भटिंडा . जेईई और नीट समेत तमाम अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टीट्यूट विद्या मंदिर क्लासेज ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इंस्टीट्यूट ने लगातार 102.5 घंटे की ग्रैंड मैराथन कोचिंग क्लास लेकर ये रिकॉर्ड बनाया है. इतनी लंबी क्लास लेने वाला वीएमसी देश का पहला इंस्टीट्यूट बन गया है. इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम करने में विद्यामंदिर क्लासेज़ (VMC) के संस्थापक, सभी एचओडी और फैकल्टी का योगदान रहा है. सभी ने मिलकर बच्चों को लगातार कोचिंग दी. वीएमसी की इस अनोखी कोचिंग को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला. यूट्यूब पर इन क्लासेज़ को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले तो टेलीग्राम पर 1 लाख से ज्यादा नोट्सडाउनलोड किए गए. इन मैराथनक्लासेज़ के कारण वीएमसी को यूट्यूब और टेलीग्राम पर अलग-अलग 2 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स भी मिले हैं. ऑफलाइन हो या ऑनलाइन, इस पहल ने वीएमसी की ब्रैंडवैल्यू को और मजबूती दी है ।
विद्यामंदिरक्लासेज़ के चीफ अकेडमिकऑफिसर सौरभ कुमार ने कहा ”मैं दिल की गहराइयों से टीम के उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने खूब मेहनत करके इस ग्रैंडइवेंट को कामयाब बनाने में योगदान दिया है. मैं वीएमसी के सभी फाउंडर्स के साथ उन टीचर्स का भी दिल से शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने शेड्यूल के हिसाब से अपने-अपने लेक्चर्स को पूरा किया. छात्रों और उनके करियर के प्रति संस्थान के समपर्ण का ये एक और कदम है. एजुकेशन के क्षेत्र में अपने 35 वर्ष की विरासत को आगे बढ़ा रहे विद्यामंदिरक्लासेज़ ने हमेशा छात्रों को कामयाब बनाने के लिए कुछ न कुछ नया किया है” वीएमसी ने जो ये कारनामा किया है, वो भारत के कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के इतिहास में कभी कोई नहीं कर पाया. 100 से ज्यादा घंटे तक नॉनस्टॉप36 फैकल्टीज ने क्लास ली है. 12-12 टीचर्स की तीन अलग टीमों ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स की क्लास ली और जेईईमेन का पूरा सिलेबसरिवाइज कराया ।
छात्रों के लिए अपनी इस खास पहल के बारे विद्यामंदिरक्लासेज़ के को–फाउंडरबृज मोहन ने कहा, ” एग्जाम की तैयारी के अलग-अलग स्टेज के हिसाब से छात्रों की जरूरत को समझना और फिर उसी के मुताबिक कोचिंग देना ही वीएमसी की मजबूती है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लेवल की परीक्षाओं में हमारे इंस्टीट्यूट के छात्रों की कामयाबी के पीछे भी यही राज है. जेईई और नीट जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को वीएमसी में कम से कम 10 साल के एक्सपीरियंस वाले टीचर्स पढ़ाते हैं. हमें इस बात का गर्व है कि हमने सफलतापूर्वक मैराथनरिवीज़नक्लासेज़ लेने का रिकॉर्ड बनाया है” कोविड के बाद से हालात बदले हैं और काफी छात्र ऐसे हैं जिनकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई है. ऐसे छात्रों के साथ वीएमसी का सपोर्ट है. वीएमसी ने 13 जून से 17 जून के बीच लगातार 100 से ज्यादा घंटों तक मैराथनक्लासेज़ लीं, और छात्रों को टिप्स देने के साथ-साथ उनके डाउब्ट्स भी क्लियर किए।