छछरौली (कोशिक खान)
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नशा विरोधी पखवाड़े के तहत मीडिया इलेवन व पुलिस लाइन के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का पुलिस लाइन ग्राउंड यमुनानगर में आयोजन किया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 99 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन ने बड़ी ही आसानी से नौ विकेट से जीत हासिल कर ली। पुलिस इलेवन से दीपक ने अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई। उनके साथ ही वन डाउन पर बल्लेबाजी करने उतरे पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा उपाधिक्षक आशीष चौधरी ने भी अच्छे शाट खेलकर स्कोर बोर्ड को आगे बढाते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मैच विनिंग रन पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाया गया। विजेता टीम द्वारा अपने कप्तान पुलिस अधीक्षक को कंधे पर उठाकर जीत का जश्न मनाया गया। मैच के दौरान इंस्पेक्टर राकेश राना की फिरकी को कोई भी बल्लेबाज समझ नहीं पाया और एक के बाद एक उन्होंने तीन विकेट लिए। उनको मैच का बेस्ट बोलर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। दिपक को मैन आफ द मैच ओर बेस्ट बल्लेबाज ट्राफी दी गई। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मौजूद सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम नशे के खिलाफ अभियान के तहत किया गया है। हमें नशे जैसी बिमारी को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना है। इसके लिए समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आगे आना होगा। पुलिस इलेवन की टीम इस प्रकार रही। मोहित हांडा पुलिस अधीक्षक कप्तान, डीएसपी आशीष चौधरी उप कप्तान, रजत गुलिया, इंस्पेक्टर राकेश राणा, दीपक, निर्मल, चमकौर सिंह, मुकेश सिंह, राज कुमार, प्रवीण, रोहन कुमार, पंकज कुमार, परमिंदर सिंह, मनीष, अशोक, सुभाष, सुनील, कुलविंदर व गुरमेल सिंह। इसी प्रकार मीडिया इलेवन से विरेन्द्र त्यागी कप्तान, कोशिक खान उपकप्तान, दिनेश, सुनील, मनीष बख्शी, प्रभाकर शर्मा, सुखबीर चोपड़ा, अभिषेक, राम रतन, गुरदीप, दिलीप वर्मा, पोपिन पंवार, अरविंद शर्मा,तीलक भारद्वाज, सतपाल शर्मा,सतीश, अवतार सिंह,संदीप, राहुल सहजवानी, सुमित ओबराय, राजकुमार सैनी, राहुल कोहली, रजनीश सैनी टीम का हिस्सा बनें। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी ने समाज से नशे को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।
Trending
- गांव कोटड़ा काहनसिंह की पंचायती जमीन से रातों रात पोपलर लकड़ी के पेड़ काटे
- Police Files, Panchkula – 22 January, 2025
- मंदिरों में हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा के पाठ करेगा बजरंग दल : चगरां
- एनसो क्लीनिकल अप्रोच को आर्ट आधारित थेरेपी के साथ जोड़ेगा
- विशाल रक्तदान शिविर आयोजित: 150 से अधिक रक्त यूनिट हुए एकत्रित
- नेक्सस एलांते में रिपब्लिक डे
- डॉ. मांडविया ने खो-खो विश्व कप 2025 की विजेता टीमों को किया सम्मानित
- 9वीं बोशिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप धूमधाम से संपन्न