भारत सरकार की नीतियों से तंग आकर देशव्यापी 1 लाख ईंट भट्ठा बंदी की घोषणा।

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर :

 एक ईंट भट्ठे पर करीब डेढ दो सो स्त्री पुरूष मजदूरी करते हैं। इसके अलावा अन्य स्टाफ होता है। इससे लाखों परिवारों पर रोजगार का संकट हो जाएगा। इसके अलावा ढुलाई कार्य में भी लाखों लोगों पर संकट होगा। भवन निर्माण पर संकट होगा। ईंटभट्ठे बंद होने से बहुत उथल पुथल होगी। भारत में हजारों सालों से मिट्टी की ईंट को ही भवन निर्माण में सर्वोत्तम माना जाता रहा है। इसी पर लोगों का भरोसा है। 

अखिल भारतीय ईंट एवं टाइल निर्माता महासंघ ने देशव्यापी ईंट भट्ठा बंदी की घोषणा कर दी है।  नई दिल्ली में महासंघ की 23 जून 2022 को पूरे दिन चली बैठक  में देर शाम ऐलान किया गया कि आगामी सीजन के लिए ईंट भट्ठों के मालिक ना तो कोयला अथवा बायोवेस्ट (सरसों का गूणा/ तूडी) खरीदेंगे और ना ही अनुबंध कर श्रमिकों को अग्रिम भुगतान करेंगे। 

महासंघ की राजस्थान इकाई के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया ने सरकारी नीतियों के अलावा अन्य जानकारी में  बताया कि नई दिल्ली में महासंघ कार्यालय इंडिया हैबिटेट सेंटर में सभी प्रदेशों के अध्यक्षों, महामंत्रियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने ईंट भट्ठा उद्योग की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर संपूर्ण भारत में अगले सीजन 2022-23 में हड़ताल पर जाने का फैसला किया। 

ईंट भट्टों की विभिन्न समस्याओं का सरकार के स्तर पर समाधान होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। संपूर्ण भारत वर्ष में किसी भी भट्ठा मालिक द्वारा अगले सीजन के लिए ना तो कोयला/बायोवेस्ट खरीदा जाएगा और ना ही श्रमिकों को एडवांस भुगतान किया जाएगा।राष्ट्रीय महामंत्री ओमवीरसिंह भाटी के अनुसार सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों तथा महामंत्रियों से इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रदेश और जिला स्तर पर भट्ठा मालिकों से संपर्क करने और उनकी बैठकें करने के निर्देश दिए गए हैं।

 राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया ने बताया कि सरकार द्वारा पिछले कुछ समय से ईंट भट्ठा के लिए प्रदूषण नियंत्रण संबंधी आए रोज नए-नए नियम बनाकर लागू करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इससे भट्ठा मालिक दुविधा में हैं। वे एक निर्देश का पालन करते हैं तो कुछ दिन बाद नया निर्देश दे दिया जाता है। निर्देशों का पालन करने में ही भट्ठा मालिक उलझे रहते हैं। ईंट भट्ठों के प्रति सरकार की पर्यावरण संबंधी नीति स्पष्ट न होने से भट्ठों को चला पाना मुश्किल हो रहा है।यही नहीं सरकार ने जीएसटी की दर भी 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत कर दी है। इसमें भी रिवर्स चार्ज मेकैनिज्म (आरसीएम) का एक  प्रावधान किया है। इसमें भट्ठा मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपंजीकृत संस्थाओं से श्रमिकों को रखते हैं तथा कोयला/ बायोवेस्ट आदि वस्तुएं खरीदते हैं तो इसका टैक्स उनको ही देना पड़ेगा। यह प्रावधान सरासर ईंट भट्ठा मालिकों/संचालकों की आर्थिक रूप से कमर तोड़ देने वाला है। लिहाजा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आगामी एक  अक्टूबर से शुरू होने वाले नए सीजन के लिए ना तो लेबर से एग्रीमेंट किया जाएगा और ना ही भट्ठे चलाने के लिए आवश्यक सामग्री की खरीद की जाएगी। 

