Sunday, December 22

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :

खदरी गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी नेता आदर्श पाल ने रिबन काटकर मैच का शुभारंभ किया।क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जयरामपुर क्रिकेट क्लब दरबार कराया गया। जिसमें क्लब के साथ जुड़े सभी युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि आदर्श पाल ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं का खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहां की ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने से ग्रामीण क्षेत्र में छिपी प्रतिभाओं को निखर कर सामने आने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को तराशने का कार्य सरकारों के सहयोग से भी होता है। मौजूदा सरकार खेल स्टेडियम पर कोई खास ध्यान नहीं दे रही है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं दम तोड़ती हुई नजर आ रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरकारों के भरोसे रह कर कामयाबी नहीं मिलने वाली। जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए परिस्थितियों से लड़कर जीत हासिल करने पर ही कामयाबी मिलेगी। उन्होंने क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करने वाले जयरामपुर क्रिकेट क्लब के सदस्यों को बधाई दी और भविष्य में भी इस तरह के खेलों के आयोजन कराने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव के सभी मौजीज व्यक्ति मौजूद रहे।