- ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर बैठकर लगातार 3 घंटे किया धरना प्रदर्शन
कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
सलेमपुर बांगर के ग्रामीणों ने 3 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को ना बदलने को लेकर छछरौली बिजली बोर्ड एसडीओ के कार्यालय का घेराव कर लगातार 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 3 दिन से गांव की बिजली सप्लाई वाला ट्रांसफार्मर सड रहा है। बार-बार आग्रह करने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पीने तक को पानी नसीब नहीं हो रहा है। इसकी वजह से बड़ी परेशानी बनी हुई है। गांव की महिलाएं बच्चे खेतों से पीने का पानी सिरों के ऊपर लेकर आ रहे हैं।
ग्रामीण सुखदेव प्रधान,किरणपाल जगमाल अंकुश सांगवान, अमजद खान, गौरव सांगवान, शिवम, आर्यन सांगवान, जस्सी कश्यप, टिंकु प्रधान, अमृत सांगवान, परविन्द्र, संजु, संजीव, राजकुमार, हरशूल सांगवान, पीयूष सांगवान, फूल सिंह कश्यप, लाभसिंह व भरतू कशयप ने जानकारी देते हुए बताया कि सलेमपुर बांगर गांव में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर सड रहा है। ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर ग्रामीण रोज बिजली कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों को कहना है कि उनकी मांग पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। गांव में बिजली सप्लाई ना होने की वजह से ना तो पीने का पानी मिल रहा है ओर मवेशी भी इस सडी हुई गर्मी में प्यासे खड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिना बिजली की सप्लाई के जिंदगी नरक बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की महिलाएं व बच्चे दूरदराज ट्यूबवेल से पीने का पानी भरकर ला रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को इस गर्मी में छोटे बच्चों व मवेशियों पर भी तरस नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली बोर्ड एसडीओ कह रहा है कि पहले सभी ग्रामीण बिजली का बिल भरो उसने उसके बाद ही ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कहा कि जो ग्रामीण बिल नहीं भरता आप उसका कनेक्शन काट दो और जिन लोगों ने अपने बिल भरे हुए हैं उनको तो यह सजा मत दो। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीओ अपनी जिद पर अड़ा है कि पहले पूरे गांव के बिजली के बिल क्लियर करवाओ उसके बाद ही ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि एसडीओ बेकार की जिद पर अड़ा हुआ है। एसडीओ की जिद के कारण गांव में छोटे बच्चे व मवेशी पानी से प्यासे मर रहे हैं।इस बारे में एसडीओ बिजली बोर्ड कमल पानरा का कहना है कि जगमग स्कीम के तहत लगभग सभी गांव के बिजली के मीटर घरों से बाहर लगाए जा चुके हैं। सलेमपुर बांगर के ग्रामीणों ने बिजली के मीटर गांव के बाहर लगाने का विरोध किया था। उन पुराने मीटरों की वजह से ही गांव में बार-बार बिजली खराब होती रहती है। उन पुराने मीटरों की वजह से ही गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है। इसके अलावा काफी ग्रामीणों के पास बिजली के बिल से रुके हुए हैं। जब तक गांव से पुराने मीटर नहीं बदले जाते यह समस्या बार-बार आती रहेगी। फिलहाल ग्रामीणों को बोल दिया गया है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर चेंज करवा दिया जाएगा।