रतन गणेशगढ़िया के अनुसार देश भर में लगभग एक लाख भट्ठे हैं। राजस्थान में भट्ठों की संख्या लगभग तीन हजार है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में 800 से अधिक भट्ठे हैं। इन पर हजारों श्रमिक परिवार काम करते हैं। मौजूदा सीजन 30 जून को समाप्त हो रहा है।बरसाती सीजन के 3 महीनों- जुलाई,अगस्त और सितंबर में ईंट भट्ठे बंद रहते हैं। हर वर्ष एक अक्टूबर से नया सीजन शुरू किए जाने से पहले ही अगस्त और सितंबर में लेबर से एग्रीमेंट कर भुगतान किया जाता है। इन्हीं महीनों में सीजन के लिए सरसों का गूणा (बायोवेस्ट) आदि सामग्री की भी खरीद की जाती है। 

आगामी नए सीजन में भट्टे शुरू नहीं हुए तो देशभर में हजारों- लाखों ईंट भट्ठा श्रमिक परिवारों के लिए रोजी रोटी का बड़ा संकट उत्पन्न हो जाएगा। सरकारी और गैर सरकारी विकास तथा निर्माण कार्य रुक सकते हैं।उल्लेखनीय है कि सरकार की अनेक प्रकार की विसंगतिपूर्ण नीतियों, आदेशों तथा निर्देशों से तंग आए हुए ईंट भट्ठा मालिक  दो-तीन वर्षों से संघर्षरत हैं। उन्होंने हर प्रकार से इन समस्याओं का सामना करने की कोशिश की लेकिन अब महासंघ का कहना है कि पानी सिर तक आ गया है। आखिरकार मजबूर होकर देशव्यापी ईंट भट्ठा बंदी का ऐलान करना पड़ा।

sहवेत पत्र लाने वाली AAP सरकार ‘पेपर लेस’ बजट लाएगी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार पेपरलेस (कागज रहित) बजट पेश करेगी, जिससे राज्य के खजाने के 21 लाख रुपये की बचत होगी और इसके साथ ही 34 टन कागज भी बचाये जा सकेंगे। मान ने इसे ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम बताया। मान ने इसे ई-गवर्नेंस की दिशा में एक कदम बताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”पंजाब के लोगों के लिए खुशखबरी। मेरी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पेपरलेस बजट होगा. इससे राजकोष के लगभग 21 लाख रुपये की बचत होगी। 34 टन कागज की बचत होगी. इसका मतलब यह है कि यह 814-834 पेड़ों को बचाया जा सकेगा. ई-गवर्नेंस की दिशा में एक और कदम.।”

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़

आम आदमी पार्टी (आआपा) सरकार पंजाब विधानसभा की कार्यवाही को पेपरलेस करने जा रही है। आगामी सत्र में पेश किया जाने वाला बजट पेपरलेस होगा। सीएम भगवंत मान ने कहा है कि हमारी सरकार ने फैसला किया है कि इस बार पंजाब सरकार का बजट पेपरलेस होगा। इससे सरकार के लगभग 21 लाख रुपये और 34 टन कागज की बचत होगी, जिसका अर्थ है कि 814-834 पेड़ बचेंगे। यह ई गवर्नेंस की ओर एक और कदम है। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि अगले छह महीने के भीतर पूरी कार्यवाही पेपरलेस हो जाएगी। इस बार मीडिया और विधायकों को बजट दस्तावेज पेन ड्राइव में दिया जाएगा।

