतु अलग से नाकंबदी करके चेंकिग की जा रही है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियम की पालना करके खुद को औऱ दुसरो को सुरक्षित रखें क्योकि आपकी एक गल्ती से दुसरो को भी सजा भुगतनी पडती है इसलिए धैर्यपूर्वक वाहन को चलाएं और ट्रैफिक नियमों की पालना करें ।

फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनानें का खुलासा, 1 आरोपी काबू

पंचकूला/ 28 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार, इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप.नि राजबीर सिंह के नेतृत्व में उप.नि. कमलदीप सिहं द्वारा फर्जी फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनानें का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान धर्मेन्द्र कुमार पुत्र ओम प्रकाश वासी गाँव मनूनगर जिला बरैली उतर प्रदेश हाल गाँव बालपुर बरैली उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी रामगढ में दिनांक 18.06.2021 को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र (पी.एच.सी) कोट पंचकूला से शिकायत प्राप्त हुई कि पीएचसी में जन्म मृत्यु पंजीकरण करके प्रमाण पत्र जारी किये जाते है और जिसको चेक करनें पर पाया कि एक व्यकित मामराज वासी भढकलां फरीदाबाद और मृत्यु स्थान कोट पंचकूला दिखाकर फर्जी इन्द्राज पाया गया । जो किसी अन्जान व्यकित द्वारा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र् कोट पंचकूला की आई डी हैक करके गल्त फर्जी मृत्यु इन्द्राज दिखाया गया है जिस बारे थाना पुलिस चौकी में प्राप्त शिकायत पर धारा 420,468,471 भा.द.स. के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया ।

जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करनें वालें मुख्य आरोपी को 27 जून को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जो आरोपी धर्मेन्द्र नें बताया उसनें उपरोक्त प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र कोट पंचकूला की फर्जी आईडी बनाकर उसे करीब 50-60 जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर चुका है । जो आरोपी से आगे भी पुछताछ की जा रही है ताकि इस मामलें में अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।

अवैध खनन के मामले में एएसआई निलंबित

पंचकूला/ 28 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में अवैध खनन में पाए जानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रबंधको तथा पुलिस चौकी इन्चार्जो को सख्त निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत पुलिस उपायुक्त द्वारा अवैध खनन के मामलें मे कल दिनांक 27 जून को एएसआई नरेन्द्र कुमार चौंकीं इन्चार्ज अमरावती को अवैध खनन में संलिप्तता पाई जानें पर निलम्बित करके लाईन हाजिर किया गया है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अवैध माईनिंग से सम्बधित विडियो प्राप्त हुई है जिस विडियो का अवलोंकन करके अवैध माईनिंग में संलिप्तता पाई जानें पर सख्त एक्सन लेते हुए एएसआई चौकी इन्चार्ज को निलम्बित किया गया है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अवैध खनन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नहीं होगा । औऱ अवैध खनन में किसी भी प्रकार से, किसी भी व्यकित की  संलिप्तता पाई गई, चाहे वह एक नागरिक हो या कोई पुलिस कर्मचारी व अन्य विभाग से कोई भी कर्मचारी हो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी ।