हर महीनें मनाया जाता है साइबर जागरुक दिवस* डीसीपी पंचकूला
*–ग्रामीण क्षेत्रो में चलाया जायेगा साइबर जागरुक अभियान ।*
*–साइबर अपराध होनें पर तुरन्त डॉयल करें 1930 तुरन्त मिलेगी मदद ।*
पंचकूला/ 24 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेंन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, जिला पंचकूला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक अभियान चलाकार साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है पंचकूला पुलिस की साइबर टीम द्वारा नुक्कड नाटक तथा अन्य शिक्षा सस्थानों पर जाकर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार राज्य के हर जिला में महीनें के पहलें बुधवार को साइबर जागरुक दिवस स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण क्षेत्र अन्य सस्थानों में साइबर जागरुक दिवस मनाकर लोगो को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जाता है और किसी प्रकार से साइबर अपराध घटित होनें से बचा जा सकता है
इस संबध में डीसीपी पंचकूला नें कहा कि आज डिजिटल दुनिया में हर व्यकित एंड्रायड फोन का प्रयोग करता है परन्तु इस फोन के माध्यम से साइबर अपराध सबंधी भी समस्याएं उत्पन्न हो रही है जिसके प्रति आपको खुद जागरुक करना है किस प्रकार का व्यकित आपके साथ धोखाधडी कर सकता है क्योकि साइबर क्रिमनल आपके किसी प्रकार का लोभ, लालच देकर आपके साथ ठगी का अन्जाम देते है इसलिए आप जागरुक रखे और किसी अन्जान व्यकित के साथ फोन पर निजी जानकारी इत्यादि शेयर ना करें, ना ही किसी के बहकावें में अगर कोई व्यकित आपके साथ किसी प्रकार का भले या कोई बात आपके फायदे के लिए करता है तो इस प्रकार के व्यकित से सावधान रहें और सर्तक होकर कदम उठाएं । क्योकि साइबर क्रिमनल भोलें भालें व्यक्तियो को जॉब इत्यादि का लालच देकर उनके साथ ठगी करते है इसके अलावा लॉटरी तथा अन्य प्रलोभन देकर आपके साथ ठगी करते है इसके अलावा आजकल साइबर क्रिमनल किसी कम्पनी , शिक्षा सस्थान या कोई होटल तथा अन्य किसी प्रसिद्व कम्पनी के नाम पर कस्टमर केयर नम्बर डाल देते है जिससे युजर सीधा गुगल पर नम्बर सर्च करके उसके साथ बात करता है और क्योकि वह साइबर क्रिमनल का होता है और आपके साथ ठगी कर लेता है इसलिए किसी कम्पनी इत्यादि का कस्टमर केयर नम्बर गुगल से सर्च ना करके बल्कि उसकी वेबसाईट पर जाकर कसटमर केयर के नम्बर से बात करें ।
इस संबध में पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर अपराध घटित होनें पर तुरन्त 1930 नम्बर डॉयल करके सूचना दें और अपनी शिकायत तुरन्त साइबर कम्पलेंट पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवायें ।
भारी वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरूक:- एसीपी ट्रैफिक
पंचकूला/ 24 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेंन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैपिक श्री राजकुमार रंगा द्वारा आज भारी वाहन चालको को कुछ महत्वपूर्ण नियमों बारे जागरुक किया गया । इस संबध में एसीपी ट्रैफिक नें वाहन चालको से सबोंधित करते हुए कहा कि हाईवे पर नशे इत्यादि का सेवन ना करें क्योकि नशा करनें से आप खुद के लिए औऱ दूसरो के लिए खतरा पैदा कर रहे है इसके अलावा बताया कि हाईवे पर भारी वाहनों के लिए लेन ड्राइविंग का नियम लागू किया गया है और सभी वाहनों को हाईवे पर एक तय लेन में ड्राइविंग करनी होती है । क्योकि वाहन को ओवरटेक नें करनें व अपनी लेन में ड्राईविग करनें से सडक दुर्घटनाओं की प्रतिशता में कमी आती है इसलिए ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की सभी वाहन चालको से अपील है कि वे हाईवे पर अपनी गाडी को लेन में गाड़ी चलाएं और स्पीड में किसी प्रकार से ओवरटेक ना करें । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि पुलिस की हाईवे पर जाम की स्थिति का काबू करनें के लिए क्यू आर टीम मोटर राईडर मौजूद रहते है ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ओवर लॉड माल के साथ भारी वाहन को ना चलाएं क्योकि अगर कुछ लिमिट से बाहर समान लॉड करते हो तो उससे सडक दुर्घटना के सम्भावना बनी रहती है जिससे आपकी एक गल्ती की वजह से आपके साथ अन्य को भी सजा भुगतनी पडती है इसके अलावा कहा कि हाईवे पर अवैध जगहो पर वाहन का पार्क ना करें कही सही स्थान पर वाहन को पार्क करें ।
कार तोड-फोड करके पर्स चोरी के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार
पंचकूला/ 24 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 21 एएसआई सतीश कुमार के नेतृत्व में एएसाई देशराज द्वारा पर्स चोरी के मामलें मे दो आरोपियो को गिऱफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान रिन्कू पुत्र सुरज भान वासी अम्बेडकर कालौनी ढकौली जीरकपुर तथा आकाश कुमार पुत्र गणेश कुमार वासी सेक्टर 15 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.06.2022 को शिकायतकर्ता विपुल पुत्र रामानन्द सिंह वासी महेशपुर सेक्टर 21 नें पुलिस चौकी सेक्टर 21 में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मारुति ब्रीजा कार के शीशे तोडकर तथा अन्य कार के साथ तोडफोड करके अन्जान व्यक्तियो द्वारा कार से पर्स चोरी करके ले गयें । जो पर्स में 13200/- रुपये केश तथा अन्य एटीएम कार्ड इत्यादि को चोरी करके ले गये । जिस बारें प्राप्त शिकायत पर धारा 379/427/201/ 411 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया । मामलें में ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 23 जून को कार की तोडफोड करके कार के अन्दर से चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।