संधवा ने कहा कि अगले छह महीनों में विधानसभा में विधायकों के लिए टैबलेट और कार्यवाही को ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि विधायकों को तकनीक की जानकारी रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण 31 मई से 2 जून तक आयोजित किया जा रहा है। उन्हें कंप्यूटर, पेन ड्राइव और टैबलेट को संभालने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नई सरकार ने मार्च के तीसरे सप्ताह में ही कार्यभार संभाला था, इसलिए उन्होंने तीन महीने के लिए लेखानुदान प्रस्तुत किया था। पंजाब का बजट जून में पेश किया जाना है। भगवंत मान सरकार के पहले बजट में जनता के सुझाव भी शामिल होंगे। सरकार ने कहा है कि सरकार ‘जनता का बजट’ तैयार करने में जनता को शामिल करने का प्रयास कर रही है। सरकार इसे एक महत्वपूर्ण वित्तीय नीति दस्तावेज बनाने के अवसर के रूप में देख रही है। बजट तैयार करने के लिए राज्य के बुद्धिजीवियों के सुझाव आ रहे हैं। सरकार ने कहा कि सुझाव विशेष रूप से निर्यात और कृषि पर काफी व्यावहारिक हैं और रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम बजट में इन सभी सुझावों को शामिल करेंगे।

चण्डीगढ़ के एनजीओ वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय का दौरा किया कांगड़ा के डीसी ने  कांगड़ा के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की मार्केटिंग चण्डीगढ़ के एनजीओ द्वारा की जाएगी

चण्डीगढ़ : जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त निपुण जिंदल ने वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, सेक्टर 45-डी के कार्यालय में आकर संस्था की अध्यक्ष पूजा बक्शी से मुलाकात की। उन्होंने वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी और आयुष विभाग, कांगड़ा के साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित जड़ी-बूटियों और दवाओं की मार्केटिंग के बारे में चर्चा की और यह सुनिश्चित किया गया कि कांगड़ा के सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की मार्केटिंग वुमन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर डीसी कांगड़ा ने बताया की सेल्फ हेल्प ग्रुप और नरेगा की स्कीमों को क्लब  करके महिलाओ  को एम्पॉवर किया जा रहा है और मेडिसिनल प्लांट की कल्टीवेशन का क्षेत्र बढ़ाया गया है जिससे महिलाओं में आत्म विश्वास बढ़ा है और वे खुद को सशक्त महसूस करती है व उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है।

श्वेत पत्र पेश करेंगे और एक एक पैसे का हिसाब लेंगे – CM पंजाब

श्वेत पत्र में मुख्य रूप से 4 अध्याय होते हैं, जो ऐतिहासिक पैटर्न और वित्तीय संकेतकों की वर्तमान स्थिति, ऋण की स्थिति और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों की वित्तीय स्थिति को सामने लाते हैं। यह राज्य के राजकोषीय स्वास्थ्य के पुनरुत्थान के संभावित तरीके पर भी टिप्पणी करेगा। कैबिनेट ने विधानसभा के चालू बजट सत्र में 2022-23 के बजट अनुमानों को पेश करने को भी मंजूरी दी। ईमेल, पत्र और सीधे संचार के माध्यम से अपने सुझाव देने वाले निवासियों और अन्य लोगों सहित सभी हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद बजट अनुमान तैयार किए गए हैं।

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब की भगवंत मान सरकार बजट सत्र में वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाएगी। शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसे मंजूरी दे दी है। पांच वर्षों में यह दूसरा मौका होगा जब विधान सभा में वित्तीय स्थिति को लेकर श्वेत पत्र लाया जाएगा। 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में भी श्वेत पत्र लाया गया था, जबकि अब आआपा(आम आदमी पार्टी) सरकार इसे सदन में लाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाले पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को विधानसभा के मौजूदा सेशन के दौरान राज्य के वित्त संबंधी व्हाइट पेपर सदन में पेश करने की मंजूरी दे दी है।

CM भगवंत मान ने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब के खजाने का कैसे दुरुपयोग किया। पंजाब कैसे कर्जाई हुआ। पूरे लेखा-जोखा का व्हाइट पेपर लाया जाएगा। पंजाबियों के एक-एक पैसे का हिसाब लेंगे।

इससे पहले अपने भाषण में मान ने कहा कि मेरी सरकार ने अपने ही कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मान ने कहा कि अब भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं बचाया जाएगा और न ही खोखले वादे किए जाएंगे। हमने ‘एक विधायक-एक पेंशन’ कदम से एक मिसाल कायम की है। इसी सत्र में बिल पेश किया जाएगा। आप की विचारधारा का केंद्र बिंदु भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन है।

