Thursday, January 23


पंचकूला 25 जून :

हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव एवं पंचकूला इंचार्ज महबूब खान ने कहा है कि अंकुश निषाद युवा कांग्रेस पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष जीतकर बने हैं। उन्हें आज तक कभी भी कांग्रेस से नहीं निकाला गया और वह निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। अंकुश निषाद पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनकी कार्यप्रणाली से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता खुश हैं। अंकुश निषाद ने जीतकर युवा अध्यक्ष का पद संभाला है, उन्हें किसी ने खैरात में यह अध्यक्ष पद नहीं दिया। जो लोग अंकुश निषाद पर टिप्पणी कर रहे हैं, वह किसी के रहमोकरम पर पद हासिल करके बैठे हैं।

महबूब खान ने कहा कि हाल ही में कुछ समाचार पत्रों में अंकुश निषाद के संबंध में ओम शुक्ला ने गलत बयानबाजी की है, जोकि निंदनीय है और पार्टी हाईकमान और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। महबूब खान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गद्दार कहने से पहले उसकी छवि के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अंकुर निषाद भले ही नगर निगम निर्दलीय चुनाव लड़े हों, लेकिन उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी। वह दूसरे नंबर पर थे और जो उन पर टिप्पणी कर रहा है, वह उनसे भी कम वोट पर था। जो व्यक्ति नगर परिषद चुनाव जीता, वह भी अंकुश निषाद के पिता सुभाष निषाद के पास पहले काम करता था, जिससे सुभाष निषाद की लोकप्रियता का पता चलता है।

अंकुश निषाद को हराने के लिए बड़े दिग्गज प्रचार करने गए थे, लेकिन उसके बावजूद अंकुश ने अपने लोकप्रियता का प्रमाण देते हुए बेहतर परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़े, जिसमें उन्होंने सर्वाधिक मत हासिल करके विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जीता और अब वह पार्टी के लिए निष्ठावान तौर पर कार्य कर रहे हैं। महबूब खान ने बताया कि ओम शुक्ला की कार्यप्रणाली के बारे में पार्टी हाईकमान को सूचित कर दिया गया है और उन पर जल्द ही कार्रवाई हो जाएगी।