Panchkula Police

Police Files Panchkula , 2022 June

टुटिंया चोरी करने वाला आरोपी रिमांड पर

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 19 राममेहर सिंह के द्वारा घर में लगी टुँटीया चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल वर्मा पुत्र रामजी लाल वर्मा वासी शाहपुर अम्बाला हाल हाऊंसिग बोर्ड सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 26 जून को शिकायतकर्ता गीताजली कण्डवाल पुत्र पवन कुमार नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 19 में क्वाटर पर रहतें है दिनांक 25 जून की रात को किसी अन्जान व्यकित द्वारा उसके घर से किसी अन्जान व्यकित बाथरुम में लगी टुंटिया को चुरा लिया गया है जिस बारे थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर धारा 457,380 भा0द0स0 के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में आगामी तफतीश करते हुए कल दिनांक 26 जून को टुटिया चोरी करनें के मामलें में आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया ।

बिना नम्बर प्लेट, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनो के खिलाफ चलाया विशेष अभियान :- डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु सीसीटीवी कैमरो द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है जिस निगरानी के तहत ट्रैफिक पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा तथा पुलिस नाकंबदी करते हुए बिना नम्बर प्लेट वाहन, तथा बिना नम्बर पैर्टन की नम्बर प्लेट वाहनों पर कडी कार्रवाई करते हुए 1197 वाहनों पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत जुर्माना किया गया है । इसके अलावा इसी कार्रवाई हेतु कार्रवाही लगातार जारी है

इस संबध में एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि शहर पंचकूला में बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलानें तथा बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट वाहनों के खिलाफ कार्रवाही हेतु पुलिस उपायुक्त पंचकूला के निर्देशानुसार असामाजिक गतिविधियो पर कडी कार्रवाई करने हेतु बिना नम्बर के प्लेट तथा बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट के वाहनों का पाया जानें पर उन वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाही हेतु विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस नें सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी को बढा दिया गया है और पुलिस की नजर खासकर उन वाहनों पर होगी जो वाहन बिना नम्बर प्लेट के तथा बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट का प्रयोग अपनें वाहनों पर करते है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि कुछ अपराधिक किस्म के व्यकित अपराध को अन्जाम देनें के लिए अपनें वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अपराध को अन्जाम देते है ऐसे में पुलिस उपायुक्त नें निर्देश दिए गये है इस प्रकार की सदिंग्ध वाहनों पर सीसीटीवी कैमरो द्वारा कडी निगरानी की जाये अगर कोई व्यकित सदिंग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए बताया कि बिना नम्बर प्लेट या बिना पैर्टन की नम्बर प्लेट का प्रयोग करनें पर पहली बार 500 रुपये जुर्माना अगर दुसरी बार इसी नियम की उल्लंघना करनें पर 1500 रुपये का जुर्माना किया जाता है ।

दो माह में नशा तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा – 39 काबू

*–पुलिस नें दो माह में 39 नशा तस्करो से भारी मात्रा मादक पदार्थो सहित किया गिरफ्तार ।*

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पंचकूला शहर को ड्रग फ्री बनानें हेतु नशे से छुटकारा व नशे की रोकथाम हेतु पुलिस के साथ अन्य विभिन्न विभागो के साथ मिलकर स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी, मार्किट तथा अन्य शिक्षण संस्थानों पर जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करनें वालों व्यक्तियो के खिलाफ कडी प्रहार भी किया जा रहा है जिसके तहत पुलिस नें नशीले पदार्थो की अवैध बिक्री करनें वालों के खिलाफ पुलिस की अलग – यूनिट में मिलकर विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान में पुलिस नें माह मई में 16 मामलें दर्ज करके 23 अभियुक्तो तथा जून में 13 मामलें दर्ज करके 16 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये कुल 39 अभियुक्तो से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ 13 किलो 787 अफीम, 12 किलो 979 ग्राम चरस, 07 किलो 970 ग्राम चुरा पोस्त, 652 ग्राम चरस तथा 135.41 ग्राम हैरोईन बरामद करके आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया है इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि नशीला पदार्थ की सप्लाई करनें वालों की चेन को तोडनें के लिए पुलिस द्वारा विशेष टीम तैयार की गई है जिस टीम के तहत नशीला पदार्थो की मुख्य समगलरो को गिरफ्तार किया जायेगा इसके अलावा पुलिस नें पहले भी दिल्ली से एक मुख्य आरोपी नाईजैरियन आरोपी को गिऱफ्तार किया गया है ।

इसके अलावा पुलिस उपायुक् नें बताया कि इस वर्ष नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ 68 मामलें दर्ज करके कुल 99 अभियुक्तो को नशीले पदार्थो सहित गिरफ्तार किया गया  । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि लाखो हसते खेलते परिवार तबाह हो गये है नशे के सेवन से व्यकित शारीरिक, मानसिक व आर्थिक कमजोर हो जाता है औक नशा पाप की जड़ है जिससे परिवार बर्बाद हो जाते हैं । नशा करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ बन जाता है जिससे वह नशे के कारण अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है । जिससे वह खुद भी और अपनें परिवार की भी तबाह कर बैठता है इस संबध में आमजन से निवेदन है कि वे अगर कोई व्यकित नशे का प्रयोग करता है तो उसको सही राह दिखायें या नजदीक स्वास्थय केन्द्र नशा मुक्त केन्द्र में उसका इलाज करवायें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशीले पदार्थो इत्यादि का सेवन करता है या खरीद फरोख्त करता है तो उसकी सूचना ड्रग इंफो लाईन नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें और सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

सार्वजनिक स्थान जुआ खेलनें वालें 251 व्यकित गिरफ्तार

पंचकूला/ 27 जून :-  पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध असामाजिक गतिविधि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुडंदगबाजी करना , जुआ खेलना तथा अवैध रुप से शराबी की बिक्री करना इत्यादि पर कडी कार्रवाही हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग-2 टीमो द्वारा अवैध रुप से जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु इस वर्ष अब तक  जुआरियो के खिलाफ 239 मामलें दर्ज करके 251 लोगो को अलग-2 स्थानों से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास जुआ राशि 412732/- 4 लाख 12 हजार 732 रुपयो की राशि बरामद करके आरोपियो के खिलाफ अलग थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि पुलिस द्वारा अलग- स्थानों पर सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस गुप्त सूचनाओं के आधार पर सार्वजनिक स्थानों पर छापामारी कर रहै इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि सार्वजनिक स्थान पर किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि फैलानें वालें व्यक्तियो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा । अगर कोई व्यकित सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता , हुडदंगबाजी तथा जुआ खेलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।