वहीं बोलने के लिए समय न मिलने पर कांग्रेस ने हंगामा किया और सभी सदस्य सदन के बाहर चले गए। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हम विधानसभा से वॉकआउट कर गए क्योंकि स्पीकर ने अपना वादा तोड़ा। चर्चा जारी रहनी थी और सीएम को जवाब देना था लेकिन उन्हें कुल्लू मनाली में तिरंगा यात्रा के लिए जाना है और अपने कार्यक्रम की सुविधा के लिए अध्यक्ष ने उन्हें अनुमति दे दी। सीएम के पास विपक्ष का सामना करने की ताकत नहीं है। वहीं कांग्रेस के सदन से वॉक आउट करने पर मुख्यमंत्री ने तंज कसा। कहा कि यह अभी 15-20 मिनट में पानी पीकर वापस आ जाएंगे। पहले भी यह ऐसा करते रहे हैं। 

इसके बाद भगवंत मान ने पठानकोट की लीची की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वहां की लीची बहुत मीठी है। इसे मार्कफेड के जरिए अमेरिका तक पहुंचाएंगे। इससे किसानों को खूब फायदा होगा। मान ने कहा कि पराली को भी आमदनी का साधन बनाने के लिए सरकार पहल करेगी। सीएम मान ने नशे के खिलाफ किए गए कामों के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ मुख्यमंत्री ने अपना भाषण खत्म किया। 

ग्रीष्म कालीन शिविर का हुआ समापन

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, 25 जून :  

जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे ग्रीष्म कालीन शिविर का समापन समारोह न्यू स्टैंड हाई स्कूल बतौड में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ द्वारा ग्रीष्म कालीन शिविर में भाग लेने वाले लगभग 200 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस शिविर में बच्चो को योगा, नृत्य तथा पेटिंग का प्रशिक्षण निशुल्क दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने योगा व नृत्य की प्रस्तुति से मुख्य अतिथि व सभी अभिभ्वको का मन मोह लिया और बच्चों ने अपनी पेंटिंग द्वारा सभी को यह संदेश दिया कि हमें अपनी किस प्रकार से सुरक्षा करनी चाहिए और अपने आप को फिट कैसे रखें। श्रीमति रंजीता मेहता, मानद महासचिव द्वारा मुख्य खण्ड बरवाला में एक कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ब्यूटी केयर केंद्र व सिलाई कढ़ाई केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही खोलने जाने की घोषणा की जिसमें मुख्मंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के तहत आने वाले परिवारों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह ग्रीष्मकालीन शिविर जिला पंचकूला के खण्ड बरवाला, कालका व शहर पंचकूला में 06 जून 2022 को लगाया गया था। इस तरह के शिविर  से बच्चो की प्रतिभा को निखारा व संवारा जा सकता है तथा स्वस्थ शरीर से ही हम पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद सकते है। शिविर के संचालक श्री जितेन्द्र वर्मा ने बताया की खण्ड बरवाला में प्रत्येक वर्ष हरियाणा राज्य बाल परिषद् चंडीगढ़ के आदेशानुसार यह ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया जाता हैं जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ के भाग लेते हैं इस शिविर से बच्चो को योगा, नृत्य, पेटिंग, स्वयं सुरक्षा, स्वस्थ को ठीक रखने के लिए बताया गया। न्यू स्टैंड हाई स्कूल के कक्षा 10 के 90   प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को भी समानित किया गया।  इस मौके पर श्री लक्ष्मण सिंह, सरपंच गांव बतौड, दीपचंद शर्मा, प्रिंसिपल, न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल, एडवोकेट मनीष कुमार, कैप्टन सतपाल सिंह, श्री भूषण कुमार, योग प्रशिक्षक, श्री रमेश कुमार, श्री मति अंजू शर्मा, श्री मति सीमा, आर्ट अध्यापिका,  मो. इशाक, ऋषिता, डांस अनुदेशक, श्री जितेन्द्र सिंह, इंस्पैक्टर, भारतीय सेना, जसबीर सिंह राणा, ओम प्रकाश, धर्मेन्द्र सिंह तथा जिला बाल कल्याण परिषद के अधिकारी व कर्मचारी के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

