Thursday, January 16

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 25 जून :  

जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन समारोह न्यू स्टैंड हाई स्कूल बतौड में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा ग्रीष्म कालीन शिविर में भाग लेने वाले लगभग 200 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस शिविर में बच्चो को योगा, नृत्य तथा पेटिंग का प्रशिक्षण निशुल्क दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने योगा व नृत्य की प्रस्तुति से मुख्य अतिथि व सभी अभिभ्वको का मन मोह लिया और बच्चों ने अपनी पेंटिंग द्वारा सभी को यह संदेश दिया कि हमें अपनी किस प्रकार से सुरक्षा करनी चाहिए और अपने आप को फिट कैसे रखें। श्रीमति रंजीता मेहता, मानद महासचिव द्वारा मुख्य खण्ड बरवाला में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर केंद्र व सिलाई कढ़ाई केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही खोलने जाने की घोषणा की जिसमें मुख्मंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत आने वाले परिवारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह ग्रीष्मकालीन शिविर जिला पंचकूला के खण्ड बरवाला, कालका व शहर पंचकूला में 06 जून 2022 को लगाया गया था। इस तरह के शिविर  से बच्चो की प्रतिभा को निखारा व संवारा जा सकता है तथा स्वस्थ शरीर से ही हम पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद सकते है। शिविर के संचालक श्री जितेन्द्र वर्मा ने बताया की खण्ड बरवाला में प्रत्येक वर्ष हरियाणा राज्य बाल परिषद् चंडीगढ़ के आदेशानुसार यह ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया जाता हैं जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ के भाग लेते हैं इस शिविर से बच्चो को योगा, नृत्य, पेटिंग, स्वयं सुरक्षा, स्वस्थ को ठीक रखने के लिए बताया गया। न्यू स्टैंड हाई स्कूल के कक्षा 10 के 90   प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को भी समानित किया गया।  इस मौके पर श्री लक्ष्मण सिंह, सरपंच गांव बतौड, दीपचंद शर्मा, प्रिंसिपल, न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल, एडवोकेट मनीष कुमार, कैप्टन सतपाल सिंह, श्री भूषण कुमार, योग प्रशिक्षक, श्री रमेश कुमार, श्री मति अंजू शर्मा, श्री मति सीमा, आर्ट अध्यापिका,  मो. इशाक, ऋषिता, डांस अनुदेशक, श्री जितेन्द्र सिंह, इंस्पैक्टर, भारतीय सेना, जसबीर सिंह राणा, ओम प्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह तथा जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।