Thursday, January 23

साइबर अपराधो से बचनें हेतु एडवाइजरी :- डीसीपी

पंचकूला/ 23 जून – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्द्शानुसार जिला पंचकूला में साइबर से जुडे अपराधो से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करते आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा साइबर से संबधित मामलों में कडी कार्रवाई की जा रही है इस संबध में पुलिस उपायुकत् नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें हेतु पहली प्राथमिकता खुद को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक रखें किसी अन्जान व्यकित के साथ किसी भी प्रकार के लोभ लालच, फ्री रिचार्ज, लॉटरी, पैसा दुगना, लॉन, इत्यादि किसी भी प्रकार के झुठे प्रलोभन में आकर किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा की दुसरी प्राथमिकता यह है कि अगर किसी प्रकार का आपके साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है तो तुरन्त क्या करना चाहिए जिससे आपके साथ हुई ठगी का बचाव हो सके इसके प्रति भी आपको जागरुक होनें की आवश्यकता है क्योकि अपराध घटित होनें कुछ प्राथमिक समय होता है जिस समय में ठगी में गया पैसे वापिस आ सकता है । अपराध घटित होनें पर तुरन्त तुरन्त 1930 नम्बर डॉयल करके आपके साथ ही घटना बारें जानकारी दें । इसके अलावा आप अपराध घटित होनें बार जानकारी www.cybercrime.gov.in पर तुरन्त रिपोर्ट दर्ज करें । इसके अलावा आप नजदीक पुलिस स्टेशन जाकर भी साइबर हेल्प डेस्क की मदद भी ले सकते है । क्योकि अगर आप आप आपके साथ हुई ठगी बारे तुरन्त शिकायत उपरोक्त वेबसाइट या 1930 पर देते हो तो आपके गये पैसे वापिस आनें सम्भावना  उतनी जल्दी होती है ।

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा आज की इस साइबर दुनिया में तरह-2 लोगो आपको किसी प्रकार का लालच देकर आपको बेवकूफ बनाकर आपके साथ ठगी करते है इसलिए किसी भी प्रकार लालच में ना आएं और ना ही अपनी निजी जानकारी ( नाम, मोबाइल नम्बर, ओटीपी, बैंक डिटेल) किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर करें ।

नशा वास्तव में व्यक्ति को ना केवल गर्त में धकेल देता है बल्कि का हंसता खेलता परिवार उजाड़ देता है डीसीपी पंचकूला

पंचकूला/ 23 जून – पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशन में पंचकूला शहर को ड्रग फ्री बनानें हेतु बेहतर प्रयास किए जा रहे है जिस संबध में पुलिस द्वारा स्कूलो, कालौनियों तथा अन्य शहरी व ग्रामीण इलाको में नशे के खिलाफ जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठानें होगें तभी इस अभियान को नशे के खिलाफ कामयाब बनाया जा सकता है ।

इसके साथ ही डीसीपी नें कहा कि जिला पुलिस ऑपरेशन प्रबल प्रहार के माध्यम से मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है और लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने अभियान चलाकर शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग की अपील भी की जा रही है ।

इस संबध में प्रबंधक थाना मन्सादेवी पंचकूला द्वारा कल दिनांक 22 जून को नशे बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके कालौनी में रहनें वालें सभी अभिवावको तथा बच्चो को नशे से होनें वालें दुष्परिणामों बारे जागरुक किया गया ।

इसके अलावा थाना प्रंबधको द्वारा अधिन क्षेत्र में मोजिज व्यक्तियो के साथ मीटिंग बुलाकर सन्देश दिया गया कि आज की युवा पीढ़ी में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे के प्रकोप को लेकर फसती जा रही है इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको को निर्देश दिए गये कि गांव के अलग-अलग क्षेत्र के मोजिज व्यक्तियों तथा युवाओं की टीम बनाकर नशे पर लगाम लगाई जाए । और कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़वाकर पुलिस के हवाले किया जाएगा ।

इसके साथ पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जिला में नशा मुक्त करने और नशा तस्करी को जड़ से समाप्त करने के लिए ऑप्रेशन प्रबल प्रहार चलाया है जो कि बहुत ही सराहनीय है । नशा वास्तव में व्यक्ति को ना केवल गर्त में धकेल देता है बल्कि का हंसता खेलता परिवार उजाड़ देता है । इसके अलावा कहा कि नशा करनें वालों लोगो की पहचान कर उन्हे नशा छुडानें के लिए प्रेरित किया जाए और नजदीक नशा मुक्त केन्द्र में ले जाकर इलाज करवाया जाएं ।

*इस संबध में पंचकूला पुलिस द्वारा दिनांक 16 जून से लेकर 26 जून तक विशेष नशे खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के संबध में कल दिनांक 24 जून को समय 9.30 ए.एम पी.डबल्यु.डी रैस्ट हाऊस सेक्टर 01 पंचकूला में नशे के खिलाफ एक विशेष सेमिनार का आयोजन श्री राजीव अरोडा, आईएएस एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हरियाणा के नेतृत्व में किया जायेगा ।*

उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने किया सम्मानि

पंचकूला/ 23 जून :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेंन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार 04 मामलों में सलिप्त आरोपी इनामी बदमाश अभ्यास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गुरुनानक कालौनी दफरपुर मौहाली को पकडनें हेतु पचंकूला पुलिस नें 5000/- रुपये का इनाम रखा हुआ था जिस आरोपी को इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम मेम्बर एएसआई संजीव कुमार, एएसआई धनी राम, मुख्य सिपाही रविन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही सिदार्थ तथा सिपाही अमित कुमार को तृतीय श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि सम्मान पाना जीवन की सबसे बडी उपलब्धि है जिसको पानें के लिए संघर्षरत रहना होता है और अच्छे कार्य करनें वालें पुलिसकर्मियो को आगे भी ऐसे ही सम्मानित किया जायेगा । इसके साथ ही कहा कि हर पुलिस कर्मी को अपनी डयूटी के प्रति सजग व ईमानदार होना चाहिए ।