गुरसिमरन सिंह ओबेरॉय निर्विरोध चंडीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष चुने गए

चण्डीगढ़ : चण्डीगढ़ मैनेजमेंट एसोसिएशन (सीएमए) का वार्षिक चुनाव आज एसडी बिजनेस स्कूल, सेक्टर 32 में हुआ, जिसमें गुरसिमरन सिंह ओबेरॉय निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। ओबेरॉय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल बैंकिंग के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। उनके अलावा रजनीश मित्तल ने उपाध्यक्ष और अभिषेक गुप्ता ने महासचिव, सुखविंदर सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष और डॉ. नवजोत कौर ने संयुक्त सचिव पद पर हुए चुनाव में जीत हासिल की जबकि जीएस ठुकराल, अनिल आनंद, जतिंदरपाल सिंह सहदेव अभिषेक गुप्ता और राजन अरोड़ा ने भी कार्यकारी परिषद के लिए हुए मतदान में निर्वाचित घोषित किये गए। चुनाव अधिकारी दीपक ढींगरा की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए।  
निवर्तमान अध्यक्ष दीपक जिंदल और निवर्तमान महासचिव अशोक गोयल ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया। सीएमए के पूर्व अध्यक्ष ललित बजाज ने नवनिर्वाचित टीम को तहेदिल से मुबारकबाद देते हुए शुभकामनायें दी हैं। सीएमए 1966 में पेशेवर प्रबंधन के शीर्ष निकाय के रूप में बनाया गया था और यह अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) से संबद्ध है।

अंकुश निषाद जीतकर बने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष – महबूब खान


पंचकूला 25 जून :

हरियाणा युवा कांग्रेस के महासचिव एवं पंचकूला इंचार्ज महबूब खान ने कहा है कि अंकुश निषाद युवा कांग्रेस पंचकूला विधानसभा अध्यक्ष जीतकर बने हैं। उन्हें आज तक कभी भी कांग्रेस से नहीं निकाला गया और वह निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। अंकुश निषाद पार्टी के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उनकी कार्यप्रणाली से पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता खुश हैं। अंकुश निषाद ने जीतकर युवा अध्यक्ष का पद संभाला है, उन्हें किसी ने खैरात में यह अध्यक्ष पद नहीं दिया। जो लोग अंकुश निषाद पर टिप्पणी कर रहे हैं, वह किसी के रहमोकरम पर पद हासिल करके बैठे हैं।

महबूब खान ने कहा कि हाल ही में कुछ समाचार पत्रों में अंकुश निषाद के संबंध में ओम शुक्ला ने गलत बयानबाजी की है, जोकि निंदनीय है और पार्टी हाईकमान और इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। महबूब खान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को गद्दार कहने से पहले उसकी छवि के बारे में जानना बहुत जरूरी है। अंकुर निषाद भले ही नगर निगम निर्दलीय चुनाव लड़े हों, लेकिन उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी। वह दूसरे नंबर पर थे और जो उन पर टिप्पणी कर रहा है, वह उनसे भी कम वोट पर था। जो व्यक्ति नगर परिषद चुनाव जीता, वह भी अंकुश निषाद के पिता सुभाष निषाद के पास पहले काम करता था, जिससे सुभाष निषाद की लोकप्रियता का पता चलता है।

अंकुश निषाद को हराने के लिए बड़े दिग्गज प्रचार करने गए थे, लेकिन उसके बावजूद अंकुश ने अपने लोकप्रियता का प्रमाण देते हुए बेहतर परफॉर्मेंस दी। इसके बाद वह युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव लड़े, जिसमें उन्होंने सर्वाधिक मत हासिल करके विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव जीता और अब वह पार्टी के लिए निष्ठावान तौर पर कार्य कर रहे हैं। महबूब खान ने बताया कि ओम शुक्ला की कार्यप्रणाली के बारे में पार्टी हाईकमान को सूचित कर दिया गया है और उन पर जल्द ही कार्रवाई हो जाएगी।

