चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) का वार्षिक चुनाव आज एसडी बिजनेस स्कूल, सेक्टर 32 में हुआ, जिसमें गुरसिमरन सिंह ओबेरॉय निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। ओबेरॉय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। उनके अलावा रजनीश मित्तल ने उपाध्यक्ष और अभिषेक गुप्ता ने महासचिव, सुखविंदर सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष और डॉ. नवजोत कौर ने संयुक्त सचिव पद पर हुए चुनाव में जीत हासिल की जबकि जीएस ठुकराल, अनिल आनंद, जतिंदरपाल सिंह सहदेव अभिषेक गुप्ता और राजन अरोड़ा ने भी कार्यकारी परिषद के लिए हुए मतदान में निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी दीपक ढींगरा की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।
निवर्तमान अध्यक्ष दीपक जिंदल और निवर्तमान महासचिव अशोक गोयल ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। सीएमए के पूर्व अध्यक्ष ललित बजाज ने नवनिर्वाचित टीम को तहेदिल से मुबारकबाद देते हुए शुभकामनायें दी हैं। सीएमए 1966 में पेशेवर प्रबंधन के शीर्ष निकाय के रूप में बनाया गया था और यह अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) से संबद्ध है।
Trending
- गांव कोटड़ा काहनसिंह की पंचायती जमीन से रातों रात पोपलर लकड़ी के पेड़ काटे
- Police Files, Panchkula – 22 January, 2025
- मंदिरों में हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा के पाठ करेगा बजरंग दल : चगरां
- एनसो क्लीनिकल अप्रोच को आर्ट आधारित थेरेपी के साथ जोड़ेगा
- विशाल रक्तदान शिविर आयोजित: 150 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित
- नेक्सस एलांते में रिपब्लिक डे
- डॉ. मांडविया ने खो-खो विश्व कप 2025 की विजेता टीमों को किया सम्मानित
- 9वीं बोशिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप धूमधाम से संपन्न