Wednesday, January 22

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 22 जून :

आज पाई अकैडमी पंचकुला  द्वारा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकुला में बाल भवन द्वारा चलाये जा रहे समर कैम्प स्टेम एजुकेशन की वर्क्शाप का आयोजन क़िया गया। जिसमें छात्राओं को साइयन्स टेक्नॉलोजी  इंजिनियरिग एंड मैथमेटिक्स की गतिविधि के अंतर्गत आइस क्रीम स्टिक्स से पुल बनाने की गतिविधि करवाई गई। इस गतिविधि का के द्वारा बच्चों को सिखाया गया कि कैसे इस गतिविधि में साइयन्स टेक्नॉलोजी  इंजिनियरिग  एंड मैथमेटिक्स का प्रयोग हुआ है ।साथ ही आरडुईनो कंट्रोलर के साथ स्मॉर्ट कार बनाना सिखाया गया।छात्राओं ने पहली बार किसी  में इस तरह की गतिविधि की । अकड़ेमी की संस्थापक एवम् वोमेंस  इंडीयन चैम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री  की स्टेम सेल की प्रेसिडेंट  प्रियंका पुनिया ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से छात्राओं में प्रौद्योगिकी एवं साइयन्स के लिए रुचि पैदा होती है ।इस  तरह की स्टेम गतिविधियों से छात्राओं को छात्राओं को भविष्य में परम्परागत विषयों की बजाए नए विषयों को चुनने में सहायता मिलेगी। सभी छात्राओं को ये गतिविधि बहुत पसंद आयी । ज़िला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह दलाल ने पाई अकैडमी के इस प्रयास की सराहना की ।