श्री चैतन्य के छात्रों का केवीपीवाई 2022 शानदार प्रदर्शन


चंडीगढ़, 25 जून, 2022: 

श्री चैतन्य चंडीगढ़ ने एक बार फिर किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई 2022) के परिणामों में शीर्ष 100 में 11 चयनों और शीर्ष 1000 में 25 चयनों के साथ एआईआर 7 और एआईआर 9 प्राप्त करके अपना वर्चस्व स्थापित किया। एआईआर 7  रैंक चिड़विलास ने हासिल किया और एआईआर 9  रैंक निवेश ने हासिल किया।

पिछले पांच वर्षों से श्री चैतन्य चंडीगढ़ उल्लेखनीय परिणाम दे रहा है और इसमें जबरदस्त वृद्धि हुई है। 2018 में 8 चयन, 2019 में 14 चयन, 2020 में 26 चयन और अंत में 2022 में 25 चयन हुए। अपनी शुरुआत से लगातार श्री चैतन्य चंडीगढ़ संस्थान उत्कृष्ट परिणाम दे रहा है।

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) बुनियादी विज्ञान में फैलोशिप का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा शुरू और वित्त पोषित किया गया है, ताकि विज्ञान में बुनियादी विज्ञान पाठ्यक्रमों और अनुसंधान कैरियर को आगे बढ़ाने के लिए असाधारण रूप से प्रेरित छात्रों को इस ओर आकर्षित किया जा सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य अनुसंधान के लिए प्रतिभा और योग्यता वाले छात्रों की पहचान करना, उन्हें उनकी शैक्षणिक क्षमता का एहसास करने में सहायता करना है; उन्हें विज्ञान में अनुसंधान कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और देश में अनुसंधान और विकास के लिए सर्वोत्तम वैज्ञानिक मष्तिकश की वृद्धि सुनिश्चित क रना रहा है। 
श्री चैतन्य चंडीगढ़ के छात्रों ने यहां सेक्टर 34 स्थित अपने सेंटर में छात्रों के परिणाम का जश्न मनाया।

श्री चैतन्य चंडीगढ़ के सेंटर डायरेक्टर मृणाल सिंह ने कहा कि यह जगह छात्रों को सभी संसाधन प्रदान करने के लिए बनाई गई थी ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दे सकें। हम श्री चैतन्य के प्रत्येक छात्र और माता-पिता को आश्वस्त करते हैं कि हम अपने सेंटर के प्रत्येक छात्र को आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, एआईआईएमएस, शीर्ष मेडिकल कॉलेजों और अन्य टियर -1 कॉलेजों में चयनित करने की यात्रा की ओर आगे बढ़ाएगें। 

उन्होंने कहा कि हम केवीपीवाई 2022 में उनके द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट परिणामों के माध्यम से परिलक्षित हमारे छात्रों के अनुकरणीय प्रदर्शन से रोमांचित हैं। प्रारंभिक तैयारी की प्रासंगिकता के महत्व को समझते हुए, श्री चैतन्य छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनकों आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं।

अगर आप केवीपीवाई पास करते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के पहले साल से ही स्कॉलरशिप मिलेगी। केवीपीवाई के स्कॉलर्स को बी.एससी/बी.स्टैट/बी.एस/बी.मैथ/इंटिग्रेटिड एमएस/एम.एससी के पहले से तीसरे वर्ष तक 5000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति और 20000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक अनुदान मिलता है। तीन साल के बाद एकीकृत एमएस/एमएससी के एमएससी / चौथे और 5 वें वर्ष के दौरान छात्रवृत्ति को बढ़ाकर 7000 रुपये प्रति माह कर दिया जाता है और 28000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक अनुदान दिया जाता है।

