Thursday, January 23

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला :

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की नजर अब देश की सेना को लग गई है। सरकार की अग्निपथ योजना हमारे देश के युवाओं के साथ बड़ा धोखा है। यह योजना सेनाओं की कार्यक्षमता, निपुणता, योग्यता, प्रभावशीलता, सामर्थ्य से समझौता करने वाली है। पलवल, रेवाड़ी समेत कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया है, यह अत्यंत निंदनीय है। योजना का देशभर में युवा लगातार विरोध कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इसे वापस लेने की बजाए अपनी जिद पर अड़ी हुई है। सरकार इस योजना को तुरंत वापस ले।

पचकुलां उपायुक्त कार्यालय के बाहर सत्याग्रह में बोलते हुए भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि रोहतक में सचिन नाम के नौजवान द्वारा अग्निपथ योजना से आहत होकर आत्महत्या कर ली गई। इससे दु:खद कुछ नहीं हो सकता है। देश की तीनों सेनाओं में 2,55,000 से अधिक पद खाली पड़े हैं। भाजपा सरकार ने 2 साल से सेनाओं की भर्ती रोक रखी है। युवाओं में भारी बेचैनी है तथा हरियाणा व पंजाब के कई युवा भर्ती न होने के कारण आत्महत्या तक करने को मजबूर हो गए हैं।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि इस अग्निपथ योजना के तहत ट्रेनिंग समेत फौज में कुल सेवा केवल चार साल होगी। चार साल की सेवा के बाद वापस जाने पर कोई ग्रेच्युइटी या पेंशन नहीं मिलेगी। चार साल की इस भर्ती वाले व्यक्ति को सैन्य कैंटीन का लाभ नहीं मिलेगा और न ही किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। चार साल की सेवा के बाद 75 प्रतिशत को घर वापस जाना पड़ेगा। चार साल की भर्ती वाले लोगों को सेना की रैंक नहीं मिलेगी।।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि प्रधानमंत्री का दिया नारा वन रैंक, वन पैंशन जुमला साबित हो चुका है। इसमें कितनी ही विसंगतियां सरकार को पूर्व सैनिकों ने बताई, लेकिन उन्हें दूर नहीं किया गया। वन रैंक, वन पैंशन को लागू करवाने के लिए पूर्व सैनिकों को लंबे समय तक दिल्ली में धरना देना पड़ा। फिर भी आज तक उनकी मांगों की पूर्ण रूप से सुनवाई नहीं हुई। सैन्य अफसरों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले सैनिक स्कूलों का बंटाधार करने की कोशिश केंद्र सरकार पहले ही शुरू कर चुकी है। देश में 100 नए सैनिक स्कूल साझेदारी मोड में खोलने की घोषणा हो चुकी है।

भाई चन्द्रमोहन  ने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिए सेना में महंगी ट्रेनिंग के बाद युवाओं की अल्प समय के लिए सेवाएं ली जाएंगी और फिर इन्हें निजी कंपनियों में बेहद कम वेतन में सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि, चार साल बाद सेना से निकाले जाने के बाद इनके पास किसी भी तरह के रोजगार का कोई अवसर नहीं बचेगा।

ईस अवसर पर आर के कक्कड़ पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान सिटी कांग्रेस व पंजाबी नेता  ,पवन जैन मिडीया प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, दिव्यांशु बूदिराजा , प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश युथ कांग्रेस,कालका से कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी व नगर परिषद की पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल,  नगर परिषद पूर्व प्रधान रवीन्द्र रावल,हेमंत किंगर,राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन(पूर्व डिप्टी सीएम,हरियाणा ,प्रदेश कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता प्रियंका सिंह हुड्डा,पूर्व पार्षद दलवीर बालमिकी,मुकेश मल्होत्रा पूर्व प्रधान ज़िला कांग्रेस कमेटी,संजीव भरद्वाज पूर्व मिडीया प्रवक्ता कांग्रेस कुलदीप गर्ग , वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश प्रधान अग्रवाल समाज ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता,व समाजसेवी विजय धीर , वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर राम प्रसाद,कमलेश शर्मा ज़िला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, एडवोकेट उदित मेहंदीरता महासचिव एच पि पि सि सि लिगल सैल ऐल आर गोदारा प्रधान बिशनोई सभा पचकुलां,युथ नेता बहादुर राणा ककराली,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष व  वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुषमा खन्ना, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै नवीन बंसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रशाद,अभिषेक सैनी, मेंबर कांग्रेस प्रदेश मिडीया सैल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवीन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता गुलशन अरोड़ा,युवा कांग्रेस नेता रितेश कक्कड़,ज़िला पचकुलां युथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदर्श यादव,देवेंद्र शर्मा पूर्व मेंबर बि डी एस,युथ कांग्रेस नेता अनील चौहान, युथ कांग्रेस नेता, अंकुश निषाद,विजय कुमार सैनी,अमरीक बिशनोई,विक्रम बिशनोई, युथ नेता सुनील सरोहा , युथ नेता राजीव बुकल,कावेश रावल,महेश नारंग,इंद्रजीत चोधरी,युथ कांग्रेस नेता राजु धिमान,राकेश गोधारा,प्रदीप बिशनोई,अंकुर बिशनोई, रणजीत सिंह व अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे