Thursday, January 23

ग्रामीणों का आरोप सिंचाई विभाग की टीम ने ड्रेन खुदाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों से सांठगांठ कर मौके से हुए फरार
छछरौली(कोशिक खान)
रायपुर गांव में ड्रेन खुदाई के कार्य में हो रहे विवाद को लेकर वीरवार को जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग की टीम ड्रेन खुदाई का विरोध कर रहे ग्रामीणों के विरोध करने पर मौके से कार्य छोड़ दौड़ते हुए नजर आए। खुदाई का कार्य करवाने वाले ग्रामीणों ने नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सिंचाई विभाग की टीम पर विरोध कर रहे ग्रामीणों से सांठगांठ कर मौके से हटने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद पुलिस टीम पर भी सांठगांठ करने का आरोप लगाया है।
ड्रेन खुदवाने की मांग कर रहे ग्रामीण संत कुमार, रघुवीर सिंह, फकीरचंद, बलवीर सिंह व विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खेतों के बीच बरसाती पानी की निकासी के लिए बहुत पुराने समय से ड्रेन बनी हुई थी। जिसको कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने लालच के चलते बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से रायपुर समेत आसपास के करीब आधा दर्जन गांव बरसात के सीजन में बाढ़ के पानी से परेशान रहते थे। यह समस्या लेकर ग्रामीण शिक्षा मंत्री के दरबार में पहुंचे तो ग्रामीणों की मांग को देखते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए थे कि ड्रेन खुदाई का कार्य कराया जाए ताकि रायपुर व आसपास के करीब आधा दर्जन ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सके। बरसात के सीजन में बरसाती पानी की निकासी आसानी से हो सके। ड्रेन खुदाई के कार्य में कुछ शरारती तत्व खुदाई कार्य को अपने निजी स्वार्थ के चलते रूकवाना चाहते थे। जिसको लेकर वह कोर्ट तक भी गये थे पर वहां भी उनके हाथ निराशा ही लगी। वह शरारती तत्व पिछले कई दिनों से खुदाई कार्य को प्रभावित कर रहे थे। जिसको लेकर सिंचाई विभाग द्वारा एसडीओ धर्मपाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वीरवार को ड्रेन खुदाई का कार्य होना था। ग्रामीणों का कहना है कि ज्यादातर ग्रामीण ड्रेन खुदाई के कार्य से खुश है। क्योंकि ड्रेन खुदाई होने से बरसात के सीजन में उनकी फसलें खराब होने से बच जाएगी और बरसात के पानी की निकासी के लिए जगह बन जाएगी। ग्रामीणों ने विभाग द्वारा नियुक्त किए गए एसडीओ ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स पर आरोप लगाया कि इन्होंने खुदाई रुकवाने वाले पक्ष के साथ सांठगांठ कर खुदाई कार्य नहीं करवाया है और विभाग द्वारा नियुक्त किए गए ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ धर्मपाल खुदाई का कार्य करवाने की बजाय मौके से फरार हो गया है। ड्रेन खुदाई का विरोध कर रहे हैं पक्ष के लोग बार-बार खुदाई कर रही है कि टीम को धमकाते रहे। उसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे संदेह होता है कि मौके पर मौजूद ड्युटी मजिस्ट्रेट एसडीओ धर्मपाल एसडीओ सूशील व पुलिस ने यह सारा मामला सांठगांठ कर सुनियोजित तरीके से किया है।
इस बारे में ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ धर्मपाल का कहना है कि जिला उपायुक्त कार्यालय से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी कि ड्रेन खुदाई के कार्य में शांति बनाए रखने का कार्य किया जाए। खुदाई का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से किया गया है। उनके सामने किसी प्रकार का कोई भी विवाद नहीं हुआ है।