छात्रों का चयन बुनियादी विज्ञान में किसी भी स्नातक कार्यक्रम के ग्यारहवीं कक्षा से प्रथम वर्ष तक पढऩे वालों में से किया जाता है, अर्थात् बी.एससी/बी.स्टैट/बी.एस/बी.मैथ/इंटडी,एमएससी/एमएस वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए योग्यता रखने वाले गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में। आवेदनों की जांच करने और देश के विभिन्न केंद्रों पर योग्यता परीक्षा आयोजित करने के लिए आईआईएससी में विशेष समूह / समितियां स्थापित की गई हैं। एप्टीट्यूड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर, शॉर्ट-लिस्टेड छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण होता है। फेलोशिप प्राप्त करने के लिए, एप्टीट्यूड टेस्ट और साक्षात्कार के अंक दोनों पर विचार किया जाता है।

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर लंगर लगाया गया 

                   पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 जून :

जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मेडीटच वेलनेस की तरफ से लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन अमिताभ रुंगटा ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।अमिताभ रुंगटा , पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में लगाए गए तेरहवें लंगर के वितरण के लिए आए हुए थे। अमिताभ रुंगटा नेकहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। 

                श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य दर्जा देने वाले, संविधान के अनुच्छेद 370 के कट्टर आलोचक थे। आवश्यक परमिट के बिना जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद 1953 में कश्मीर में नजरबंदी के दौरान मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी। वह कश्मीर में प्रवेश करने के लिए परमिट की जरुरत का भी विरोध करते थे।  इस मौके पर अनुपमा रुंगटा , चैतन्य रुंगटा , प्रगति रुंगटा ,दीपाली रुंगटा , अमिताभ रुंगटा , राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांतीय प्रभारी सुरेंद्र सिंगला, नरेश शर्मा, सविता खिदरी, अमृत गुप्ता ज्योतिषाचार्य, पुलिस इन्स्पेक्टर सुखपाल सिंह के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने सेवा की।

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” तुरंत वापिस ले सरकार:बुद्धिराजा

  • अग्निपथ योजना के विरुद्ध, ग्रामीण स्तर तक आंदोलन  खड़ा करने की रूपरेखा युवा कॉंग्रेस हरियाणा ने करी तैयार* :*दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस का “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान शुरू
  • अग्निपथ योजना के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे नौजवानों को व फ़ौज की तैयारी करवाने वाली अकेडमियों को डराने का प्रयास ना करे सरकार
  • किसानों ने दिया था मुँहतोड़ जवाब, अब युवा दिखाएगा रंग

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट :25, जून 2022 ,शनिवार,  

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” के खिलाफ हरियाणा युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अगुवाई में “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान की शुरुआत की गई । “फौज बचाओ – देश बचाओ” अभियान की शुरुआत के बाद आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि अग्निपथ योजना ने देशभर के करोड़ो युवाओं के देश सेवा करने के अरमानों को आग लगाने का व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। 

देश की सुरक्षा एवं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली “अग्निपथ योजना” से “फौज बचाओ – देश बचाओ”

बुद्धिराजा ने आगे कहा कि अग्निपथ योजना के लागू होने से भयंकर बेरोज़गारी इस देश में आएगी , 4 साल के बाद जब जवान को फौज़ से निकाला जाएगा वो कहाँ जाएगा ?? मात्र 21 साल की उम्र में भूतपूर्वक सैनिक का तमग़ा लेकर कहाँ से रोज़गार प्राप्त करेगा नौजवान??नौजवानों के भविष्य के साथ साथ देश की सुरक्षा को भी बहुत भारी खतरा पैदा हो जाएगा । अग्नपिथ जैसी बहुत ही अपरिपक्व योजना लाकर केंद्र सरकार द्वारा  देश की सुरक्षा के साथ प्रयोग करना बेहद ख़तरनाक साबित होगा। एक तरफ जहां दुश्मन देश आए दिन आंख दिखा रहे है वही दूसरी और इस तरीके की योजना लेकर आना , केंद्र सरकार का देश सुरक्षा के प्रति असंवेदनशील रवैया खतरे से खाली नही है। 

