Thursday, January 23
  • अग्निपथ योजना के विरुद्ध, ग्रामीण स्तर तक आंदोलन  खड़ा करने की रूपरेखा युवा कॉंग्रेस हरियाणा ने करी तैयार* :*दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस का “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान शुरू
  • अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे नौजवानों को व फ़ौज की तैयारी करवाने वाली अकेडमियों को डराने का प्रयास ना करे सरकार
  • किसानों ने दिया था मुँहतोड़ जवाब, अब युवा दिखाएगा रंग

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :25, जून 2022 ,शनिवार,  

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” के खिलाफ हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान की शुरुआत की गई । “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान की शुरुआत के बाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि अग्निपथ योजना ने देशभर के करोड़ो युवाओं के देश सेवा करने के अरमानों को आग लगाने का व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। 

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” से “फौज बचाओ – देश बचाओ”

बुद्धिराजा ने आगे कहा कि अग्निपथ योजना के लागू होने से भयंकर बेरोज़गारी इस देश में आएगी , 4 साल के बाद जब जवान को फौज़ से निकाला जाएगा वो कहाँ जाएगा ?? मात्र 21 साल की उम्र में भूतपूर्वक सैनिक का तमग़ा लेकर कहाँ से रोज़गार प्राप्त करेगा नौजवान??नौजवानों के भविष्य के साथ साथ देश की सुरक्षा को भी बहुत भारी खतरा पैदा हो जाएगा । अग्नपिथ जैसी बहुत ही अपरिपक्व योजना लाकर केंद्र सरकार द्वारा  देश की सुरक्षा के साथ प्रयोग करना बेहद ख़तरनाक साबित होगा। एक तरफ जहां दुश्मन देश आए दिन आंख दिखा रहे है वही दूसरी और इस तरीके की योजना लेकर आना , केंद्र सरकार का देश सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील रवैया खतरे से खाली नही है। 

वहीं रिटायर्ड फौजी अधिकारियों का मानना है कि न्यूनतम 7-8 साल लगते हैं एक अच्छे फौजी को तैयार करने के लिए, जबकि सरकार 4 साल में ही उन्हें रिटायर करना चाहती है। 4 साले वाले फौजी M 777 तोप, राफेल लड़ाकू विमान, अर्जुन टैंक, अपाचे हेलीकाप्टर, LCH हेलीकाप्टर, बराक 8 SAM सिस्टम, ब्रह्मोस जैसे एडवांस हथियारों को कैसे कंट्रोल कर पाएंगे? अनेकों रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिटायर होने के बाद मात्र 1-2% फौजियों को नौकरी मिल पाती हैं और उनमें भी ज्यादातर सिक्योरिटी गार्ड्स जैसी। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जब AK 47 जैसे हथियारों की ट्रेनिंग प्राप्त व्यक्ति समाज में बेरोजगार रहेंगे और उनमें से 0.1% भी गलत दिशा में चले जाते हैं तो बहुत बड़ा सामाजिक नुक्सान हम सब को उठाना पड़ेगा।

पहले किसानों ने संघर्ष कर सरकार के घुटने टिकवाए और बिल वापिस करवाये , अब ये सरकार देश के जवान को मारना चाहती है लेकिन देश का नौजवान सरकार की इस योजना का मुँहतोड़ जवाब देगा और किसी भी हालत में यह योजना को लागू होने नहीं दिया जाएगा 

वहीं दिव्यांशु ने बड़े ही तल्ख अंदाज में कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती हुए युवाओं का अपना ही भविष्य सुरक्षित नहीं होगा तो वो भला देश को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे , देश का युवा फौज में भर्ती होकर खुशी खुशी अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर देता है वही दूसरी और सरकार युवाओं के भविष्य को ही लील करने की योजना लेकर आई है जिससे देशभर का युवा हतोत्साहित और निराश हुआ है इसलिए युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से  पुनः  अपील करती है की अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेकर युवाओं के मन में एक आशा की किरण पैदा करें और फौज़ में नियमित भर्ती शुरू करे ।

जहाँ एक तरफ़ प्रदेश का युवा इस योजना से हताहत है व इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है वहीं सरकार द्वारा उनपर  ही मुक़दमे दर्ज कर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है , फ़ौज की तैयारी करवाने वाली अकेडमियों के ऊपर पुलिस का पहरा है , उन्हें अकडेमी खोलने की इजाज़त नहीं है , उनके Whatsap ग्रूप तक सरकार डिलीट करवा रही है व उन्हें डराया धमकाया जा रहा है । ये सरासर लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है , हरियाणा युवा कांग्रेस इसकी घौर निंदा करती है।

वहीं बुद्धिराजा ने प्रदेश के नौजवानों से यह आह्वान किया कि वे अपने वजूद की लड़ाई में , अपने भविष्य की लड़ाई में के लिए इस अभियान से जुड़ें व इसके लिए हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा Whatsapp नम्बर 9350413100 भी जारी किया गया है। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि युवा कांग्रेस के एक एक साथी ने अग्नि की शपथ ली है कि जब तक युवाओं के भविष्य को तबाह करने वाली अग्निपथ योजना को वापिस नहीं लिया जाता , हम इसका लगातार विरोध करते रहेंगे । देश की सुरक्षा एवम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा , हरियाणा युवा कांग्रेस गांव -गांव ,शहर – शहर जाकर इस योजना का डटकर विरोध करेगी एवम फौज़ की भर्ती को तैयारी करने वाले  युवाओं के साथ मिलकर विस्तृत योजना तैयार कर मशाल यात्रा , तिरंगा यात्राएँ , पद यात्रा निकाली जाएँगी व जिला मुख्यालयों पर भी विशाल प्रदर्शन कर सरकार का घेराव किया जाएगा ।