Monday, December 23

                   पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जून :

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मेडीटच वेलनेस की तरफ से लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन अमिताभ रुंगटा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।अमिताभ रुंगटा , पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में लगाए गए तेरहवें लंगर के वितरण के लिए आए हुए थे। अमिताभ रुंगटा नेकहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। 

                श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। आवश्यक परमिट के बिना जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद 1953 में कश्मीर में नजरबंदी के दौरान मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी। वह कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट की जरुरत का भी विरोध करते थे।  इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा , राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय प्रभारी सुरेंद्र सिंगला, नरेश शर्मा, सविता खिदरी, अमृत गुप्ता ज्योतिषाचार्य, पुलिस इन्स्पेक्टर सुखपाल सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने सेवा की।