वहीं रिटायर्ड फौजी अधिकारियों का मानना है कि न्यूनतम 7-8 साल लगते हैं एक अच्छे फौजी को तैयार करने के लिए, जबकि सरकार 4 साल में ही उन्हें रिटायर करना चाहती है। 4 साले वाले फौजी M 777 तोप, राफेल लड़ाकू विमान, अर्जुन टैंक, अपाचे हेलीकाप्टर, LCH हेलीकाप्टर, बराक 8 SAM सिस्टम, ब्रह्मोस जैसे एडवांस हथियारों को कैसे कंट्रोल कर पाएंगे? अनेकों रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिटायर होने के बाद मात्र 1-2% फौजियों को नौकरी मिल पाती हैं और उनमें भी ज्यादातर सिक्योरिटी गार्ड्स जैसी। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि जब AK 47 जैसे हथियारों की ट्रेनिंग प्राप्त व्यक्ति समाज में बेरोजगार रहेंगे और उनमें से 0.1% भी गलत दिशा में चले जाते हैं तो बहुत बड़ा सामाजिक नुक्सान हम सब को उठाना पड़ेगा।

पहले किसानों ने संघर्ष कर सरकार के घुटने टिकवाए और बिल वापिस करवाये , अब ये सरकार देश के जवान को मारना चाहती है लेकिन देश का नौजवान सरकार की इस योजना का मुँहतोड़ जवाब देगा और किसी भी हालत में यह योजना को लागू होने नहीं दिया जाएगा 

वहीं दिव्यांशु ने बड़े ही तल्ख अंदाज में कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती हुए युवाओं का अपना ही भविष्य सुरक्षित नहीं होगा तो वो भला देश को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे , देश का युवा फौज में भर्ती होकर खुशी खुशी अपने देश के लिए प्राण न्योछावर कर देता है वही दूसरी और सरकार युवाओं के भविष्य को ही लील करने की योजना लेकर आई है जिससे देशभर का युवा हतोत्साहित और निराश हुआ है इसलिए युवा कांग्रेस केंद्र सरकार से  पुनः  अपील करती है की अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेकर युवाओं के मन में एक आशा की किरण पैदा करें और फौज़ में नियमित भर्ती शुरू करे ।

जहाँ एक तरफ़ प्रदेश का युवा इस योजना से हताहत है व इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहा है वहीं सरकार द्वारा उनपर  ही मुक़दमे दर्ज कर उनकी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है , फ़ौज की तैयारी करवाने वाली अकेडमियों के ऊपर पुलिस का पहरा है , उन्हें अकडेमी खोलने की इजाज़त नहीं है , उनके Whatsap ग्रूप तक सरकार डिलीट करवा रही है व उन्हें डराया धमकाया जा रहा है । ये सरासर लोकतंत्र के ख़िलाफ़ है , हरियाणा युवा कांग्रेस इसकी घौर निंदा करती है।

वहीं बुद्धिराजा ने प्रदेश के नौजवानों से यह आह्वान किया कि वे अपने वजूद की लड़ाई में , अपने भविष्य की लड़ाई में के लिए इस अभियान से जुड़ें व इसके लिए हरियाणा युवा कांग्रेस द्वारा Whatsapp नम्बर 9350413100 भी जारी किया गया है। 

दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि युवा कांग्रेस के एक एक साथी ने अग्नि की शपथ ली है कि जब तक युवाओं के भविष्य को तबाह करने वाली अग्निपथ योजना को वापिस नहीं लिया जाता , हम इसका लगातार विरोध करते रहेंगे । देश की सुरक्षा एवम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा , हरियाणा युवा कांग्रेस गांव -गांव ,शहर – शहर जाकर इस योजना का डटकर विरोध करेगी एवम फौज़ की भर्ती को तैयारी करने वाले  युवाओं के साथ मिलकर विस्तृत योजना तैयार कर मशाल यात्रा , तिरंगा यात्राएँ , पद यात्रा निकाली जाएँगी व जिला मुख्यालयों पर भी विशाल प्रदर्शन कर सरकार का घेराव किया जाएगा ।